माननीय और आदरणीय में क्या अंतर है.
बड़े हीं रोचक सब्द है यह दोनों. "माननीय" और "आदरणीय" दो हिंदी शब्द के अंतर के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं,
जब हम किसीके प्रति आदर और सम्मान दिखाना चाहते हैं, तो ऐसे में विशेष रूप से यह सब्द का इस्तेमाल करते हैं
माननीय और आदरणीय में क्या अंतर है. |
माननीय :-
"माननीय" एक ऐसे सब्द है जिका उपयोग श्रेष्ठ और सम्मानणीय व्यक्ति या पद के लिए इस्तेमाल होता है,
यह सब्द का प्रयोग आमतौर पर रिश्ते या पारिवारिक स्तर से अलग होकर उपयुक्त होता है. सरकारी और सार्वजनिक संरचनाओं में प्रयुक्त होता है,
example जैसे कि "माननीय प्रधानमंत्री" , "माननीय ABCD जी, या "माननीय जज" आदि।
आदरणीय :-
"आदरणीय" सब्द की बात की जाये तो यह भी सम्मान और आदर के साथ इस्तेमाल होता है,
लेकिन यह माननीय सब्द के प्रयोग से अलग होता है.
सिका प्रयोग अधिक व्यक्तिगत और परिवारिक स्तर पर होता है।
यह शब्द आपके परिवार में बड़े और परिवार के मुखिया आदि के साथ प्रयोग किया जाता है.
example जैसे कि "आदरणीय पिता" , आदरणीय (बड़े व्यक्ति का नाम), या "आदरणीय दादी" इत्यादी के साथ इस्तेमाल होता है।
इससे संक्षेप में यंही जानकारी मिलता है की "माननीय" एक औचित्यपूर्ण और सार्वजनिक स्तर पर सम्मान के लिए उपयोग होता है,
जबकि "आदरणीय" सब्द अधिक व्यक्तिगत और परिवारिक स्तर पर इस्तेमाल होता है।
हमें उम्मीद है की आपको जानकारी मिल गया होगा और आम समझ गए होंगे की माननीय और आदरणीय में क्या अंतर है, जानकरी अच्छी लगने पर शेयर जरुर करे.
----------
माननीय और आदरणीय में क्या अंतर है, manniye aur aadarniye me kya antar hai, difference between maananeey aur aadarneey, What is the difference between honorable and respectable