कम्प्युटर से Delete File Recove कैसे करे ? - D Tech Info -->

कम्प्युटर से Delete File Recove कैसे करे ?

कम्प्युटर से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे?

Data Recovery from Computer

Hard disk यानि कंप्यूटर से Delete होने वाली Videos, Audio, Doc, Image, Data Files को वापिस Recover कर सकते है?


अगर आपको अपने Computer से किसी भी प्रकार की डाटा हो चूका है और आप उस Deleted Data को वापिस से Recover करना चाहते है तो इस पोस्ट में मैं आपको कम्प्युटर से डिलीट होने वाली Photos, Audio, Video, Documents, PDF को आसानी से Recover कैसे करते है?

 

Computer data recover kaise kare, computer file recovery near me, data recovery services, computer data restore, computer data recovery, dtechin
Computer data recover kaise kare, computer file recovery near me, data recovery services, computer data restore, computer data recovery, dtechin

कंप्यूटर से Delete होने वाली डाटा को Recover करने के लिए एक Data Recovery Tools की ज़रूरत होती है।

इस Computer Software को हम अपने Computer System में Install करके आसानी से Data Recover कर सकते है।

 

जब हम कम्प्युटर से कोई भी Files को Delete करते है तो वह Permanently Delete ना होकर  Recycle Bin में चली जाती है।

जहाँ से से Deleted Files को आसानी से Restore कर सकते है।

 

इसके लिए Desktop पर बने Recycle Bin Icon पर क्लिक करना है.

फिर Right क्लिक करके Restore पर क्लिक कर देना है.

अब आपका फाइल उसी जगह पर चला जायेगा जहाँ से Delete किया गया था.

अगर आपका फाइल Recycle Bin में भी नहीं है तो अब आप जानेंगे की कैसे Recover किया जाता है.

 

Computer से Delete हो चुके फाइल को वापस Recover करे.

Data Recovery करने के लिए एक Software Install करने होंगे. जिनको आप Free में Download करके Data Restore कर सकते हो।

इसके लिए दो सॉफ्टवेर है, पहला Easeus Data Recovery Software और दूसरा Stellar Data Recovery Tool.

 

Easeus Data Recovery Software

यह सॉफ्टवेर And Paid Version दोनों में ही उपलब्ध है।

इसके Free Version में आप केवल 2gb तक की डाटा को ही Recover कर सकते हो।

अगर 2gb से ज़्यादा साइज़ की Data को Recovery करना चाहते है तो आपको इसका Paid Version Buy करना होगा।

 

Data Recovery करने क लिए सबसे पहले इस Link [Easeus Data Recovery Software] से Recovery Tool को अपने Computer में Download करके Install कर ले।

 

उसके बाद इस Software Tool को Open करे.

अब उस Drive Location को Select करना है जिसमे से आप Deleted Data Recovery करना चाहते है।

फिर Select करने के बाद आपको Scan पर क्लिक करना है।

Scanning Process चलने के बाद पूरी होने पर Result Report Show होगा.

अब जो Left Side में कुछ Computer Folder दिखाई उसमे से वह फोंल्डर सिलैक्ट करना है जिस फोल्डर से डाटा Recover करना चाहते है.

अब Right Side में Delete हो चुके सभी कम्प्युटर डाटा दिखाई देंगी जिसे  Select करके Recover बटन पर क्लिक करना है.

अब एक Dialog Box Open होगा। जिसमे से रिकवर किया गया डाटा Save करने का फोल्डर सेलेक्ट करे.

Folder सेलेक्ट करने के बाद Ok पर क्लिक करे.

अब कुछ समय के बाद आपका डाटा Recover होकर उस फोल्डर में Save हो जाएगी।

 

Stellar Data Recovery Software

इसी प्रकार से आप Stellar Data Recovery Tool की मदद से भी अपने कंप्यूटर से Delete हो चुके डाटा को Recover कर पाएंगे.


इसके लिए एक सॉफ्टवेर को इस लिंक [Stellar Data Recoveryसे Download करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना है.

उसके बाद वहीँ प्रोसेस करना है जो उपर में दिया गया है.

 --------


हमें उम्मीद है की आपको जानकारी मिल गया होगा  कम्प्युटर से डिलीट डाटा रिकवर करने के बारे में.

अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट