Micro Niche Blogging क्या है? इसके बारे में जानिए.
Micro Niche Blogging Kya Hai, Micro Niche Website
क्या आप Micro Niche के बारे में जानते है? Micro Niche Blogging क्या होता है? इसके क्या फायेदे है?
अगर आप नहीं जाने है तो आपको इसमें Micro
Niche से जुड़े पूरी जानकारी मिलेगी. इसलिए इसमें दिए गए जानकरी को पूरा
जरुर पढ़े.
Micro Niche Blogging Kya Hai, Micro Niche Keywords, Micro Niche Website, Best Micro Niche, Micro Niche Means, Micro Niche Blog Ideas, dtechin
Micro Niche Blogging क्या है?
Micro Niche Means, Micro Niche Blogging
अलग-अलग इसका अर्थ निकाले तो Micro का
मतलब सूक्ष्म या छोटा और Niche का मतलब विषय या टॉपिक होता है.
पूर्ण रूप से किसी एक विषय पर ब्लॉग बनाना Micro
Niche Blogging कहलाता है.
Micro Niche Blog vs. Niche Blog
Micro Niche Blog और Niche Blog दोनों अलग-अलग
होते हैं.
Niche Blog:- ऐसे ब्लॉग में केवल किसी एक विषय से
संबधित सभी टॉपिक पर, उसी के बारे में सभी जानकारियां दी जाती है.
Micro Niche Blog:- इसमें किसी भी विषय से जुड़े उसके किसी
एक टॉपिक पर जानकरी दी जाती है.
उदाहरण:- अगर आपका ब्लॉग Tech से
संबधित है जिसमे आप मोबाइल, कंप्यूटर, गैजेट्स आदि के
बारे में बताते है. तो ये मिक्स कंटेंट होता है.
लेकिन आप इसमें से किसी एक विषय जैसे की सिर्फ
मोबाइल के बारे में बताने के लिए ब्लॉग बनाते है तो ऐसे ब्लॉग Micro Niche कहलाता
है.
Micro Niche ब्लॉग के फायेदे.
Micro Niche Blogging Benefits
इस प्रकार के ब्लॉग में Targeted
Visitors आते है.
इस प्रकार की ब्लॉग की रैंकिंग ज्यादा होती है.
Micro Niche Blog Ideas में लगभग एक ही तरह के सभी Keywords
होने
के कारन ऐसे ब्लॉग Search Engine मे बेहतर प्रदर्शन करते हैं.
Micro Niche Blog में कम आर्टिकल होते हुए भी अच्छा
रैंकिंग करता है.
Micro Niche Website पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक नहीं होने पर
भी अच्छा इनकम होता है.
क्योंकि ऐसे Site पर आने वाले
टारगेटेड ट्रैफिक के कारन इसका कन्वर्जन रेट हाई होता है.
Micro Niche Blog बनाने से पहले इसे जरुर जाने.
Best Micro Niche for Blogging
डोमेन लेने से लेकर टॉपिक का चयन करने तक Micro
Niche Blog बनाते समय हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है.
Niche Selection
Micro Niche Finder
Micro Niche ब्लॉग उसी विषय पर बनाना चाहिए जिस
विषय में आपको अच्छा ज्ञान है. उसके बारे में अच्छे से जानकारी है.
क्योकि कुछ लोग ऐसे विषय पर Micro Niche
ब्लॉग
बना लेते है जिसमे टॉपिक की कमी हो जाती है.
ऐसा Niche चुने जिसमे आपको
ब्लॉग पर क्वालिटी आर्टिकल लिखने में दिक्कत ना हो.
Domain Name Type
Micro Niche Domain, Buy Micro Niche Website
अगर Micro Niche ब्लॉगिंग करना
चाहते है तो इसके लिए डोमेन भी उसी के अनुसार लेना चाहिए.
Niche से जुड़े मिलता-जुलता Domain Name होने
से रैंकिंग और Visitors के नजर में अच्छा माना जाता है.
अगर उस Name का डोमेन नहीं
मिल रहा है तो ऐसे में आगे या पीछे में कुछ Change करके या Letter
Add करके
चेक करे.
नई ब्लॉग के लिए कुछ खाश जानकरियां
Micro Niche Keywords, Micro Niche Ideas
इसके आगे कुछ और बातो को ध्यान देना जरुरी होता
है. जों निम्न है.
Keyword Research करके हीं ब्लॉग लिखे. Search
Volume एवं CPC जरुर चेक करे.
ऐसा Keyword अच्छा होता है
जिसका CPC High और Competition Low हो.
बड़ा आर्टिकल अच्छा माना जाता है लेकिन हमेशा
उच्च गुणवत्ता वाली पोस्ट हीं लिखे.
वैसे तो Blogger में आप फ्री में
ब्लॉग बना सकते है. लेकिन Micro Niche Blog Wordpress में हीं अच्छा
होता है.
सभी प्रकार से ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट की SEO
(On Page SEO या Of Page SEO) करना जरुरी होता है.
एक Complete ब्लॉग बनाने के
बाद आप Blog से कमाई कर सकेंगे.
इसके लिए आपको गूगल का AdSense के Apply
करने
होंगे.
AdSense की Approval मिलने पर Site
में
Add लगाकर Income किया जाता है.
Affiliate Program Join करके भी आप अपने ब्लॉग से अच्छा Income
कर
सकते है.
तो यह था Micro Niche ब्लॉग से जुड़े
जानकरी, जिसमे आपने जाना की Micro Niche Blogging क्या है?
Micro Niche Blog Vs. Niche Blog, Micro Niche ब्लॉग के फायेदे, Micro Niche
Blog बनाने से पहले इसे जरुर जाने, Domain Name Type, नई
ब्लॉग के लिए और क्या करे?
अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया
इसे जरुर शेयर करे.
Micro Niche Blogging Kya Hai, Micro Niche Blogging, Micro
Niche Keywords, Micro Niche Website, Best Micro Niche For Blogging, Micro Niche
Blog Ideas, Best Micro Niche For Blogging, Micro Niche Blog Ideas In Hindi,
Micro Niche List, Micro Niche Blog Example, Micro Niche In Technology, Micro
Niche Ideas, Buy Micro Niche Website, Micro Niche Affiliate Marketing, Micro
Niche Means, Micro Niche Finder, Micro Niche List.