Motherboard के बारे में जानिए. मदरबोर्ड की पूरी जानकारी. - D Tech Info -->

Motherboard के बारे में जानिए. मदरबोर्ड की पूरी जानकारी.

Motherboard के बारे में जानिए. मदरबोर्ड की पूरी जानकारी.

Mother Board Kya Hai, What Is Motherboard in Computer

इस आर्टिकल में आपको Motherboard के बारे में पूरी जानाकरी मिलने वाली है.

अगर आप नहीं जानते है की Motherboard क्या है. तो इसमें आपको Motherboard के आलावा उसके सभी कंपोनेंट्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए भी सभी को Deeply नहीं मालूम होता है की Motherboard क्या है? Motherboard के प्रकार, मदरबोर्ड के मुख्य घटक, मदरबोर्ड के कार्य, आदि.

Mother Board Kya Hai, Motherboard Gigabyte, Types Of Motherboard, Motherboard Laptop, , Motherboard For Pc, Motherboard Meaning, dtechin
Mother Board Kya Hai, Motherboard Gigabyte, Types Of Motherboard, Motherboard Laptop, , Motherboard For Pc, Motherboard Meaning, dtechin


Motherboard क्या है?

What Is Motherboard Meaning In Hindi?

मदरबोर्ड एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) होती है. जिससे कंप्यूटर के सारे Components जुड़े रहते है 

मदर बोर्ड अपने साथ कंप्यूटर के सभी पार्ट्स को जोड़कर उसे चलने लायक बनाती है.

प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जो फाइबर से बना होता है.

यह कंप्यूटर का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है.

Motherboard को Printed Circuit Board के आलावा Main Circuit Board, Base Board, Mainboard, आदि नाम से जानते है.


Motherboard से हीं CPU, RAM, Monitor, Mouse, Keyboard, BIOS, CMOS, HDD, आदि जुड़े होते है. और उसके बाद कंप्यूटर पर किसी कार्य को करने लायक हो पाता है.


कंप्यूटर के सभी पार्ट्स का काम अलग-अलग होता है. लेकिन ये सभी Motherboard के साथ हीं जुड़े होते है.

मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज को अपने साथ जोड़े रखता है.


Motherboard के प्रकार

Types Of Motherboard In Hindi

पहले की अपेक्षा आज मदरबोर्ड में काफी ज्यादा बदलाव आ चुके है.

कंप्यूटर के विकास के साथ, मदरबोर्ड की क्षमता और आकार में भी बदलाव आयी है.

इसके निम्न प्रकार है. 


AT Motherboard:- यह कंप्यूटर का सबसे पुराना मदरबोर्ड है.

AT Motherboard को 1980 में IBM कंपनी द्वारा बनाया गया था.


ATX Motherboard:-यह AT मदरबोर्ड से आकार में काफी हद तक छोटी थी. इसमें कई अहम बदलाव किए गए थे.

ATX Motherboard, 1990 में Intel Corporation द्वारा बनाया गया था.


Mini ITX Motherboard:- यह Motherboard पुराने मदरबोर्ड की तुलना में बहुत छोटे और एडवांस है.

इस मदरबोर्ड को 2001 में VIA Technologies द्वारा बनाया गया था.


मदरबोर्ड के मुख्य घटक 

Components of Motherboard

मदरबोर्ड में सभी Components को Connect करने के लिए अलग-अलग Ports, Sockets या Slots होते है.

Power Connector:- इसका उपयोग मदरबोर्ड में Power देने और Current Flow करने के लिए किया जाता है


RAM:- Ram एक Temporary Memory होता है.

इसका फुल फॉर्म Random Access Memory होता है.


BIOS:- BIOS का काम, कंप्यूटर में Installed Operating System को Boot करने का होता है.

BIOS का पूरा नाम "Basic Input Output System" होता है.


CMOS Battery:- इसका काम BIOS को Data Store करने के लिए Power देना होता है. यह एक सेल के तरह होता है.

CMOS का फुल फॉर्म "Complementary Metal Oxide Semi-Conductor" होता है.


Expansion Card Slots:- इसमें Graphic Card, Audio Card, Network Card, Etc. को Add या Upgrade कर सकते है.


CPU Socket:- यह मदरबोर्ड का सबसे महत्वपूर्ण सॉकेट होता है. जिसमे  CPU को Connect किया जाता है.


Input / Output Ports:-इस Ports के जरिए कंप्यूटर के Input और Output Devices को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट किया जाता है.

जैसे - मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, स्पीकर, माइक्रोफोन, USB डिवाइसेज, आदि


IDE Connector:- इसके द्वारा CD, DVD Drive को कनेक्ट किया जाता था.

लेकिन अब इसका स्थान SATA Connector ने ले लिया है.

IDE का फुल फॉर्म "Integrated Drive Electronics" होता है.


SATA Connector:-  यह CD, DVD Drive कनेक्ट करने के लिए IDE से ज्यादा फास्ट और बेहतर होते है.

इसका फुल फॉर्म Serial Advanced Technology Attachment होता है.


VGA Port:- इस Port के जरिए कंप्यूटर का मॉनिटर कनेक्ट होता है.

VGA का फुल फॉर्म Video Graphic Array होता है.


North Bridge Chipset:- इसका काम हार्ड डिस्क, PCI Devices और RAM को मैनेज करना होता है.

इसे Host Bridge भी कहा जाता है.


South Bridge Chipset:- यह सभी इनपुट और आउटपुट Functions को कंट्रोल करता है.

यह North Bridge के साथ Connected रहता है.


मदरबोर्ड के कार्य 

Function of Motherboard

मदरबोर्ड के कई कार्य होते है जो इस प्रकार है.

Power Supply:- Main Power Supply सबसे पहले मदरबोर्ड में जाता है. फिर Motherboard अपने से जुड़े सभी कंप्यूटर कंपोनेंट्स को उचित पावर सप्लाई करता है


Component's Hub:-Motherboard में CPU, RAM, BIOS, Monitor, Keyboard, Mouse, आदि पार्ट्स जुड़ने के कारन Components का Hub भी कहा जा सकता है.


Slots for Peripherals: - External Peripheral Devices को भी Motherboard के साथ कनेक्ट किया जाता है.


Data Flow:- ये Data Flow को Control करती है.


BIOS:- Booting Process को मैनेज करने के लिए मदरबोर्ड में In-Build ROM (Read Only Memory) होता है.

RAM (Random Access Memory) से बिल्कुल अलग होता है.


तो यह था जानकारी Motherboard के बारे में जिसमे आपने जाना की  Motherboard क्या है? Motherboard के प्रकार, मदरबोर्ड के मुख्य घटक, मदरबोर्ड के कार्य, आदि.

अगर आपको इस जानकारी से लाभी मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.


MotherBoard Kya Hai, Motherboard, Motherboard Price, Motherboard Gigabyte, Motherboard Intel, Types Of Motherboard, Motherboard Laptop, Motherboard For Gaming, Motherboard For Pc, Motherboard Meaning, Hat Is Motherboard In Computer.

मदरबोर्ड के चित्र, मदरबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं, मदरबोर्ड कीमत, कंप्यूटर मदरबोर्ड क्या है, मदरबोर्ड क्या होता है, मोबाइल मदरबोर्ड, मदरबोर्ड के प्रकार, मदरबोर्ड का दूसरा नाम क्या है.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट