आभार और धन्यवाद में क्या अन्तर है ? Thanks vs Gratitude difference
इसमें जानेंगे "आभार" और "धन्यवाद" दो अलग-अलग सब्दो के बारे में की इसमें क्या अंतर है. दोनों सब्द का क्या भाव है.
आभार और धन्यवाद में क्या अन्तर है, aabhar aur dhanyavad me kya antar hai, thanks vs gratitude |
आभार (Gratitude):
आभार व्यक्ति के मन और दिल की एक गहरी भावना होती है जिसमें वह किसी के योगदान या मदद के लिए आभारी होता है।
किसी कार्य के लिए जब हम किसी ऑफिस/ पदाधिकारी को letter लिखते है तो निचे में लिखते है की मै सदा आपका आभारी रहूँगा.
इसी प्रकार, अपना रूम रेंट पर हमें देने के लिए बहुत- बहुत आभार
आभार अकसर व्यक्ति के आंतरिक अहसास को दर्शाता है. समझने और संवाद करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
आभार अशब्दीय रूप में / अकेले या विचारशीलता के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।
धन्यवाद (Thanks):
धन्यवाद एक व्यक्तिगत और सामाजिक क्रिया है जिसका इस्तेमाल किसी के योगदान / मदद के लिए आभार व्यक्त करना होता है।
जब कोई आपके लिए अच्छा करता है या हेल्प करता है तो ऐसे में हम धन्यवाद करते है.
धन्यवाद को हम व्यक्ति की ओर से एक आभारी प्रतिक्रिया होना कह सकते है .
इसका इस्तेमाल क्षणिक होने वाले कार्य में ज्यादा होता है.
संक्षेप में, "आभार" व्यक्ति के मन और दिल के अंदर होने वाली एक आंतरिक भावना होती है, जबकि "धन्यवाद" एक सामाजिक क्रिया है जिसमें आभार /कृतज्ञता का व्यक्तिगत /सामाजिक रूप से अभिव्यक्ति किया जाता है।
आभार और धन्यवाद में अंतर से जुड़े जानकरी से सायद आपको समझ आ गया होगा की आभार और धन्यवाद में क्या अन्तर है ?
जानकरी अच्छी लगने पर शेयर करना न भूले.
-------
आभार और धन्यवाद में क्या अन्तर है, aabhar aur dhanyavad me kya antar hai, thanks vs gratitude, difference between gratitude and thanks