डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम क्या है? |What is distributed system in Hindi
अगर आप नहीं जानते है की distributed system क्या है तो आज के इस पोस्ट में आप डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम के बारे में जानेंगे की डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम क्या है और यह किस प्रकार कार्य करता है.
Distributed system के लाभ, प्रकार और यह
कैसे कार्य करता है, इन सभी बारे में पूरी विस्तार से इसमें जानकारी
मिलेगी.
तो अब आगे distributed system के
बारे में जानेंगे.
Distributed system kya hai, Distributed Computing, Distributed operating system, examples, Types of distributed system, dtechin
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम क्या है? | What is distributed system meaning?
Distributed System वह System है जो किसी एक
स्थान पर या विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्र रूप से मौजूद कम्प्यूटरों का एक समूह है.
कम्प्यूटरों का यह समूह मिलकर किसी एक टास्क को
पूरा करने या एक लक्ष की प्राप्ति के लिए कार्य करते हैं।
इसमें कोई जरुरी नहीं की सारे कंप्यूटर एक ही
जगह पर कनेक्ट हो, अलग होते हुए भी सभी कंप्यूटर को जोड़कर एक
सिंगल सिस्टम की तरह प्रयोग किया जाता हैं.
एक स्थान पर मौजूद सभी कंप्यूटर को LAN यानि
लोकल एरिया नेटवर्क द्वारा जुड़े होते हैं, जबकि अलग-अलग स्थानों पर मौजूद
कंप्यूटर को WAN यानि वाइड एरिया नेटवर्क द्वारा आपस में कनेक्ट
रहते हैं.
इस system में
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम सॉफ्टवेयर द्वारा एक नेटवर्क में जुड़कर टास्क को पूरा करने
का काम करते हैं.
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम के भीतर विभिन्न Devices
जुड़ी
हो सकती हैं, जैसे Mainframes, Personal Computers,
Servers, Virtual Machines या Mini Computers इत्यादि.
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम के प्रकार |Types of distributed systems, in Hindi
मुख्यतः तीन प्रकार के डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम
होते हैं.
Distributed Information Systems:- इसमें कई
कम्यूनिकेट मॉडलों के माध्यम से विभिन्न सर्वरों में जानकारी डिस्ट्रिब्यूटेड कि
जाती हैं।
Distributed Pervasive Systems:- इसमें एम्बेडेड ECG
मॉनिटर,
सेंसर,
मोबाइल
डिवाइस और कंप्यूटर उपकरणों का उपयोग किया जाता हैं।
Distributed Computing Systems:- इसमें नेटवर्क
में कंप्यूटर संदेश पासिंग के माध्यम से कम्यूनिकेट करते हैं.
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम के उदाहरण क्या है? | What is the examples of distributed system in hindi
distributed system का इस्तेमाल कई जगहों पर होता है जिसमे
से कुछ उदाहरण इस प्रकार है.
डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम का इस्तेमाल ऑनलाइन
गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग, कंटेंट डिलेवरी नेटवर्क सर्विसेस,
स्वास्थ्य
सेवा उद्योग, स्टोरेज और एक्सेस टेलीमेडिसिन , वित्त
और वाणिज्य, जीपीएस, सेलुलर नेटवर्क,
इत्यादी
में इसका इस्तेमाल होता है.
System Distribution क्यों आवश्यक है।
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम में Task को
विभिन्न स्वतंत्र कम्प्यूटरों में दिए गए टास्क को पूरा करता है.
इसे Deploy करना,
Maintain या Manage करना मुश्किल होते हुए भी डिस्ट्रिब्यूटेड
सिस्टम महत्वपूर्ण है.
प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए Distributed
System में Autonomous कम्प्यूटरों की संख्या को बढ़ाया जाता
है.
ऐसे में कार्यों को बाँटा जा सके और एक बेहतर performance
दिखे.
और कार्यो को तेजी से पूरा किया जा सकता है.
डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम में सभी कंप्यूटर जुड़े
होने से आपस में आसानी से डाटा शेयर कर सकते हैं.
इसके किसी एक नोड में समस्या आने के कारन काम
करना बंद होने पर भी इसके बाँकी नोड्स काम
करते रहते हैं। जिससे डिस्ट्रिब्यूटेड
सिस्टम को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
तो यह था जानकारी distributed system के
बारे में, जिसमे आपने जाना की distributed system क्या है,
डिस्ट्रिब्यूटेड
सिस्टम के प्रकार, डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम के उदाहरण क्या है,
System Distribution क्यों आवश्यक है.
अगर जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे जरुर शेयर करे.