या और अथवा में क्या अंतर है?
दोनों में से एक का चुनाव के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला यह सब्द "या" और "अथवा" के बारे में जानेंगे की इस दोनों में क्या अंतर है.
दोनों ही शब्द विकल्प या विचारों को प्रकट करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सब्द में थोड़ा अंतर को समझते है:
या और अथवा में क्या अंतर है, ya aur athwa me kya antar hai |
"या" (Or):
"या" सब्द से एक विकल्प का सूचना देता है, दो वस्तुओं, विचारों, चरणों में से कोई एक का चयन करने की स्वतंत्रता को दर्शाती है।
सबसे ध्यान देने योग्य बाते यह है की इसका सामान्य बोलचाल में उपयोग कर सकते है.
इसका उपयोग संक्षिप्त रुप में किया जाता है।
उदाहरण के साथ समझेंगे: "तुम आम या सेव खा सकते हो।"
काला या नीला, आदि.........
"अथवा" (Or):
"अथवा" भी "या" की तरह हीं विकल्प का सूचना देता है, लेकिन यह सामान्य बोलचाल में उपयोग नहीं होता है। अधिक फॉर्मल और तकनीकी भाषा में "अथवा" सब्द का उपयोग होता है.
इसका प्रयोग व्यापक रूप में किया जाता है।
उदाहरण के साथ समझेंगे: "तुम नौकरी कर सकते हो अथवा आगे की पढाई जारी रख सकते हो।
इसके बारे में अब आप समझ चुके होंगे की या और अथवा में क्या अंतर है?
जानकारी अच्छी होने पर शेयर करना न भूले.
--------
या और अथवा में क्या अंतर है, ya aur athwa me kya antar hai, athwa aur ya me difference