Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है? - D Tech Info -->

Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है?

 Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है?

Admob भी Adsense की तरह हीं Google की ऑनलाइन विज्ञापन सेवा है.

अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Admob का उपयोग किया जाता है।

जब कोई भी कंपनी अपनी ब्रांड की किसी भी प्रोडक्ट को एप्लीकेशन के माध्यम से उसे गूगल द्वारा कराना होता है गूगल को इसके लिए उसे पैसे चुकाना होता है.

Admob उस विज्ञापन को आपके एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखाता है.

किसी भी एप्लीकेशन पर advertise दिखने के लिए adsense की तरह हीं Admob पैसे देते है. जो की गूगल का है.

इसके लिए उसमे से कुछ पैसे Admob भी रखते है और कुछ app वालो को देता है.

Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है? पैसे कमाने के लिए Admob से कैसे जुड़े, online paise kamane ke liye admob kya hai
Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है? पैसे कमाने के लिए Admob से कैसे जुड़े, online paise kamane ke liye admob kya hai


पैसे कमाने के लिए Admob से कैसे जुड़े.

इसके लिए आपके पास एक app होना जरुरी है.

उसके बाद Admob अकाउंट बनाना होगा.

अकाउंट बनाते समय उस app का लिंक और उसका नाम डालना होगा.

अब approval के लिए चला जायेगा.

Approval देने में गूगल द्वारा कुछ दिन लग जाता है.

Approval मिलने के बाद ईमेल पर इसका mail आ जाता है.

अब आप अपने एप्लीकेशन पर ad लगाकर पैसे कमा सकते है.


यह था जानकरी Admob के बारे में जिसमे आपने जाना की Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है? पैसे कमाने के लिए Admob से कैसे जुड़े, और कैसे पैसा कमाए.

आपको यह जानकरी अच्छी लगने पर शेयर करना न भूले.

--------

 Online पैसे कमाने के लिए Adsense क्या है?

Online पैसे कमाने के लिए Admob क्या है? पैसे कमाने के लिए Admob से कैसे जुड़े, online paise kamane ke liye admob kya hai, paise kamane ke liye admob se kaise jude, admob kya hai, admob se paisa kaise kamaye, admob means, what is admob in hindi

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट