UPS क्या है और कैसे काम करता है? - D Tech Info -->

UPS क्या है और कैसे काम करता है?

UPS क्या है और कैसे काम करता है?

ups kya hai in Hindi

क्या आप जानते है की यूपीएस क्या है? यूपीएस का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? यूपीएस कितने प्रकार के होते है? 

अगर आप एक कंप्यूटर यूजर है तो इसका इस्तेमाल जरुर किये होंगे. क्योकि कंप्यूटर यूजर यूपीएस का इस्तेमाल जरुर करते है.

लेकिन आप अगर details में इसके बारे में नहीं जानते है तो इसमें आपको यूपीएस से जुड़े पूरी जानकरी मिलेगी.

Ups Kya Hai, Ups Full Form in Hindi, What Is Ups In Computer, Uninterruptible Power Supply, Computer Ups Type, Ups Tracking, Ups Company, dtechin
Ups Kya Hai, Ups Full Form in Hindi, What Is Ups In Computer, Uninterruptible Power Supply, Computer Ups Type, Ups Tracking, Ups Company, dtechin


UPS क्या है?

What is UPS in Hindi?

यूपीएस एक ऐसा विद्युत उपकरण है जिसके इनपुट पावर स्रोत cut होने पर उससे कनेक्ट किये गए बैटरी के माध्यम से तुरन्त आपातकालीन current प्रदान करता है.

computer system इस्तेमाल करने के लिए निरन्तर Power की जरुरत होती है.

अगर Power Cut होने पर data loss होने का खतरा होता है.

ऐसे समस्या ना हो इसलिए एक power supply जैसे device की जरुरत होती है. इस device को UPS कहा जाता है.

यह device, connected devices को निरंतर power supply करता रहता है. 


UPS का full form क्या है?

UPS Full Form in Hindi.

UPS का Full form "Uninterrupted Power Supply" है.

इसे alternative power source के रूप में उपयोग किया जाता है.

जो interruption free power supply प्रदान करती है.


UPS के कुछ महत्वपूर्ण Parts और उसके काम.

UPS Parts in Hindi

इसके निम्नलिखित parts होते हैं जो इस प्रकार है.


Battery:- Batteries का इस्तमाल मुख्य रूप से energy store करने के लिए किया जाता है.

यूपीएस में इनपुट cut होने पर बैटरी से हीं output देता है.


Rectifier/Battery Charger:- इसका मुख्य काम AC को DC में convert करना हैं. जिससे बैटरी चार्ज किया जाता है.


Inverter:- इसका काम DC supply को AC में convert करना होता हैं. 

यह rectifier के process के ठीक उल्टा कार्य करता है.


Static ByPass/Switch/Contactor:-UPS में एक internal static bypass circuit होता है.

system failure होने पर static bypass automatically circuit को बंद करके incoming power को rectifier, batteries और inverter की और divert करता है.


UPS के प्रकार

UPS Types 

यूपीएस कई प्रकार के है जिनमे से हमने कुछ खास प्रकार के यूपीएसो का वर्णन किया है.

Standby UPS

Line Interactive UPS

Standby Online Hybrid UPS


Standby UPS:- यह एक सामान्य प्रकार का UPS होता है.

इसकी क्षमता 2kVA की है.

ये inverter, power fail होने पर स्टार्ट होता है, इसलिए इसका नाम “Standby” है.


Line Interactive UPS:- इस यूपीएस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रयोग किया जाता है.

इसे small business, Web, और departmental servers में इस्तमाल किया जाता है.

इसकी क्षमता 5kVA की है.


Standby Online Hybrid UPS:- इसे “online” UPS भी कहा जाता है. 

इस प्रकार के UPS का इस्तमाल 10kVA के निचे किया जाता है.

इसकी क्षमता 5kVA की है.


The Standby-Ferr UPS:- इसका इस्तेमाल 3-15kVA के range में किया जाता है.


The Double Conversion On-Line UPS:- इस common type का UPS का कैपेसिटी above 10kVA है.

इसमें AC main के बदले में primary power path inverter होती है.


The Delta Conversion On-Line UPS:-  इसकी design नई technology में है.

इसकी क्षमता 5kVA से 1 MW की range में है.


तो यह था जानकारी यूपीएस के बारे में. जिसमे आपने जाना की UPS क्या है? UPS का full form क्या है? UPS के कुछ महत्वपूर्ण Parts, यूपीएस कैसे काम करता है? UPS के प्रकार, आदि.

अगर आपको यूपीएस के बारे में दिए गए जानकारी से कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.


UPS kya hai, UPS full form, UPS price, UPS full form in Hindi, UPS ka full form, what is UPS, what is UPS in computer, what is UPS mode in the inverter, what is a UPS access point, uninterruptible power supply, computer UPS, UPS tracking, UPS tracking India, the UPS company.

यूपीएस बैटरी प्राइस, यूपीएस का चित्र, यूपीएस क्या होता है.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट