बिटकॉइन क्या है? What Is Bitcoin in Hindi
जो Bitcoin क बारे में नहीं जनत है उनके मन में कई प्रश्न आते है जैसे की बिटकॉइन क्या है, कैसे काम करता है, इसको कहाँ रखा जाता है, आदि.
Bitcoin में निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में
पूरी जानकारी होनी चाहिए.
घर बैठे ही इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आज
कल बहुत सारे तरीके हैं. उन सभी तरीको में से एक तरीका है Bitcoin, जिसके
वजह से हम बहुत पैसे कमा सकते हैं.
आज आप इसमें जानेंगे कि Bitcoin क्या
है, बिटकॉइन का इतिहास, बिटकॉइन
का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है? बिटकॉइन वॉलेट क्या है?
Bitcoin क्या है, bitcoin kya hai in hindi, bitcoin news, bitcoin account, what is bitcoin in hindi, what is bitcoin meaning, dtechin
बिटकॉइन क्या होता है? Bitcoin Meaning
जिस प्रकार Rupee, Dollar इत्यादि
Currency होता है ठीक उसी तरह Bitcoin भी एक डिजिटल मुद्रा है.
Bitcoin अन्य Currencies से बिलकुल अलग
है, यह केवल डिजिटल Currency है. Bitcoin को ना ही हम देख
सकते हैं और ना ही उसे पैसों की तरह छू सकते हैं.
इसे हम सिर्फ Online Wallet में
Store करके रख सकते हैं.
बिटकॉइन का इतिहास, Bitcoin History
Bitcoin का आविष्कार "Satoshi
Nakamoto" ने 2009 में किया था.
उसके बाद से इसकी लोकप्रियता बढती जा रही है.
Bitcoin को Control करने के लिए कोई
भी Bank या Authority या सरकार नहीं है.
यह एक Decentralized Currency है.
कोई इसका मालिक नहीं है.
बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?
इसका इस्तेमाल Online किसी भी तरह का Transactions
करने
के लिए किया जाता है.
Bitcoin एक Peer To Peer Network आधारित है.
यानि बिना किसी Bank, Credit Card या Company
के
आसानी से Transactions किया जाता हैं.
यह Transactions के लिए सबसे तेज़
और कुशल माना जाता है.
Bitcoin को Online
Developers, Entrepreneurs, Non-Profit Organisations इत्यादि
इस्तेमाल करते है.
आज Bitcoin का इसतेमाल पूरी
दुनिया में Global Payment के लिए किया जा रहा है.
Bitcoin का कोई भी मालिक ना होने के कारन इससे किये गए Transactions
एक Public
Ledger(खाते) में Record होकर रहता हैं जिसे Bitcoin
“Blockchain” कहते हैं.
बिटकॉइन वॉलेट क्या है?
Bitcoin Currency को Electronically Store करके
रखने, खरीदने, बेचने के लिए बिटकॉइन वॉलेट की जरुरत होती है.
Bitcoin Wallets के कई प्रकार जैसे Desktop
Wallet, Mobile Wallet, Online Web-Based Wallet होते हैं.
इनमें से किसी एक Wallet का इस्तेमाल
करने पर Address के रूप में Unique Id प्रदान करती है.
Bitcoin बेचने के बदले जितने भी पैसे मिलते हैं उसे
अपने Bank Account में भी Transfer किया जाता हैं.
तो यह था जानकरी Bitcoin के बारे में,
जिसमे
आपने जाना की Bitcoin क्या है, बिटकॉइन का इतिहास, बिटकॉइन का
इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है? बिटकॉइन वॉलेट क्या है? आदि.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे
शेयर करना ना भूले.
---------
शेयर करने के लिए इसके निचे सोशल मीडियल Icon दिया गया है, उसपर क्लिक करे.