32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर में क्या अंतर है? 32 Bit Vs 64 Bit
32 Bit Vs 64 Bit Processor Meaning
Pc का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन उसमे प्ग्रोग्राम Run करने से पहले उसकी कई टेक्निकल टर्म्स के बारे में हमें पूरा ज्ञान नहीं होता है.
सायद आप नहीं जानते हैं कि कंप्यूटर में 32
बिट और 64 बिट में क्या अन्तर होता है? कंप्यूटर खरीदने
से पहले इसे जानना जरुरी है की किस तरह के कंप्यूटर का इस्तेमाल आपके लिए सही
रहेगा?
इस तरह के 32 बिट और 64
बिट से जुड़े प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है.
32 Bit vs 64 bit kya hai, 32 bit vs 64 bit difference, difference between 32bit and 64bit, meaning of 32 bit vs 64 bit processor, dtechin
32 बिट प्रोसेसर का प्रयोग कहां होता है?
सबसे पहले सभी कम्प्यूटर्स में इस्तेमाल किया
जाने वाला Processor केवल 32 बिट हीं था.
32 बिट प्रोसेसर वाला कंप्यूटर 32
बिट्स चौड़ी डाटा यूनिट्स पर कार्य करता है.
विंडोज 95 , विंडोज 98 और
विंडोज Xp ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम 32 बिट
हैं, 32 बिट प्रोसेसर्स वाले कंप्यूटर पर केवल 32
बिट का Windows ही कार्य करते हैं.
कोई भी 32 बिट प्रोसेसर
वाले कंप्यूटर पर 64 बिट वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल नहीं
किया जा सकता.
64 बिट प्रोसेसर का प्रयोग कहां होता है?
32 बिट के बाद 64 बिट प्रोसेसर
वाले कंप्यूटर मार्केट में आया. 64
बिट का इस्तेमाल 2000 से चलन में आया.
उस समय 64 बिट प्रोसेसर
के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला विंडोज एक्सपी का 64 बिट वर्जन पेश
किया था.
64 बिट प्रोसेसर पर आधारित कंप्यूटर के लिए
विंडोज विस्टा, विंडोज 7, विंडोज 8,
विंडोज
10 भी 64 बिट वर्जन में आती हैं.
कोई भी 64 बिट प्रोसेसर
वाले कंप्यूटर पर 64 या 32 बिट में से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम को
इनस्टॉल कर सकते है.
32 बिट और 64 बिट कंप्यूटर प्रोसेसर में क्या अंतर है? 32 Bit Vs 64 Bit Difference
32 बिट के अपेक्षा 64 बिट Bit
में
ज्यादा Ram की जरुरत होती है.
32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर्स
में प्रति सेकंड तेजी से टास्क पूरा होने की स्पीड में अंतर आ जाती है. 64
बिट प्रोसेसर्स का Performance ज्यादा होती है.
64 बिट प्रोसेसर्स कंप्यूटिंग के लिए ड्यूल कोर
से लेकर आठ कोर या उससे उपर के वर्जन पर आ सकते हैं। जबकि 32 बिट में नहीं.
मल्टीपल कोर होने से प्रति सेकंड गणना करने की
स्पीड, कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर, इत्यादी में
इजाफा होता है। जिससे 64 बिट प्रोसेसर पर बेहतर कार्य करते हैं.
64 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में सभी Windows
और Application
(जैसे
की 32 बिट और 64 ) इस्तेमाल कर सकेंगे जबकि 32
बिट में नहीं.
64 बिट कंप्यूटर अधिक रैम को सपोर्ट करते हैं।
जिससे ग्राफिक डिजाइन, इंजीनियरिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे प्रोग्राम्स
में महत्वपूर्ण होता है।
32 बिट और 64 बिट में से आपके लिए कौन-सा बेहतर होगा.
सायद आप उपर में दिए गए जानकारी से यह समझ गए
होंगे की 32 बिट और 64 बिट में कौन
बेहतर है.
64 बिट प्रोसेसर्स अब काफी चलन में आया हैं जो
पहले वाले 32 Bit के अपेक्षा ज्यादा अच्छा है.
बड़े-बड़े Application Run करने की Capacity
के
लिए 64 बिट प्रोसेसर्स अच्छा है.
अधिकतर यूजर्स अब 64 बिट को हीं
ज्यादा पसंद करते हैं.
तो यह था जानकारी 32 बिट और 64
बिट कंप्यूटर प्रोसेसर के बारे में. जिसमे आपने जाना की 32 बिट प्रोसेसर
का प्रयोग कहां होता है? 64 बिट प्रोसेसर का प्रयोग कहां होता है?
32
बिट और 64 बिट कंप्यूटर प्रोसेसर में क्या अंतर है?
अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो और आप यह
जान पाये होंगे की 32 बिट और 64 बिट में क्या
अंतर है. 32 बिट और 64 बिट में से कौन
अच्छा है. तो इसे शेयर करना ना भूले.