ZIP File को कैसे देखे, कैसे Extract करे? - D Tech Info -->

ZIP File को कैसे देखे, कैसे Extract करे?

 ZIP File को कैसे देखे, कैसे Extract करे?

जैसा की आप जानते होंगे की ज़िप फाइल एक या एक से अधिक फाइल या फोल्डर का मर्ज रूप होता होता है.

जो उस फाइल या फोल्डर से एक अलग प्रकार का देखने में लगता है. इसमे पासवर्ड भी लगा हो सकता है.

लेकिन इसे देखने के बारे में कई लोगो को नहीं मालूम होता है की इसमें का फाइल या फोल्डर में क्या है और कैसे देखा जाता है.

इसी के बारे में आप निचे में जानेंगे.

ZIP File को कैसे देखे ZIP File को कैसे Extract करे, zip file ko kaise dekhe, zip file ko kaise extract kare
ZIP File को कैसे देखे ZIP File को कैसे Extract करे, zip file ko kaise dekhe, zip file ko kaise extract kare


ZIP File को कैसे देखे?

किसी भी ज़िप फाइल को देखने के लिए उसे सबसे पहले extract करने होते है.

extract करने के बाद एक नई फोल्डर या फाइल बन जाता है. जो वो रियल डाटा होता है.

ZIP File को एक्सट्रैक करने के लिए कई स्टेप्स को फॉलो करने होते है.


ZIP File को कैसे Extract करे?

Mobile phone में

इसे मोबाइल में extract करने के लिए उसपर long प्रेस करे.

अब extract file आप्शन पर क्लिक करे

कई फ़ोन में सिर्फ एक बार क्लिक करने पर हीं extract हो जाता है.

अगर उस फाइल में पासवर्ड लगा है तो extract होने से पहले पासवर्ड मांगेगा


Computer में 

कंप्यूटर में ज़िप फाइल को extract करने के लिए उस फाइल पर राईट क्लिक करने होंगे.

अब extract file या extract here पर क्लिक करने होंगे.

उसके बाद अगर वो फाइल पासवर्ड से लॉक है तो उस कोड को डालना होगा.

अब ok कर देना है.

अब एक अलग से आपका ज़िप फाइल का document आ जायेगा. जो एक फोल्डर में या बिना फोल्डर का होगा.


तो इस प्रकार से आप ज़िप फाइल को extract कर सकते है और उस ज़िप फाइल को देख सकते है.

जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले.

--------

 ZIP File क्या है और कैसे बनाये?

ZIP File को कैसे देखे? ZIP File को कैसे Extract करे, zip file ko kaise dekhe, zip file ko kaise extract kare, zip file extract, how to see zip file, view zip file, zip file open kaise kare, how to open zip file

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट