Delete फाइल्स को Google drive से recover करे. - D Tech Info -->

Delete फाइल्स को Google drive से recover करे.

Delete फाइल्स को Google drive से recover करे.

इसी कारन  से लैपटॉप या डेस्कटॉप से कई जरुरी फाइल delete हो जाता हैं।  जिसके बाद आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसमें बताये गए method से  आप अपने डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते हैं.


इसमें हम आपको बताएँगे की किस तरह से गलती से गूगल ड्राइव या गूगल ड्राइव डेस्कटॉप एप से delete फाइल को  गूगल ड्राइव के जरिए  दोबारा पा सकते हैं.


जब हम हम कंप्यूटर, लैपटॉप पर कोई डाटा डिलीट करते है तो वो डाटा रीसायकल बिन फोल्डर में चला जाता है.


उसी प्रकार  गूगल ड्राइव में भी होता है. इसमें जब कोई फाइल गलती से delete हो जाता है तो वे सब एक ट्रेश फोल्डर में चला जाता है. उस trace फोल्डर से आप वापस रिस्टोर कर सकते हैं.

इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.

 

Google drive se delete file kaise recover kare, google drive recover, recover deleted files from google drive, dtechin
Google drive se delete file kaise recover kare, google drive recover, recover deleted files from google drive, dtechin

गूगल ड्राइव से delete फाइल को रिकवर करे.

Recover deleted file from google drive

गूगल ड्राइव से डिलीट हो चुके फाइल्स को प्राप्त करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

इसमें आप मोबाइल और pc दोनों तरीके से google drive से फाइल recover करना जानेंगे.

 

मोबाइल से google drive से delete फाइल recover करे.

इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में गूगल ड्राइव app open करना है.

फिर  बायीं तरफ मेनू (3 लाइन ) पर क्लिक करना है.

उसके बाद अब आपको Trash या Bin का विकल्प  पर क्लिक करना है.


अब यहाँ पर आपको डिलीट की हुई फाइल्स की लिस्ट दिखाई देगी. उनमे से जिस फाइल को वापस लाना है उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करना है.

अब आपको Restore पर क्लिक करना होगा.

Restore पर क्लिक करने के बाद वो फाइल गूगल ड्राइव में वापस चली जाएगी.

 

कंप्यूटर से google drive से delete फाइल recover करे.

कंप्यूटर द्वारा गूगल ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव की वेबसाइट open करना होगा.

इसे आप डायरेक्ट https://drive.google.com/drive/trash को open कर सकते है.

फिर जीमेल id और password से लॉग इन करना होगा.

इससे बाद अब आपके गूगल ड्राइव अकाउंट का Trash folder ओपन होगा.

इस फोल्डर में सभी Deleted files मिल जायेंगी.

अब जिस फाइल को रिकवर करना हो उस फाइल पर राईट क्लिक करे.

फिर Restore पर क्लिक करना है.

अब आपकी deleted फाइल फाइल ड्राइव में वापस चली जाएगी.

 

नोट:- Trash या Bin फोल्डर में केवल पिछले 30 दिनों तक की डिलीट की हुई फाइल रहती है. 30 दिन के बाद Trash फोल्डर से फाइल्स खुद ही डिलीट हो जाती है.

 

तो यह था जानकारी डिलीट हो चुकीं फाइल्स को गूगल ड्राइव से कैसे recover करने के बारे में.

---------


हमें उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चूका होगा की गूगल ड्राइव से delete फाइल को रिकवर कैसे किया जाता है.

अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट