Cloud computing किसे कहते हैं? | What is Cloud Computing in Hindi? - D Tech Info -->

Cloud computing किसे कहते हैं? | What is Cloud Computing in Hindi?

Cloud computing किसे कहते हैं? | What is Cloud Computing in Hindi?

आगे आने वाले दिनों में कोई न कोई नई technology आतेराहता है ऐसे में हमें इन technology के बारे में जानना आवश्यक होता है.

इसी में से एक है Cloud Computing. जिसमे बारे में आप जानेंगे की Cloud Computing क्या है? Cloud computing किसे कहते हैं?


Cloud Computing जिसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और यह सबसे लोकप्रिय तकनीकों में से एक है.

इसमें आप जानेगें Cloud Computing क्या है, Cloud Computing से जुड़े कई जानकारियां, इसकी विशेषताएं और उदाहरण.

 

Cloud computing kya hai, cloud computing tutorial, what is cloud computing meaning with example, what is cloud computing in hindi, dtechin
Cloud computing kya hai, cloud computing tutorial, what is cloud computing meaning with example, what is cloud computing in hindi, dtechin

Cloud Computing क्या होता है | Meaning of Cloud Computing in Hindi

Cloud Computing एक ऐसे टेक्नोलॉजी है जिसमे इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न तरह की services प्रदान की जाती हैं.


Internet के द्वारा data storage, servers, database, software और networking जैसे Computing resources के सहयोग से Computing services की delivery को Cloud Computing कहा जाता है.

Cloud Computing जिसमे डाटा स्टोरेज की फैसिलिटी प्रदान की जाती है.

अपने pc के local storage अर्थात हार्ड ड्राइव में डेटा रखना और उस कंप्यूटर से एक्सेस करना Cloud Computing नहीं होता है.


अपने data को computer hard drive में store करने के बजाये internet पर स्टोर करना Cloud Computing के अंतर्गत आता है.

इंटरनेट पर स्टोर किये गए उस डेटा या प्रोग्राम को कही से भी इस्तेमाल किया जाता है.

यानि Cloud computing में हम data और resources को कही से भी इस्तेमाल कर सकते है.

 

Cloud Computing के उदाहरण | Examples Of Cloud Computing in Hindi

वैसे तो Cloud Computing के अनेको उदाहरण दुनिया में मौजूद हैं। लेकिन इसमें कुछ प्रसिद्ध उदाहरण को जानेंगे.

youtube Google drive, Dropbox, Gmail और Facebook etc. क्लाउड कम्प्यूटिंग के उधारण है.

इन सर्विस का इस्तेमल करने पर हमें  unlimited storage जैस services मिलते है.

इन सभी platform पर हम अपना डेटा स्टोर करके रख सकते है. और उस डाटा को इंटरनेट के माध्यम से access और  manage भी कर सकते है.

Website या application को cloud server में host करने के लिए hosting सर्वर खरीदना Cloud Computing का एक उदाहरण है.

डाटा सेंड और received करने के लिए use किया जाने वाला Messenger application भी क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक उदाहरण है.

 

Cloud Computing का उपयोग | uses of Cloud Computing

Cloud computing का Uses हम निम्न कामो में करते है. जैसे-

File storage

Website Hosting

Backup और Recovery

Big data analytics

Cloud database

Software और network test

Software और network Development

 

Cloud Computing का इतिहास | History Of Cloud Computing in Hindi

Cloud Computing की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी. उस समय इंटरनेट के क्षेत्र में अच्छे से डेवलपमेंट नहीं हुई थी.

Cloud Computing की सही सुरुआत और उपयोग 1990 में हुई.

इसमें सबसे पहले Salesforce नाम की कंपनी ने अपनी वेबसाइट से लोगों को सेवाएं प्रदान करना शुरू किया.


इसी प्रकार इसका develop हुआ और 21वी शताब्दी में आमज़ॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने Cloud Computing की फील्ड में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया.

 

Cloud Computing कैसे काम करता है | How Cloud Computing works

Cloud Computing, Dual layers technology पर काम करता है। जिसमे से एक back end और दूसरा front end होता है.

सर्वर्स को मैनेज करने के लिए ack end और क्लाइंट को  इस्तेमाल किया जाने वाला ront end layer होता है.

विशाल स्टोरेज के साथ Cloud Computing में कई सारे कंप्यूटर से जुड़े सर्वर्स होते है. जिसमे एक विशेष सॉफ्टवेयर install रहता है

 

Cloud Computing के प्रकार | Types Of Cloud Computing in Hindi

Cloud Computing के निम्न प्रकार है. जो निचे दिया गया है.

Cloud Deployment के आधार पर Cloud Computing के प्रकार

Public Cloud Computing

Private Cloud Computing

Community Cloud Computing

Hybrid Cloud Computing

 

Cloud Services के आधार पर Cloud Computing के प्रकार

Infrastructure as a service

Platform as a service

Software as a service

 -----------


तो यह था cloud कंप्यूटिंग से जुड़े जानकारी. जिसमे आपने जाना की Cloud Computing क्या होता है? Cloud Computing के उदाहरण, Cloud Computing का उपयोग, Cloud Computing का इतिहास, Cloud Computing कैसे काम करता है, Cloud Computing के प्रकार, आदि.

 क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है, कंप्यूटिंग क्या है, क्लाउड का मतलब क्या है, क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट