Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है? - D Tech Info -->

Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है?

 Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है?

Adsense जो की एक Google की ऑनलाइन विज्ञापन सेवा है.

अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Adsense का उपयोग किया जाता है।

कोई भी कंपनी अपनी ब्रांड की किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन के माध्यम से प्रचार कराने के लिए गूगल से प्रचार करवाता है. इसके लिए उसे पैसे चुकाना होता है.

उसके बाद adsense उस विज्ञापन को वेबसाइट / ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाता है.

किसी भी ब्लॉग/ वेबसाइट या youtube चैनल पर advertise दिखने के लिए adsense पैसे देते है.

उसमे से कुछ पैसे adsense भी रखते है और कुछ youtube चैनल वाले को या वेबसाइट owner को देता है.

यह percentage लगभग वेबसाइट वालो के लिए 68%  और youtube चैनल वालो को 51% मिलता है. बाकि adsense रखता है.

Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है, online paise kamane ke liye adsense kya hai, adsense kya hota hai
Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है, online paise kamane ke liye adsense kya hai, adsense kya hota hai


पैसे कमाने के लिए Adsense से कैसे जुड़े.

इसके लिए आपके पास एक youtube चैनल या एक वेबसाइट/ ब्लॉग होना जरुरी है.

उसमे कुछ सही और बिना किसी के कॉपी किया हुआ कंटेंट डालने होंगे.

उसके बाद adsense अकाउंट बनाना होगा.

अकाउंट बनाते समय उस वेबसाइट या youtube चैनल का url डालना होगा.

फिर approval के लिए भेज देना होगा. यानि ok कर देना होगा.

वेबसाइट या youtube चैनल चेक करने और approval देने में गूगल द्वारा एक या कई सप्ताह लग जाता है.

approval होने पर आप उस अकाउंट को ओपन करके या ईमेल के माध्यम से देख सकेंगे.

ईमेल पर इसका message आ जाता है.


ब्लॉग/ वेबसाइट या youtube चैनल पर ads कैसे लगाये.

approval होने पर आप ad create करके उस कोड को वेबसाइट पर लगा सकते है.

ad कई प्रकार के होता है. आप जिसे चाहे उसे और वेबसाइट पर जहाँ चाहे वहां लगा सकते है.

उसी प्रकार आप youtube चैनल में जाकर ad का सेटिंग कर सकते है.

100 डॉलर या उससे ज्यादा होने पर adsense आपके अकाउंट पर वो पैसा भेज देता है.

पैसा हर महीने के लगभग 21 तारीख को या उससे बाद आता है.


तो यह था जानकरी adsense के बारे में जिसमे आपने जाना की Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है? पैसे कमाने के लिए Adsense से कैसे जुड़े, ब्लॉग/ वेबसाइट या youtube चैनल पर ads कैसे लगाये.

जानकरी अच्छी लगने पर इसे इसे शेयर करना न भूले.

--------

 Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है?

Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है, online paise kamane ke liye adsense kya hai, adsense kya hota hai, adsense se paise kaise kamaye, what is adsense, adsense mins

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट