Virtual Reality क्या है और कैसे काम करता है?
What is Virtual Reality and how does it Work in Hindi?
Virtual Reality, ये सब्द हीं कुछ खास है क्योकि Virtual Reality एक ऐसे रियलिटी है जिसके माध्यम से हम real reality को पुनर्वार फिर से जिन्दा कर सकते हैं.
इसमें आप जानेंगे की वर्चुअल रियालिटी क्या हैं?
Virtual Reality के प्रकार, वर्चुअल रियलिटी का इतिहास, वर्चुअल
रियलिटी का उपयोग, आदि.
अगर आप Virtual Reality के बारे में
जानना चाहते है तो निचे दिए गए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.
Virtual Reality kya hai, What is Virtual Reality? Virtual reality technology, virtual reality examples, types of virtual reality, dtechin
वर्चुअल रियालिटी क्या हैं? Virtual Reality meaning
Virtual reality एक ऐसे दुनिया की संरचना होता है जो की
imaginary होते हुए भी पूरी तरह से real
प्रतीत
होता है.
Virtual reality एक ऐसा mentally और physically
real रूप में महसूस किया जाने वाला अनुभव है जिसे computers और hardware
की
मदद से experience किया जाता है.
Virtual Reality में 3D और 360
डिग्री View Technology का इस्तेमाल होता है.
इसके लिए high-performance computers,
sensory equipment, headsets, आदि का इस्तमाल किया जाता है.
Virtual reality का इस्तमाल games,
entertainment, airline, pilots की training, surgeons को operation
करने
में, scientists को complex
problems को समझने, आदि में किया जाता है.
उदाहरण के लिए VR Box है. इस बॉक्स के
माध्यम से आप अपने मोबाइल में ही 3D movie का घर बैठे थिएटर का मजा ले सकते है.
इसके लिए एक VR Box खरीदने होंगे
और Plays Store से Google
Cardboard app को अपने phone में इनस्टॉल करने होंगे.
वर्चुअल रियलिटी के इतिहास History Of Virtual Reality In Hindi
पहली बार वर्चुअल रियलिटी शब्द का उपयोग 1980 दशक के मध्य
किया जाता था.
जिस समय VPL (Visual Program Lab) रिसर्च
के संस्थापक "जेरोन लैनियर" ने Goggles और Gloves
सहित
Gear विकसित करना शुरू किया था तब उन्होंने Virtual Reality कहा
था.
1999 में Wachowski ने फिल्म “द
मेट्रिक्स” में VR को सिनेमाघरों में दर्शाया था.
Virtual Reality के प्रकार – Types of Virtual Reality
Virtual Reality (VR) Technology के तीन मुख्य
प्रकार हैं.
Fully Immersive VR
Semi-Immersive VR
Non-Immersive VR
Web-Based VR
Fully Immersive Virtual Reality:- यह वास्तविक
अनुभव कराने की उच्च तकनीक जिसमे complete
VR experience के लिए हमें तीन चीज़ों computer model या simulation,powerful
computer, hardware की जरुरत होती है.
इसमें HMDs (Head-Mounted Display) तथा
मोशन डिटेक्टिंग डिवाइसों के जरिए सच्चाई का वास्तविक आभास कराने का प्रयास किया
जाता है.
Semi-Immersive Virtual Reality:- इस Virtual
Reality के लिए High-Performance Graphical Computer Systems,
headphones, surround sound, realistic joystick, controls तथा बड़ी
स्क्रीन प्रोजेक्टर या टेलिविजन का इस्तेमाल होता है.
Non-Immersive Virtual Reality:- यह सबसे कम आभास
वाला अनुभव कराने की तकनीक है. इसलिए इस 3डी पैटिंग देखने के समान अनुभव भी बोला
जाता है. इसमें इंसान को High Resolution Monitor के जरिए करवाया
जाता है.
Web-Based Virtual Reality:- एक Web-Based Virtual Reality भी है जिसका कई कामो में वास्तविक अनुभव कराने के
प्रयोग में होता है.
जैसे की ई-कॉमर्स साईट्स में प्रोडक्ट देखते
वक्त और सोशल मीडिया plateform में भी वेब-आधारित आभासी दुनिया का
उपयोग होता है.
वर्चुअल रियलिटी का उपयोग | Application of Virtual Reality in Hindi
Virtual Reality (VR) technology का इस्तमाल
हमारे जीवन में बहुत से जगहों में होता है.
जैसे:-
Education
entertainment
surgeons/ operation
Medicine
scientists
Scientific visualization
Industrial design/architecture
Games/entertainment
Virtual Reality के बारे में अब आप अच्छे से समझ चुके
होंगे.
इसमें आपने
वर्चुअल रियालिटी क्या हैं? Virtual Reality के प्रकार,
वर्चुअल
रियलिटी का इतिहास, वर्चुअल रियलिटी का उपयोग, आदि
के बारे में जानकारी प्राप्त किया.
हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा
होगा.
अगर Virtual Reality के बारे में
आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.