किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान कैसे करें? - D Tech Info -->

किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान कैसे करें?

 किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान कैसे करें?

फर्जी शॉपिंग वेबसाइट की पहचान करने के लिए कई चीजो पर ध्यान देना होता है.

लुभावने ऑफर के चक्कर में गलत वेबसाइट से शौपिंग करने की कोशिश न करे.

इसमें निचे दिए गए निम्नलिखित सुझाव से आपको फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान करने में काफी हेल्प मिलेगा.

किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान कैसे करें, farji website ki pahechan kaise kare
किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान कैसे करें, farji website ki pahechan kaise kare


वेबसाइट का URL चेक करें: सबसे पहले उस वेबसाइट के URL की जाँच करना जरुरी होता है। यानि की आप जिस वेबसाइट को जानते है उसी नाम का वेबसाइट (जैस की amazon.in या flipkart.com या meesho.com इत्यादि)और उसका पूरा  URL है या नहीं. अगर ऐसा है तो सही है, अगर  नहीं होने पर वेबसाइट फर्जी हो सकती है।

सुरक्षित लॉक संकेत (SSL): सभी सही वेबसाइट के URL के प्रारंभ में "https://" होना चाहिए. उसके बाद वेबसाइट का नाम होता है. जैसे की https://amazon.in 

वेबसाइट की जाँच करें: वेबसाइट की डिज़ाइन, लोगो पर भी ध्यान देना चाहिए. ईकॉमर्स वेबसाइट्स का डिज़ाइन , लोगो  प्रोफेशनल होता है।

संपर्क जानकारी की जाँच: वेबसाइट पर संपर्क डिटेल्स की जाँच करें। क्योकि सभी विश्वसनीय ईकॉमर्स साइट्स पर संपर्क जानकारी जैसे की ईमेल id और फ़ोन नंबर, या ऑफिस डिटेल्स जरुर होती है,

ऑफर्स और डील्स की जाँच: वेबसाइट पर दिखाई देने वाले काफी लुभावने ऑफर्स और डील्स की जाँच करें। क्योकि फर्जी वेबसाइट पर ऐसा ज्यादा होता है.

भुगतान विधि: वकोई भी सामान खरीदने के एवज में भुगतान करने की विधियों की जाँच करें।क्योकि फर्जी साईट पर असुरक्षित विधियों का उपयोग किया जाता है

उपभोक्ता सुरक्षा: किसी भी वेबसाइट को जाँच करें और वेबसाइट अज्ञात या सुरक्षित नहीं लगने पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

कस्टमर सर्विस: वेबसाइट पर कस्टमर सर्विस के संपर्क जानकारी से उनसे उनकी सेवाओं के बारे में सवाल पूछने का हक होता है।


किसी भी वेबसाइट पर संदेह होने पर वहाँ से शॉपिंग करने से बचें

इसके लिए जिस शौपिंग वेबसाइट की आपको जानकरी है वहां से हीं शौपिंग करना हमेशा अच्छा होता है।


 इसमें उपर दिए गए जानकरी का पहला टिप्स बहुत महत्वपूर्ण है. किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान करने से जुड़े यह जानकरी से आपको अब कुछ हेल्प जरुर मिला होगा.

जानकारी अच्छी लगने पर इसे शेयर करना न भूले.

-------

किसी भी फर्जी Shopping वेबसाइट की पहचान कैसे करें, farji website ki pahechan kaise kare, farji shopping website ko pahechanne ka tarika

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट