सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने? How to become a software engineer? - D Tech Info -->

सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने? How to become a software engineer?

सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने? How to become a software engineer?

लोगो की रुची टेक्नोलॉजी के कारन कंप्यूटर, गैजेट्स और इन्टरनेट की दुनिया के तरफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.


अनेको विद्यार्थी ऐसे है जिन्हें कंप्यूटर में काफी ज्यादा रूचि है, software engineer के फील्ड में जाना चाहते है. और वे  एक अच्छा सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहते है.

लेकिन बहुत से लोगो को ये नहीं पता की एक Software Engineer कैसे बने. इसके लिए क्या करना होगा.


इसमें आप जानेंगे की कैसे एक सॉफ्टवेर इंजिनियर बने, हमें कौन सी पढाई करना चाहिए? इसके लिए हमें क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? इत्यादी.

यह भी जानना बहोत जरुरी है की सॉफ्टवेर इंजिनियर होता क्या हैऔर इनका क्या काम होता है?

 

software engineer kaise bane, software engineering subjects, skills, course, how to become a software engineer, career, salary, dtechin
software engineer kaise bane, software engineering subjects, skills, course, how to become a software engineer, career, salary, dtechin

सॉफ्टवेर इंजिनियर होता क्या है? What is software engineer in Hindi?

सॉफ्टवेर इंजिनियर एक ऐसे व्यक्ति होता है जिसका काम किसी भी कंप्यूटर या फिर मोबाइल एप को बनाना या Develop करना होता है.  जिसे हम सॉफ्टवेर डेवलपर या सॉफ्टवेर इंजीनियर कहते है.

 

सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने? Software engineer course

एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए आपके पास कई चीजों का Skills होना जरुरी है.

इसके आलावा आपको किसी भी सॉफ्टवेर को Develop करने के लिए कई Computer Language का ज्ञान होना जरुरी है. क्योकि बिना कंप्यूटर लैंग्वेज के आप सॉफ्टवेर को नहीं बना सकते है.

 

कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करे.

इसके लिए सबसे पहले आपको Bachelor Degree करना होगा.

जैसे:- Computer Science Engineering

Bachelor of Information Technology

BCA – (Bachelor in Computer Application)

MCA – Master in Computer application

Btech in Computer science

Btech in IT

Diploma in IT

Diploma in Computer science

Bsc in Computer science

इत्यादि, डिग्री कोर्स कर सकते है.

 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे.

इसके लिए आपको कंप्यूटर के कुछ भाषाओं का भी ज्ञान होना जरुरी है.

 जैसे:- 

C++

Java

Python

C Language

C-sharp

 

लेकिन अगर आप Computer Science Engineering, Bachelor of Information Technology, BCA जैसे कोर्स  में डिग्री करते है तो इसमें आपको ये सभी चीज़े सिखाई जाती है.

 

कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री

वैसे तो कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करके कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के बाद आप सॉफ्टवेर development कर पाएंगे. लेकिन अगर अगर आप कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री कर लेते है तो आप एक अच्छे सॉफ्टवेर इंजिनियर के साथ-साथ एक अच्छी सैलरी भी ले पाएंगे.


इसके लिए आप Master in Computer Science (MCS), Master in Computer Application (MCA) इत्यादि जैसे कोर्स के लिए आगे की पढाई कर सकते है.

 

एक अच्छे सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने?

अगर आपको एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेर डेवलपर बनाना है तो इसके लिए आपको अपने Logic को बेहतर बनाना होगा. इसके लिए बैचलर डिग्री जैसे की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अलग से Logic Building का कोर्स होता है.


कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रैक्टिस बहुत जरुरी है, रोजाना कोडिंग की प्रैक्टिस करना चाहिए.

सिखने के क्रम में छोटे-छोटे सॉफ्टवेर बनाने चाहिए जिससे बनाना easy हो और successful बन पाए..

इसके लिए अपने लॉजिक को भी स्ट्रोंग बनाये.


कंप्यूटर साइंस में डिग्री पूरा होने और प्रैक्टिस अच्छे से होने के बाद अगर आपको छोटा सॉफ्टवेर बनाने आ जाये तो किसी भी कंपनी में एक फ्रेशेर, इंटर्नशिप के रूप में हीं join करना चाहिए.

इससे आपकी कोडिंग स्किल्स और ज्यादा इम्प्रूव होता चला जायेगा.

 

तो यह था जानकारी सॉफ्टवेर इंजीनियर से जुड़े जिसमे आपने जाना की सॉफ्टवेर इंजिनियर होता क्या है? सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने?

 ---------


हम आशा करते है की आपको सॉफ्टवेर इंजीनियर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गया होगा.

अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट