Deep Web, Dark Web, Surface Web क्या है?
इसमें आपको जानकारी मिलने वाली है की Deep Web, Dark Web, Surface Web क्या है?
Dark Web, Deep Web, Surface Web ये तीनो इन्टरनेट कहीं भाग है.
लेकिन ये तीनो के अलग-अलग Feature और कार्य हैं तो इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Deep web kya hai, dark web kya hai, Surface Web kya hai, what is deep web, what is dark web, what is Surface Web, dtechin |
Dark Web क्या है | Dark Web Kya Hai In Hindi
Internet के क्षेत्र में Dark Web एक सबसे खतरनाक हिस्सा है जहाँ बिना नियम, कानून के कोई भी अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकता है.
इसके अंतर्गत Hacking, हथियारों, Drugs आदि की खरीद बिक्री, Gambling जैसी गैरकानूनी चीजे होती है.
General Public के लिए Dark Web की कोई भी जानकारी नहीं रखी जाती है और Dark Web को कोई भी व्यक्ति Normal Browser से Access नहीं कर सकता है.
Dark Web को इस्तेमाल करने के लिए एक स्पेशल Browser का इस्तेमाल करना होता है. इसे कोई भी सामान्य Browser से Access नही किया जा सकता है.
Deep Web क्या है | Deep Web Kya Hai In Hindi
बहुत से ऐसे Search Engine है (जैसे Google, Yahoo, Bing, Etc.) जिसे कानून के दायरे में रहकर ही अपना काम करने होते हैं.
इन्हें जिस देश में अपना बिज़नस करना होगा, वहाँ की Government के Rule और Regulation के अनुसार चलना होता है.
जैसे की Illegal Website या Illegal Pages को दिखने की इजाजत नहीं होती है और गलत कंटेंट नहीं दिखा सकते है.
इसीलिए हमारे द्वारा Excess किया जाने वाला इस तरह की Website या Pages को Deep Web में रखा गया है.
Surface Web क्या है | Surface Web Kya Hai In Hindi
Surface Web, Internet का एक ऐसा हिस्सा है जिसको कोई भी व्यक्ति आसानी से Access कर सकता है.
उदहारण के तौर पर कोई भी ब्लॉग, Website या अन्य सोशल Media Sites (Facebook,Youtube,Google, Twitter,Yahoo, Microsoft, Flipkart) है.
ये सभी Websites Surface Web के अंतर्गत आती हैं.
तो यह था जानकारी Deep Web, Dark Web, Surface Web के बारे में.
इसमें आपने जानकारी लिया की Deep Web, Dark Web, Surface Web क्या है?
अगर आपको यह जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे शेयर जरुर करे.
Deep web kya hai, Dark web kya hai, What is deep web, What is the dark web, Dark web browser, Is the dark web illegal, Dark web websites, Surface web kya hai, What is the surface web.