AdWords क्या होता है? - D Tech Info -->

AdWords क्या होता है?

 AdWords क्या होता है?

AdWordsजो की गूगल की सर्विस है जिसे Google Ads के रूप में जाना जाता है, 

यह एक ऐसे ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ विज्ञापनकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन अपना किसी भी ब्रांड/ प्रोडक्ट को विज्ञापन कराने के लिए किया जाता है। 

इसमें अकाउंट बनाकर आप डेली लिमिट के अनुसार जितना चाहे उतना advertise करा सकते है.

इसके माध्यम से आपका ad ऑनलाइन सोशल मीडिया पर चलाया जाता है. जैसे की youtube, वेबसाइट आदि.

AdWords में दिए गए सेटिंग के माध्यम से, विज्ञापनकर्ता अपने विज्ञापन की स्थान यानि किस कंट्री या स्टेट में ad चलाना चाहते है, 

इसके अलावा इसमें लक्ष्य जनसंख्या, खोज कीवर्ड, और बजट को स्वयं निर्धारित कर सकते हैं। 

Google Ads की विशेष रिपोर्टिंग टूल्स से आप अपने विज्ञापन की प्रदर्शन, डेली कितना खर्च हुआ, कितने क्लिक हुए आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


यह गूगल की Pay-Per-Click विज्ञापन सेवा है, 

यानि की एक अमाउंट आपके द्वारा सेट किया जाता है जिस समय आप ad create करते है.

जैसे की 50 पैसा प्रति क्लिक या उससे भी ज्यादा, 

अब आपका जितना ad पर जितना viewer द्वारा जितना क्लिक होता है. उतना पैसे आपका खर्च होते रहेंगे.

ad चलाने के लिए AdWords अकाउंट में पहले हीं पैसे को add करना होता है.

advertise में खर्च होने के बाद बचा पैसा उसी में AdWords में बनाया गया आपके अकाउंट पर रहता है.


अब आप समझ चुके होंगे की AdWords क्या होता है?

जानकरी अच्छी लगने पर इसे शेयर करना न भूले.

-------

AdWords क्या होता है, adword kya hai, google ads kya hai, what is adwords, what is google ads

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट