File System क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? What is File System in Hindi?
आप अगर Computer इस्तेमाल करते है तो आपको ये पता होना चाहिए की फाइल सिस्टम क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?
किसी भी तरह का Storage device यूज़
करने पर उसको फॉर्मेट या फिर किसी भी Computer ड्राइव के
प्रॉपर्टी को चेक करने पर Storage device में फाइल सिस्टम जरुर देखा होगा.
इसमें आप Computer की File
System क्या होता है और उससे जुडी सभी चीजों के बारे में जानेंगे.
File System क्या है और कितने प्रकार के होते हैं, file system kya hai, file system in os, file system structure, types of file systems, dtechin
फाइल सिस्टम क्या है? – What is File System in Hindi?
File system को short में FS कहा
जाता है.
फाइल सिस्टम एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे Storage
disk पर डेटा को कैसे और कहां प्रबंधित करती है, जहाँ स्टोरेज device
में संग्रहीत, एक्सेस और
प्रबंधित किया जाता है.
Computer system सभी डाटा को data files या application
files में अपन तरीके से files के हिसाब से data को internally
organize करता है.
operating system में program की मदद से File
System management को perform करता है.
Computers में उपस्थित कुछ storage device जैसे
की Hard Disk, CDs, DVDs, Optical
drive या flash drive (pendrive) में files होते है जिसमे data
को store
और organize
किया
जाता है.
इसके आलावा कई अन्य electronic devices जैसे
की Windows computer, Mac, Smartphone, Bank ATM आदि में data
को store
के
लिए किसी न किसी प्रकार का file system का इस्तमाल होता है.
अलग-अलग operating systems (जैसे
की Microsoft Windows, macOS और Linux-based systems) में
File systems अलग होते हैं.
कुछ file systems को कुछ specific
applications के लिए design किया गया होता है.
इसके आलावा distributed file systems,
disk-based file systems और special-purpose file systems जो Major
types की file systems में होते हैं.
Operating Systems के हिसाब से फाइल सिस्टम के प्रकार
File Systems के अनेको प्रकार हैं जिसमे से OS
(PC operating systems में Microsoft
Windows, Mac OS X और Linux आदि है और Mobile
Operating System में Apple iOS, Google Android शामिल हैं.) के
हिसाब से file system के प्रकार निम्न है.
File allocation table (FAT)
FAT जो की Microsoft Windows OS File System
को support
करता
है. इसे बहुत ही simple और reliable consider किया जाता है.
इसे सन 1977 में floppy disks के लिए design
किया
गया था. जिसे बाद में hard disks के लिए भी adapt कर लिया गया.
जिससे सभी current OSes के साथ बहुत ही efficient
और compatible
होता
है.
इसे performance
और scalability
को
अगर तुलना किया जाने पर modern file systems के साथ match
नहीं
कर सकता है.
Global file system (GFS)
GFS एक shared disk file system है.
जो मुख्य रूप से Linux OS में इस्तमाल किया जाता है. इसे local
file system के हिसाब से भी इस्तमाल किया जा सकता है.
GFS2 जो की Original GFS का updated
version है. इसमें original GFS से ज्यादा features मेह्जुद
हैं.
दोनों GFS और GFS2
file systems GNU General Public License के तहत available होते
हैं.
Hierarchical file system (HFS)
इसे Mac operating systems में
इस्तमाल करने के लिए developed किया गया था.
जिसे बाद में Mac OS Extended ने
उनका स्थान लिया.
इसे सन
1985 में floppy और hard disks के लिए Originally
introduce किया गया था. HFS को CD-ROMs में भी इस्तमाल
किया जा सकता है.
Windows File System के प्रकार
FAT File System
FAT का full form “File Allocation Table” होता
है.
यह एक ऐसा file system है जिसे Microsoft
के
द्वारा सन 1977 में create किया गया है.
इसे disk में operating
system के द्वारा files को locate करने के लिए
किया जाता है.
FAT एक file के सभी डाटा के
हिस्से के विषय में track रखती है.
FAT को boot sector के बाद DOS
systems में store किया जाता है.
floppy drive media और portable, high capacity
storage devices (flash drives, solid-state memory devices) में FAT एक preferred
file system के तौर पर इस्तेमाल होता है.
FAT32 File System
FAT32 एक FAT file system का advanced
version है.
ये 512
MB से 2TB
तक
की size वाली drives में इस्तमाल किया जा सकता है.
FAT और FAT32 की एक
महत्वपूर्ण feature है जो दुसरे operating systems के
साथ compatibility offer करती है.
FAT File Systems के प्रकार
FAT12 (12-bit File Allocation Table)
FAT12 जो की FAT file system का बहुत ही
ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला version था.
इसे 1980 में DOS
के
पहले versions के साथ introduce किया गया था.
FAT16 (16-bit File Allocation Table)
यह FAT की second implementation थी.
इसे 1984 में PC
DOS 3.0 और MS-DOS 3.0 में introduce किया गया.
FAT32 (32-bit File Allocation Table)
यह FAT file system की एक latest
version है.
इस सन 1996 में Windows
95 OSR2 / MS-DOS 7.1 users के लिए introduce किया गया.
exFAT (Extended File Allocation Table)
exFAT, FAT32 का next version नहीं
था.
इसे Microsoft के द्वारा सन 2006
में introduce किया गया.
NTFS File System
NTFS का Full Form “New Technology File
System” होता है.
Windows 2000 professional जो की NTFS को fully
support करता है.
तो यह था जानकारी File System के
बार में. इसमें आपने जाना की फाइल सिस्टम क्या है? Operating Systems के
हिसाब से फाइल सिस्टम के प्रकार, Windows File System के प्रकार,
आदि.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.