CV और Resume में अंतर को जानिए. Difference between CV and Resume
अगर आप कहीं पर जॉब के लिए Apply करते है तो आपसे कहीं पर Resume तो कहीं पर CV माँगा जाता है.
ऐसे में कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते है और उन्हें
यह नहीं पता होता है की CV और Resume में Difference
क्या
है?
मुर्ख बनने से पहले हीं इसके बारे में जानना हम
सब को जरुरी है. ताकि कहीं पर या किसी जॉब में पूछने पर आसानी से बता सके.
जॉब Apply के लिए और इंटरव्यू तक पहुचने का रास्ता आपके रिज्यूम से
होकर ही गुजरता है. इसलिए सबस पहले Jobs प्राप्ति के लिए रिज्यूम का 1st रोल है.
तो अब जानेंगे Difference Between CV
And Resume के बारे में.
CV aur resume me kya antar hai, CV vs resume, CV and resume difference, difference between CV and resume, dtechin
CV का Full Form क्या होता है? CV Meaning in Hindi
CV का Full Form "Curriculum Vitae"
होता
है.
"Curriculum Vitae" का Hindi Meaning "बायोडेटा"
होता है.
सीवी और रिज्यूम में अंतर, CV And Resume Difference In Hindi
बायोडाटा का वो फॉर्मेट जिसमें आपके बारे
में जो भी लिखा जाता है वो शॉर्ट में लिखा
होता है. जबकि CV में थोड़ी और Details में लिखी होती
है.
किसी नौकरी के लिए अप्लाई करने पर दिया जाने
वाला Resume जिसमे आपके बारे में केवल 1 या
2 पेज में पूरी जानकारी होती है. जबकि CV इससे ज्यादा पेज
तक का भी हो सकता है.
Resume के मामले में CV ज्यादा Professional
और Standard
माना
जाता है.
Resume किसी छोटे-मोटे Jobs में माँगा जाता
है जबकि CV किसी उच्च पदों के लिए Apply करने
पर माँगा जाता है.
सीवी में आपकी अब तक की सभी डिटेल जैसे स्किल्स
की लिस्ट, इससे पहले किया गया जॉब्स, जॉब की अब्धि और पोजिशन, डिग्री
और स्पेशलाइजेशन के बारे में लिखा होता है.
CV में अब तक के किए गये काम में आपके योगदान और
लाईफ के अचीवमेंट्स के बारे में भी लिखा होता है ताकि आपके बारें में सब कुछ डिटेल
में जाना जा सके.
फ्रेशर कैंडिडेट से भी मांगा जाता है और
इंटरव्यू के दौरान आपसे सीवी की हीं डिमांड की जाती है.
कोई भी कंपनी आपके काम में इंटरेस्ट रखती है ना
कि आप में. इसलिए जब भी आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो हमेशा आप अपना बायोडाटा
ना देकर CV भेजें.
ताकि आपके स्किल और Experience के
बारे में पूरी जानकारी हो.
तो यह था जानकारी Resume और CV क
बिच अंतर के बारे में. जिसमे आपने जाना Difference Between CV And Resume.
अब आप CV Vs. Resume के बारे में
अच्छे से समझ चुके होंगे.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे
शेयर करना ना भूले.