UPI क्या है और कैसे काम करता है? What is UPI in Hindi
क्या आपको पता है UPI क्या है और कैसे काम करता है? अगर नहीं जानते है तो इसम UPI के बारे पूरी जानकारी दिया गया है. जिसको आप आसानी से समझ पायंगे.
आज के समय में लगभग हर कोई UPI का फायदा लेता है क्योकि इसके अनेको use
और
फायेदे है. अपने phone में इसे इस्तेमाल करना बिलकुल आसान है.
अब आगे इसके बारे में details में
जानेंगे.
UPI क्या हैं, upi full form, upi id, upi app, upi id kya hota hai, how to work upi, how to use upi, know about upi, What is upi in hindi, dtechin
UPI का Full Form क्या है? Full Form of UPI
UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface
है.
UPI क्या है? UPI Meaning in hindi
UPI, money transfer या payment करने का एक ऐसा
तरीके है जिसके मदद से आप कहीं पे भी 24 घंटे अपने bank account से
पैसे आप भेज सकते है.
शॉप या मॉल में किसी भी चीज की खरीदारी पर payment
करना
है तो भी आप आसानी से UPI के मदद से पैसे दे पाएंगे.
UPI एक cashless पेमेंट है. UPI
एक digitally
पेमेंट
system है. यानि ऑनलाइन पेमेंट होता है.
नगद पैसे की लेन देन को छोड़ कर online
payment करनी चाहिये.
UPI को शुरू करने की पहल NPCI के
द्वारा की गई है.
NPCI का पूरा नाम National Payments
Corporation of India है.
NPCI ऐसे संस्था है जो India में सभी banks
के ATMs
को
और उनके बिच हो रहे interbank transactions को manage
करती
है.
जिस प्रकार आप के पास किसी एक बैंक के account
का
एटीएम है और आप किसी दुसरे एटीएम से पैसे की निकासी करते है तो इन banks के
बिच हो रही सभी transactions का ध्यान NPCI रखता है.
उसी प्रकार UPI की मदद से भी आप
अपने bank account से किसी अन्य
bank account में पैसे भेज सकते हैं.
UPI का इस्तेमाल कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले अपने phone के Google
Play Store से Android phone में
इसके apps को install करना होगा.
banks के खुद के applications भी मौजूद है जो UPI
को support
करते
हैं.
उसके बाद sign in करना है.
अब अपने bank का details
के
साथ अपना account बना लेना है.
आपको एक Virtual ID मिल जाएगी.
UPI में account बनने के बाद आप
आसानी से किसी को भी पैसे भेज और उससे received भी कर सकते हैं.
UPI कैसे काम करता है?
UPI जो की Immediate Payment Service system
(IMPS) पर आधारित है.
UPI पेमेंट में उस व्यक्ति का account नंबर,
banking details,IFSC code, branch का नाम आदि details की
कोई जरुरत नहीं पड़ती है.
इसमें आपको सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना
होता है फिर उसका नाम show होगा, जिसे आसानी से
पैसे भेजे जा सकते हैं.
UPI app में add किये गए बैंक से
आपका पैसे का transaction होता है.
UPI में पैसे भेजने की limit भी होता है.
UPI से जुड़े जरुरी जानकारी.
Google Play Store में बहुत सारे UPI apps मेह्जुद
हैं. आप अपने अनुसार कोई भी App इस्तेमाल कर सकते है.
आप कोई भी UPI app से किसी भी बैंक
को add करके इस्तेमाल कर सकते है.
आप एक smartphone में एक से
ज्यादा UPI app का इस्तेमाल कर सकते है.
आप एक UPI app में एक से
ज्यादा bank account को link कर सकते हैं.
UPI को हम Android और iOS के mobile
में
इस्तमाल कर सकते हैं.
गलत UPI PIN enter करने से transaction
fail हो जायेगा.
UPI से आप
पैसों का transfer bank holidays में कर सकता है.
तो यह था जानकारी UPI से जुड़े जिसमे
आपने जाना की UPI का Full Form क्या है?
UPI क्या
है? UPI का इस्तेमाल
कैसे करें? UPI काम कैसे करता है? UPI से जुड़े जरुरी
जानकारी.
अगर आपको इस जानकरी से लाभ मिला हो तो कृपया
इसे शेयर जरुर करे.