सरकार इंटरनेट कैसे बंद करवा देती है. How does the government shut down the internet? Sarkar internet kaise band karva deti hai
Internet से जुड़े आप इसमें जानेंगे की इन्टरनेट क्यों बंद किया जाता है. इन्टरनेट कैसे बंद किया जाता है.
आप जानेंगे की क्या बिना इंटरनेट के भी चैट की जा सकती है? क्या सरकार द्वारा इंटरनेट बंद करने पर भी इंटरनेट चलाया जा सकता है?
सरकार इंटरनेट कैसे बंद करवा देती है. How does the government shut down the internet? |
इन्टरनेट क्यों बंद किया जाता है. Why is the internet shut down?
जैसा की आप जानते है की सामान्य परिस्थितियों में हमेशा इंटरनेट सामान्य तरीके से चलता हीं रहता है.
लेकिन किसी भी घटना पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका अगर सरकार को होती है तो ऐसे में इन्टरनेट बंद करने का आदेश दिया जाता है.
ताकि सांप्रदायिक या राजनीतिक तनाव की घटना में मैसेजिंग ऐप्स या सोशल मीडिया द्वारा फेक न्यूज नहीं फैलाया जाये.
जिससे हिंसा करने के लिए लोगों को इकट्ठा नाही किया जा सके या किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियां न हो सके.
इन्टरनेट कैसे बंद किया जाता है. how does turning off the internet
इन्टरनेट बंद होने की प्रक्रिया को डिटेल्स में जानेंगे.
जैसा की आप जानते होंगे की वाईफाई का एक राउटर होता है. जिसे ऑन होने के बाद वाईफाई काम करता है, और फिर इन्टरनेट चलता है.
ठीक उसी प्रकार फोन में चलने वाले इंटरनेट जिसे हम सिम के माध्यम से चलते है वो राऊटर की तरह हीं टावर से कनेक्ट होकर चलते है.
जिस प्रकार राऊटर बंद होते हीं wifi के माध्यम से इन्टरनेट चलना बंद हो जाता है.
या ऐसा भी होता है की wifi सर्विस प्रोवाइडर द्वारा इन्टरनेट सर्विस बंद किया जाने पर सिग्नल होते हुए भी इन्टरनेट नही चलता है.
उसी प्रकार
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आईएसपी होते हैं. जो सरकारी और प्राइवेट दोनों हो सकती हैं.
प्राइवेट कंपनियां का लाइसेंस सरकार देती है लेकिन सरकारी कंपनियां का पूरा नियंत्रण सरकार के हाथ में हैं.
जिस क्षेत्र में इन्टरनेट बंद करना होता है उसके लिए सरकार के आदेश के बाद सभी प्रक्रिया पूरी होने पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इसपर एक्शन लेती है.
जब आईएसपी कंपनियां इंटरनेट कनेक्टिविटी सर्विसेज को बंद कर देती हैं. तो फोन में सिग्नल आने के बावजूद इंटरनेट नहीं चलता है.
तो यह रहा जानकरी इन्टरनेट से जुड़े जिसमे आपने जाना की इन्टरनेट क्यों बंद किया जाता है. इन्टरनेट कैसे बंद किया जाता है. यानि किसी भी गलत परस्थितियों में सरकार इन्टरनेट कैसे बंद कराती है.
अगर यह जानकरी आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करना न भूले.