Stock Market क्या है? इसके बारे में जाने.
stock market meaning, stock market definition
Stock Market से जुड़े इसमें कई प्रकार की जानकरी मिलने वाली है. अगर आप भी स्टॉक मार्केट में रूचि रखते है और इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपके लिए यह हेल्पफुल साबित होगा.
इसमें आप जान पाएंगे की स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे खरीदे, Demat Account और Trading Account क्या है, Trading के प्रकार, Stocks कैसे खरीदे, Stock Exchange इत्यादी के बारे में.
तो अब इसके बारे में जानते है.
Stock Market Kya Hai, What Is Stock Market Meaning, Stock Market Definition Knowledge, Nse, Bse, Stock Exchange, Demat Trading Account, dtechin |
स्टॉक मार्केट क्या है.
Stock market kya hai, what is stoke market in hindi
Stock Market एक ऐसा मार्केट होता हैं जहाँ listed companiesअपने business को कई हिस्सों में share करके स्टॉक exchange के माध्यम से खरीद या बिक्री करने का बिकल्प देता है.
कोई भी कंपनी आपना shares को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग कराते है
फिर पब्लिक उस स्टॉक को खरीद और बिक्री करके income करता है.
किसी भी कंपनी को अपने business को बढ़ाने के लिए और अधिक पैसे की जरुरत होती है.
इसी के लिए कंपनी अपने shares जनता से बेचने के लिए शेयर जारी करती है.
ऐसे में कंपनी को भी मुनाफा होता है.
इस तरह की प्रक्रिया IPO (Initial Public Offer) कहलाता हैं.
जैसे कंपनी की 100000 शेयर में से 15000 share खरीद लेने से आप उस कम्पनी का 15 % हिस्सा है.
कंपनी की value बढ़ने पर Shares की कीमत भी बढ़ती है.
अगर कंपनी की value कम होती है तो ऐसे में Shares की कीमत भी घटती है.
स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे खरीदे.
Stock Market Me Share Kaise Kharide
शेयर खरीद बिक्री करने के लिए demat और ट्रेडिंग account की जरुरत होती है.
इस account को ऑनलाइन खोला जाता है.
इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है.
जैसे:- अपने किसी भी बैंक के पासबुक
आधार card
pan card
इत्यादी.
Demat Account और Trading Account क्या है.
Stock Market Me Share Kaise Kharide, stock market knowledge
शेयर मार्केट से जुड़ने और उसमे इन्वेस्ट करने के लिए दो प्रकार की accounts की जरूरत होती है.
जिसमे से एक demat account और दूसरा Trading account है.
Demat Account:-शेयर को खरीद कर कभी भी बेचने के लिए demat account की जरुरत होती है. इसमें अपना शेयर value बढ़ने पर बेचने के लिए hold करके बहुत दिनों तक रख सकते है.
Trading Account:- शेयर को खरीद और बिक्री करने के लिए एक ट्रेडिंग account की जरुरत होती है.
Trading के प्रकार
type of stock market Trading
Intra-day Trading:- इस प्रकार की ट्रेडिंग same day ही किया जाता है. यानि उसी दिन खरीद बिक्री.
Scalper Trading:- Scalper Trading जो कुछ मिनटों के अंदर ही बेचे जाते है.
Swing Trading:- इस प्रकार की ट्रेडिंग में अपने अनुसर कभी भी बेच सकता है. Swing Trading में रेट बढ़ने का इन्तेजार करके महीनो भर के बाद बेच सकता है.
Stocks कैसे खरीदे
स्टॉक्स की खरीद बिक्री खुद से या ब्रोकर के माध्यम से भी किया जाता है.
अगर आप ब्रोकर से हेल्प चाहते है तो वो इसके लिए कुछ रकम या income में से कुछ हिस्सा लेता है.
ब्रोकर से जुड़ने से ब्रोकरेज चार्ज तो लगता ही है लेकिन इससे काफी हेल्प और मार्गदर्शन मिलता है.
Stock Exchange
स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी से हम स्टॉक खरीदते है.
भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE है.
BSE(Bombay Stock Exchange):- भारत में स्थित Bombay Stock Exchange या BSE को सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज माना जाता है.
इस स्टॉक एक्सचेंज में 5,500 कंपनियां लिस्टेड हैं.
BSEस्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1875 में की गयी थी.
NSE(National stock exchange):- National stock exchange की स्थापना 1992 में की गई थी.
अब उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की स्टॉक मार्केट क्या है, स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे खरीदे, Demat Account और Trading Account क्या है, Trading के प्रकार, Stocks कैसे खरीदे, Stock Exchange के बारे में.
अगर आपको स्टॉक के बारे में इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
stock market kya hai, what is stock market in Hindi, what is the stock market in India, what is stock market meaning, what is stock market definition, what is stock market Wikipedia, what is stock market, stock market knowledge, stock market holidays, stock market timings, nse, bse, nifty, Sensex, Bombay Stock Exchange, National stock exchange, Demat Account, Trading Account.
STOCK मार्केट के बारे में जाने, स्टॉक मार्केट क्या है, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे.