SIP क्या है और कैसे काम करता है? - D Tech Info -->

SIP क्या है और कैसे काम करता है?

SIP क्या है और कैसे काम करता है?

अगर आप एक निवेशक है तो आपने SIP के बारे में तो सुना ही होगा.

अगर आप नए है और म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो SIP के बारे में जानना बहुत जरुरी है.

इसमें आप जानेंगे की SIP क्या है ? एसआईपी का फुल फॉर्म क्या है? म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के प्रकार, SIP के फायदे, एसआईपी में निवेश कैसे करें?

तो अब इन सभी के बारे में आगे जानते है.

Sip Kya Hai, Sip Meaning, Sip Full Form, What Is Sip in Hindi, What Is Sip in Mutual Fund Investment in Hindi, What Is Sip Account, dtechin
Sip Kya Hai, Sip Meaning, Sip Full Form, What Is Sip in Hindi, What Is Sip in Mutual Fund Investment in Hindi, What Is Sip Account, dtechin


SIP क्या है?

What is SIP meaning?

SIP जो की म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक "सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान" होता है.

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान प्रत्येक महीने एक सुनिश्चित रकम को आपकी पसंदीदा म्यूच्यूअल फंड स्कीम में निवेश करने का अवसर देता है.

SIP के द्वारा किया हुआ निवेश में जोखिम कम रहता है.

ज़्यदातर लोग Mutual Funds में SIP के माध्यम से ही निवेश करते है.

शेयर बाजार में तेजी हो अथवा मंदी, एसआईपी नियमित रूप से म्यूच्यूअल फंड में निवेश जारी रखता है.

सिस्टेमेटिक तरीके से किया जाने वाला समय अंतराल साप्ताहिक, मासिक या वार्षिक हो सकता हैं जो कि निवेशक ही तय करता हैं.

Mutual Funds में आप 500 रूपये महीने की रकम से भी शुरू कर सकते हैं.


एसआईपी का फुल फॉर्म क्या है?

SIP Full Form in Hindi

SIP का Full Form "Systematic Investment Plan" होता है.

इसे कुछ लोग "सिप" भी कहते है.


म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के प्रकार 

SIP :- इसमें प्रत्येक महीने सिस्टेमेटिक तरीके से निवेश किया जाता है.

Lumpsum :- इसमें कोई सिस्टेमेटिक तरीके नहीं होते है. एक बार में हीं टोटल amount निवेश में लगाया जाता है.


एनएवी क्या है?

what is NAV meaning in Hindi?

Mutual Funds में 1 Unit के अनुसार निवेश किया जाता है.

NAV, Mutual Funds की 1 Unit का दाम है.

म्यूच्यूअल फंड की NAV हर दिन बदलती रहती है.

इसी कारन से हर महीने में निवेशक अलग-अलग NAV पर म्यूच्यूअल फंड खरीदता है.

जब बाजार में तेजी होगी तब  NAV ज्यादा होगी और कम यूनिट्स मिलेगी.

जब बाजार में मंदी होगी तब NAV क़म होगी और ज़्यादा यूनिट्स मिलेगी.


SIP के फायदे 

SIP Benefits in Hindi

SIP से निवेश की राशि एक साथ लगाने की जरुरत नहीं होती है.

निवेश कम राशि से भी शुरू किया जा सकता है. ऐसे में कम income वाले लोग भी निवेश कर सकते है.

SIP के द्वारा निवेश करने पर निवेश का जोख़िम कम हो जाता है.

लॉन्ग-टर्म पर आपको अच्छा फायदा होगा.

टैक्स में छूट

निवेश करने में आसानी

SIP से पैसे निकालने की सुविधा

अपनी जरूरत के अनुसार SIP में निवेश को जारी रखने या बंद करने का निर्णय ले सकता हैं.

मात्र 500₹ हर महीने की दर से निवेश करना शुरू कर सकते है.

SIP से मिलने वाले लाभ बहुत ही अधिक है और इसके नुकसान न के बराबर है.


इसमें आपने जाना की SIP क्या है ? एसआईपी का फुल फॉर्म क्या है? म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के प्रकार, SIP के फायदे, एसआईपी में निवेश कैसे करें?

अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.


sip kya hai, sip calculator, sip meaning, sip full form in Hindi, sip mutual fund, what is sip in Hindi, what is sip, what is sip investment, what is sip in a mutual fund, what is sip in share market, what is sip account

सिप में रिस्क क्या है, SIP के फायदे, SIP मीनिंग इन हिंदी, सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी, एसआईपी क्या है in Hindi, एस आई पी क्या है, SIP के नुकसान, सिप कैलकुलेटर इन हिंदी

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट