इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) क्या है? Information Technology के बारे में जाने. - D Tech Info -->

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) क्या है? Information Technology के बारे में जाने.

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) क्या है? Information Technology के बारे में जाने.

know about Information Technology, information technology in business

अगर आप it के बारे में नहीं जानते है तो इसमें आप जानेंगे की IT क्या है?

यह हमारी जिंदगी का एक प्रमुख हिस्सा हो चूका है. हम इसका उपयोग जीवन के लगभग हर पहलू में करते है.

Information Technology (IT) मनुष्यों के सभी प्रकार के कार्यो को प्रभावित करती है.

 

It, I T Kya Hai, Uses of Information Technology Courses, Types of Information Technology Jobs, Define Information Technology In Business, dtechin
It, I T Kya Hai, Uses of Information Technology Courses, Types of Information Technology Jobs, Define Information Technology In Business, dtechin

Information Technology क्या है?

what is information technology, define information technology

आईटी का फुल फॉर्म है “Information Technology” है.

Information Technology को हिंदी में "सूचना प्रौद्योगिकी" कहते है.

Information Technology (IT) के अंतर्गत कोई भी physical devices (hardware, software) का उपयोग किया जाता है.

जिसका उपयोग electronic data को create, process, secure और exchange करने के लिए किया जाता है.

कंप्यूटर से जुड़ी हुई चीजें जैसे Internet, Networking, Data management इत्यादि सभी IT का एक हिस्सा है.

Computing technology से सम्बंधित सभी चीजें information technology को संदर्भित करती है.

IT System को information system, communication system और computer system जैसे नामो से भी जाना जाता है.

 

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का उपयोग

uses of information technology

"IT" एक बहुत बड़ा क्षेत्र है.

आज कल लगभग सभी modern technology इसी पर आधारित है.

Information Technology से जुड़े कई क्षेत्रो में इसका उपयोग होता है.

जैसे Entertainment, Education, Society, Business, Entertainment, Telecommunications इत्यादि.

 

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न घटक

Components of Information Technology

Information system का कई क्षेत्रों में अहम रोल है.

जैसे:-

Computer hardware technology: - इसे physical technology भी कहा जाता है.

Computer software technology: - इसे एक program भी कह सकते है. जो हार्डवेयर को यह बताता है, कि क्या करना है.

Telecommunications network technology: - इस प्रक्रिया में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक साथ जोड़कर Network बनाया जाता है.

Database technology: - Database, जहां data collect किया जाता है.

Human Resources: - सिस्टम को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटक human resources है.

 

IT Course क्या है?

Information technology courses

आईटी कोई एक विषय नही है, बल्कि यह एक बहुत बड़ा उद्योग है.

IT कोर्स जिसमे computer hardware और software का उपयोग करके information को store, protect, process, transmit और secure करना सिखाया जाता है.

इसमें Application installation और  database development भी सिखाया जाता है.

 

IT Course के प्रकार

Information technology course type

IT Course तीन प्रकार के होते है.

Degree Course in Information Technology

इस कोर्स की अवधि 3 से 4 years तक होती है.

इन course के लिए योग्यता 10+2 होनी चाहिए.

इसके लिए India में कई colleges और university है.

 

Diploma Course in Information Technology

इस कोर्स की अवधि 1 से 2 year तक हो सकती है.

योग्यता 10+2 होनी चाहिए.

इस कोर्स को collage या institute में कराए जाते है.

 

Certificate Course in Information Technology

इस कोर्स की अवधि 1year होती है.

इसके लिए 10+2 तक की योग्यता होनी चाहिए.

 

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर के अवसर

Information technology jobs

Information technology मे करियर विकल्प की कोई कमी नही है.

IT के अंतर्गत कई सारे कोर्स है जिससे अनेको क्षेत्रों में नोकरिया दिलाने में मदद करते है.

जैसे:-

Financial services, Real Estate, Manufacturing, Programming, Business consulting, Development, Sales, Marketing, Programmer, Web Developer, Technical Support, Computer System Analyst, IT Security, Network Engineer, Technology Consulting, Technical Sales, Software Engineer

 

इसमें आपने Information Technology क्या है और इसके course से जुड़े पूरी जानकारी प्राप्त किया.

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी. अगर इस जानकारी से प्रभावित है तो शेयर करना ना भूले.


it, i t, information technology, information technology courses, information technology jobs, information technology pdf, uses of information technology, types of information technology, information technology in business, information technology course, define information technology, what is information technology.

आईटी का मतलब क्या होता है, आईटी प्रोजेक्ट क्या है, आईटी सेक्टर क्या है, आईटी इंजीनियरिंग क्या है, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नोट्स इन हिंदी, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी क्या है समझाइए, आईटी इंजीनियरिंग सैलरी, आईटी कंपनी क्या है, आईटी का फुल फॉर्म क्या है.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट