बिट और बाइट क्या है? Bit और Byte में अंतर जानिए.
Bit meaning | Byte meaning | Difference between Bit and Bite
Bit और Byte से जुड़े इसमें
आप जानेंगे की बिट और बाइट क्या है? बिट क्या होता है? बाइट
क्या है? बिट और बाइट में अंतर क्या है?
डाटा स्टोर करने के क्रम में आपने GB,
KB, MB आदि के बारे में जरुर सुना होगा. परंतु इसी से जुड़े सबसे छोटी यूनिट
बिट के बारे में सायद नहीं जानते होंगे.
अगर नहीं जानते है तो निचे में दिए गए जानकारी
को पूरा जरुर पढ़े और समझे.
Bit kya hai, Bite kya hai, what is a Bit, What is a Byte, bit aur bite me kya antar hai, what are difference between bit and byte, dtechin
बिट क्या होता है? What is a bit in Hindi
Bit का पूरा नाम ‘Binary Digit’ है. डेटा ट्रांसफर स्पीड की सबसे छोटी इकाई बिट्स
है.
कंप्यूटर पर डेटा की सबसे छोटी इकाई यूनिट है.
कंप्यूटर सभी प्रकार के डेटा को स्टोर करने के लिये Binary Number System का
उपयोग करते है.
इसे ऐसे भी कह सकते है की कंप्यूटर डाटा मापन
की सबसे छोटी इकाई bit है. जहाँ 0 और 1
(0,1)को bit कहते है.
हर Bit में एक डिजिट होती है और कंप्यूटर में
संग्रहित डेटा 0 और 1 की फॉर्म में होता है.जिसे Bit से परिभाषित करते है.
MB में जो B है उसे Bite
कहा
जाता है जबकि Bit को English के Small
Letter ‘b’ से दर्शाया जाता है.
Bit जिसकी शंख्या चार होने पर nibble और 8
होने पर byte बोलते
है.
डेटा ट्रांसफर स्पीड को बिट्स और डेटा साइज को
बाइट में मापा जाता है.
बाइट क्या है ? What is a Byte in Hindi
Bite कंप्यूटर memory या storage
की
यूनिट है.
8 bits के समूह 1 Byte के बराबर होता
है. यानि 1 byte जो की 8 bits के बराबर होता
है.
1 किलोबाइट (KB) जिसमें 1,024
bytes होते है,
यहाँ पर KB में दिए गए
"B" को bytes कहा जाता है.
इसके अलाबा KB, MB, GB, TB etc. storage
साइज़
के बारे में जानेंगे.
Bit और Byte में अंतर | Difference between Bit and Byte in Hindi
Bit और Byte दोनों कंप्यूटर
मेमोरी की यूनिट्स है, इन दोनों के बीच कई मूल अंतर निम्न है जो निचे
दिया गया है.
Bit कंप्यूटर मेमोरी या storage डाटा
की सबसे छोटी इकाई होती है, जबकि 8 bit के समूह byte
होता
है.
बिट डाटा की एक छोटी इकाई और बाइट बड़ी इकाई है.
Bit की दो अलग-अलग वेल्यूस ‘0’ और ‘1’
को
जबकि इसके विपरीत byte आमतौर पर 256 विभिन्न वैल्यूज
को धारण कर सकता है.
बिट को बाइनरी संख्या से जाना जाता है, जबकि
बाइट को डेसिमल नंबर भी कहा जाता है.
Bit को स्मॉल ‘b’ से दर्शाया जाता है, वही Byte को ‘B’ से दर्शाया जाता है.
एक बिट अलग-अलग दो वैल्यू (0,1) को
स्टोर करता है. जबकि बाइट 256 विभिन्न वैल्यू को स्टोर करता है.
किसी भी प्रकार की डेटा ट्रांसफर स्पीड को
बिट्स में मापा जाता है और डेटा साइज को बाइट में मापा जाता है.
डेटा ट्रान्सफर स्पीड को bits में
मापा जाता है, जबकि डेटा साइज को bytes में मापा जाता
है.
KB, MB, GB, TB etc. की details इस प्रकार है.
8 Bits =1Byte
1(KB) Kilo Byte
=1024 byte
1(MB) Mega Byte
=1024KB
1(GB) Giga Byte
=1024MB
1(TB) Tera Byte
=1024GB
1 (PB)Peta Byte
=1024TB
1(EB) Exa Byte
=1024PB
1(ZB) ZettaByte
=1024EB
1(YB)yotta Byte
=1024ZB
इसमें दिए गए बिट और बाइट क्या है ? Bit
और Byte
में
अंतर की पूरी जानकारी को समझ गए होंगे.
हमें उम्मीद है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा.
अगर आपको Bit और Byte की
ये जानकारी पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share
करें.