Resume कैसे बनाये. बनाने से पहले इसे जरुर पढ़े.
अगर आपको Resume बनाने नहीं आता है और यदि आप अपने जॉब के लिए रिज्यूमे बनाना चाहते है तो इसमें आपको जानकारी मिलने वाली है कि Resume कैसे बनाया जाता है.
लेकिन इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि
रिज्यूमे क्या होता हैं? रिज्यूमे
में क्या लिखना होता हैं. इत्यादी.
अब संक्षिप्त में जानेंगे की Resume क्या
होता हैं?
Mobile se resume kaise banaye pdf, resume maker, resume for job, free resume, resume format for job, resume template, resume builder, dtechin
Resume क्या होता हैं?
रिज्यूमे जो की एक या एक से अधिक पेज में किसी
के बारे में लिखी गई जानकारी होता है. इसमें किसी भी Person के बारे में
पूरी जानकारी Short में लिखी होती हैं.
किसी भी ब्यक्ति के लिए Resume एक
प्रकार का Self-Introduction होता है। जिसमे आपकी Name, Address,
Qualification, Skills, Achievements, Work Experience इत्यादी के बारे
में लिखा होता है.
इस रिज्यूमे की आवश्यकता किसी जॉब के लिए Apply
करते
समय Demand की जाती हैं.
Submit किया गया रिज्यूमे को देख कर उसी के अनुसार ही Short
List किया जाता है.
Professional Resume होना चाहिए. आपका रिज्यूमे Upto
the Point होना चाहिए.
रिज्यूम से ही Interviewer किसी
के बारे में को पता चलता है. इसलिए एक अच्छा Resume Interviewer पर
अच्छा Impression डालता है।
Resume Format
Resume Header
Contact Details
Career Objective
Educational Qualifications
Skills
Work Experiences
Hobbies
Awards
Footer
Resume कैसे बनाये.
अब जानेंगे की Resume को Point
To Point, Short में कैसे लिखा जाता है.
क्योकि रिजूम ही आपका पहला इम्प्रेशन होता है.
Resume लिखने के लिए Ms Word या ऑनलाइन Google
Docs का इस्तेमाल करना चाहिए.
Resume Header जो की रीजूम का सबसे ऊपरी Part होता
है.
इसमें नाम, फोटो,
Email, Contact No. आदि जानकारी होती है.
Contact Details में आपका पूरा नाम, फोन
नंबर, पता, ईमेल एड्रेस, सोशल मीडिया
प्रोफाईल्स Etc होता है.
Career Objectives जो कुछ लाइन का एक छोटा सा पैराग्राफ
होता है.
इसमें उस जॉब के बारे में लगभग 50
शब्दों में लिखा जाता है.
वैसे तो इसका कुछ खाश जरुरत नहीं होता है.
लेकिन Professional दिखने के लिए Resume में इसे लिखना
चाहिए.
Education Qualifications में संस्था और डिग़्री का नाम,
Marks के Percentage या डिवीज़न और उतीर्ण वर्ष लिखा जाता
है.
Skills में Education Qualifications के
आलावा अलग से किसी प्रकार की कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ लिखना है.
जैसे की कंप्यूटर में किसी प्रकार की डिग्री,
Web Designing, Digital Marketing, Animation, इत्यादी.
Work Experience में उस Work के बारे में
लिखना है जिस काम को आपने इससे पहले कहीं पर किया है.
अपने कार्यानुभव को लिखते समय उसमें कंपनी का
नाम और उसमे आपना पद भी लिखे.
Work Experience में उस एक्सपीरियंस का Time
Duration यानि जॉइनिंग़ से लेकर इस्तीफे तक का समय भी लिखे.
Award में किसी Office, संस्था, स्कुल/कॉलेज
में प्राप्त सम्मान और इनामों के बारे में लिखे.
Hobbies में खाली समय में Enjoi के लिए अपने
सबसे पसंद आनेवाली चीजो को लिखा जाता है.
जैसे गाना सुनना, क्रिकेट खेलना,
कॉमिक्स
पढ़ना, घूमना, सोशल मीडियल पर समय ब्यक्त करना आदि.
Resume बनाने से पहले इसे जरुर पढ़े.
Apply किये जाने वाले Job Skills से
रिलेटेड जॉब Description को समझ कर Resume बनाये.
प्रत्येक Job Profile के लिए उसी के
अनुसार Change करके Resume लिखे.
Resume Short में हो और एक या दो Pages से
अधिक का ना हो.
Resume में Font Type और Size का
विशेष ध्यान दे.
Resume में कभी भी अपनी Weakness नहीं
दर्शानी चाहिए.
Job से Related जानकारी ही Resume
में
डाले.
Resume मे Grammatical Mistakes का ध्यान रखे.
बेकार की बाते Resume में नहीं लिखनी
चाहिए.
नोट:- Resume में अपनी निजी
जानकारी जैसे जन्म तिथी, लिंग, वैवाहिक स्थिति,
उम्र,
शारीरिक
बनावट, रंग-रूप आदि नहीं लिखनी चाहिए.
तो यह था जानकारी Resume से जुड़े जिसमे
आपने जाना की Resume कैसे बनाया जाता है.
अगर आपको इस जानकारी से Resume बनाए
में हेल्प मिला हो तो कृपया इसे शेयर जरुर करे.