शेयर बाजार में निवेश कैसे शुरू करें?
Share market me invest kaise kare in hindi, share market investment tips
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उसके बारे में सही जानकारी होना जरुरी है.
कम समय में शेयर बाजार में निवेश करके अपने धन को विकसित करने का एक लोकप्रिय तरीका माना जाता है. लेकिन इसके लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत है.
यानि आपके पास सही स्टॉक चुनने और ट्रेडिंग करने के लिए अच्छी समझ होनी चाहिए.
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको निम्न बातो पर ध्यान देना होगा.
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की शेयर बाजार में कैसे निवेश करें? शेयर मार्केट में किये जाने वाले ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से जानने वाले है.
Share Market Me Invest Kaise Kare In Hindi, Share Kaise Kharide, Share Market Guide In Hindi, Share Market Investment Tips, Trading Tips, dtechin |
Share market में invest कैसे करे?
Share market trading tips, share market guide
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे से जुड़े कई पॉइंट्स पर ध्यान देना जरुरी है जो निम्न है.
स्टॉक मार्केट
शेयरों को सार्वजनिक रूप से बिक्री के लिए सूचीबद्ध कम्पनी अपने शेयर को शेयर बाजार में खरीद/बिक्री के लिए संदर्भित करती है.
यह कंपनी स्टॉक एक्सचेंज से listed होती है.
भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज "NSE" और "BSE" है.
जोखिम
जैसा की आप जानते है की शेयर बाजार एक जोखिम भरा बाजार है. जिसमे ट्रेडिंग के लिए बाजार की up और down को ध्यान में रखना होता है.
इसके आलावा ट्रेडर जो भी कंपनी की शेयर खरीद/बिक्री करता है. उसका बाजार में परफॉरमेंस पर भी ध्यान देना होता है.
अगर आप high profit चाहते है तो इसके लिए अधिक रिस्क भी लेना होगा.
High risk का मतलब यह है की इसमें पैसे खोने की संभावना ज्यादा होती है.
नए लोगों के लिए शेयर बाजार में निवेश
शेयर बाजार से जुड़े अपना होमवर्क करें और उसके बारे में जाने.
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई डिग्री की जरुरत है. आप आसानी से शेयर में ट्रेडिंग कर सकते है.
उन कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी रखे जिनमें आप निवेश करना चाहते हैं. यानि उनकी प्रदर्शन रिपोर्ट देखें.
अगर आप शेयर बाजार में नए है तो आपको कम-से-कम रिस्क वाले शेयर को ट्रेड करना है.
इसके लिए आपको उस कंपनी पर भी ध्यान देना है जिसका आप शेयर खरीद रहे है.
सुरु में आपको निवेश कम रकम से करना चाहिए. और धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं.
स्टॉकब्रोकर
किसी भी शेयर की ट्रेडिंग हम डायरेक्ट नहीं कर सकते है.
इसके लिए ब्रोकर की जरुरत होती है.
ब्रोकर वह होता है जिसके माध्यम से हम ट्रेडिंग कर पाते है.
शेयर मार्केट में ब्रोकर एक mediator का काम करता है.
वैसे कई ब्रोकर भारत में है. जिसका अपना अलग-अलग सर्विस है.
ब्रोकर के प्रकार
भारत में दो प्रकार के स्टॉकब्रोकर्स हैं.
पूर्ण सेवा ब्रोकर:- इसमें आपको ट्रेडिंग से जुड़े सभी प्रकार की सर्विस provide की जाती है.
पूर्ण सबा ब्रोकर में ब्रोकर को अधिक पैसे की भुगतान करने होने.
डिस्काउंट ब्रोकर:- इसमें आपको कुछ कम सर्विस दिया जाता है.
इसके लिए आपसे ब्रोकरेज चार्ज कम लिया जाता है.
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है.
ट्रेडिंग अकाउंट से आप ट्रेडिंग करते है यानि शेयर की खरीद/बिक्री करते है.
जबकि डीमैट अकाउंट में आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर्स को रखा जाता है.
अपने ख़रीदे गए शेयर का परफॉरमेंस अच्छा होने पर बेच सकते है.
App में शेयर का प्राइस लाइव देखकर खरीद/बिक्री की जाती है.
अगर आप intraday ट्रेडिंग करते है तो उसे एक दिन में ही खरीद/बिक्री की जाती है.
Account कैसे खोले.
Demat और trading account को ब्रोकर के app इनस्टॉल करके खोला जाता है.
इसके लिए आप अच्छे ब्रोकर का चयन करे. ऐसे ब्रोकर चुने जो कम चार्ज के साथ अच्छा सर्विस देता हो.
मार्केट में famous हो चुके ब्रोकर का हीं चयन करे.
Account open करने के लिए सभी ब्रोकर का अलग-अलग चार्ज होता है.
इसके आलावा उसमे अन्य प्रकार के चार्ज को भी देखन और समझना होगा.
Account खोलने पर दुचुमेंट सत्यापित के लिए kyc भी करना होता है. जो ब्रोकर द्वारा ऑनलाइन या offline किया जाता है.
Document
Account open करने के लिए आपके पास कई डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी.
जैसे :-
Pan card
Address proof के लिए कोई डॉक्यूमेंट
बैंक account
मोबाइल नंबर
Application run कराने के लिए एक device जसी की smartphone या कंप्यूटर
तो यह था जानकारी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की शेयर मार्केट में कैसे ट्रेडिंग किया जाता है. Account कैसे बनाया जाता है. आदि.
हमें उम्मीद है की आपको इस जानकारी से लाभ मिला होगा. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर जरुर करे.
Share market me invest Kaise Kare in Hindi, share market today, share market mein, share market investment, share market investment tips, share market investment plan, share market investor, share market tips, share market guide in Hindi, share market trading, share market trading course, share market trading tips, trading in share market, invest in share market, invest in share market online, how to invest in share market.
शेयर मार्केट का गणित, शेयर मार्केट को कैसे समझें, शेयर कैसे खरीदते है, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे, शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाये?