Trading और investing के बीच क्या अंतर है?
trading vs investing
अच्छे से जानकरी नहीं होने से कुछ लोग ऐसे जगह पर पैसे लगा देते है जहाँ से return कम प्राप्त होता है.
ऐसे भी होता है की उनका फायदे के साथ-साथ
नुकसान भी हो जाता है.
इसलिए आपको इसमें जानकारी मिलेगी की Investing
और Trading
में
क्या अंतर है.
इससे आप समझ जायेगें की Share Market में
“Trading” करे या “Invest”, Investing और Trading में क्या अंतर
है ? Investment अच्छा होता है की ट्रेडिंग. ज्यादा पैसा invest
करने
में है या trading करने में.
मार्केट में दो तरह के लोग होते हैं इनमे से जो
लोग ट्रेडिंग करते हैं उन्हें ट्रेडर कहते हैं. और जो Investing करते
हैं उन्हें Investor कहते हैं.
अब इन सभी के बारे में आगे जानेंगे.
Trading Vs Investing, Which Is More Profitable Trading Or Investing, Tradingview, Invest, Investments, Investing, Trading, Trades, dtechin
ट्रेडिंग क्या होता है?
What is Trading meaning in Hindi?
Trading का मतलब व्यापार होता है. किसी चीज को
खरीद/बिक्री किया जाने वाला प्रक्रिया ब्यापार होता है.
इसी प्रकार शेयर मार्केट में शेयर की खरीद
बिक्री की जाती है.
Trading में
शेयर्स को ज्यादा समय तक रखने के वजाए जल्द खरीदा और बेचा जाता है.
स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग ३ प्रकार की होती
है.
Intraday Trading:- इसमें same day trading होता
है.
Swing Trading:- इसमें कई दिनों ,हफ्तों या फिर
कुछ महीनो तक में ट्रेडिंग कर सकते है.
Scalper Trading:- इसमें कुछ मिनटों में ट्रेडिंग होती
है.
इन्वेस्टिंग क्या होता है?
What is Investing meaning in Hindi?
Investing में long term के लिए पैसे को
लगाया जाता है.
यानि एक लम्बे समय तक अपने पैसे को स्टॉक
मार्केट, बैंक, व्यापार आदि में लगाना investing कहलाता
है.
Investing में शेयर्स खरीदकर लम्बे समय तक होल्ड कर दिया
जाता है. यह demat account में रहता है.
ट्रेडिंग और निवेश के बीच अंतर
Trading vs investing
Difference between Trading and Investing in Hindi
निवेश में जोखिम कम है और सुरक्षा ज्यादा होता
है.
ट्रेडिंग में जितना रिस्क उतना ही फायदा होता
है.
कहीं भी कम रिस्क में कम फायदा और अधिक रिस्क
पर अधिक फायदा होता है.
Investing में long term जैसे की एक साल
या एक साल से ज्यादा के लिए निवेश किया जाता है.
जबकि ट्रेडिंग में कुछ मिनटों से कुछ दिनों तक
में ट्रेडिंग कर लिया जाता है.
इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग के
मामले में तुलनात्मक रूप से लंबी होती है.
ट्रेडिंग में दिन-प्रतिदिन मार्केट ट्रेंड होते
रहता है.
जबकि investment में बहुत हद तक
सिमित है.
Trading में Technical Analysis का इस्तेमाल
करते हैं.
जबकि Investing में Fundamental
Analysis का इस्तेमाल करते हैं.
Trading में कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमाई कर सकते
हैं लेकिन रिस्क ज्यादा है.
जबकि Investing में ऐसा नहीं
है.
Trading vs investing में कौन अच्छा है?
Which is more profitable trading or investing
अब आपके मन में यह सबाल होगा की दोनों में से
किस में पैसे लगाना बेहतर होगा.
अगर आप risk ज्यादा लेना
नहीं चाहते है तो investing करना हीं ठीक होगा.
क्योकि ट्रेडिंग में ऐसा भी देखा गया है की income
नहीं
भी हो पाता है.
अगर आप रिस्क लेना चाहते है और चाहते है की
बहुत जल्द एक अच्छा income किया जाये.
तो ऐसे में trading हीं बेहतर होगा.
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Share
Market में “Trading” करे या “Invest”, Investing और Trading
में
क्या अंतर है ? Investment अच्छा होता है की ट्रेडिंग. ज्यादा
पैसा invest करने में है या trading करने में.
अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो कृपया इसे
शेयर जरुर करे.
trading vs investing, which is more profitable trading or investing, trading investment plan, trader vs investor tax, tradingview, invest, investments, investing, trading, trades, trading investment plan, investing for beginners, trading in stocks for beginners.