Sensex क्या होता है? इसके बारे में जाने. - D Tech Info -->

Sensex क्या होता है? इसके बारे में जाने.

Sensex क्या होता है? इसके बारे में जाने.

आप यह तो जरुर जानते होंगे की सेंसेक्स शेयर मार्केट से जुड़े सवाल है. लेकिन अगर सेंसेक्स के बारे में नहीं जानते है की सेंसेक्स क्या है.

तो इसमें इसी से जुड़े जानकरी मिलेगी. इससे आप शेयर मार्केट के बारे में यह जान पाएंगे की सेंसेक्स क्या है? Sensex कैसे घटता या बढ़ता है? इसके क्या फायेदे है.

 

Sensex Kya Hai, Sensex Index, Sensex Meaning, Sensex Today, Sensex Full Form, What Is Sensex Highest In History, Sensex Today India, dtechin
Sensex Kya Hai, Sensex Index, Sensex Meaning, Sensex Today, Sensex Full Form, What Is Sensex Highest In History, Sensex Today India, dtechin

Sensex क्या होता है?

Sensex, Bombay Stock Exchange (BSE) का सूचकांक हैं.

Sensex का निर्धारण BSE में लिस्टेड Top 30 Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन (कंपनीयों का कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता हैं.

इन 30 कंपनियों के शेयर के भावो को शामिल करने का कारण यह है कि इनके शेयर्स सबसे ज्यादा ख़रीदे व बेचे जाते है.

यह 30 सबसे बड़ी कंपनीयाँ होती है.

30 कम्पनीयाँ 13 अलग-अलग सेक्टर से चुनी जाती है और अपने सेक्टर में सबसे बड़ी मानी जाती है.

इनका चुनाव स्टॉक एक्सचेंज की इंडेक्स कमिटी द्वारा किया जाता है.

वैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कुल कंपनियों का आंकड़ा 6000 से भी ज्यादा है.

 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियो को 1986 में पहली बार शामिल किया गया था.

ये कंपनियां वित्तीय रूप से काफी ताक़तवर और मार्किट कैप के हिसाब से भी बहुत बड़ी होती है.

ऐसी कंपनियों को ब्लू चिपकम्पनियाँ कहा जाता है.

 

Sensex कैसे घटता या बढ़ता है?

शेयरों की कीमतों के नीचे जाने और ऊपर जाने का सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है उन कंपनियों कंपनी का प्रदर्शन.

यानि बाजार में किसी चीज की Value या Demand ज्यादा होने पर वो अच्छा प्रदर्शन करेगी. ऐसे में सेंसेक्स बढेगी.

अगर किसी चीज की Value या Demand कम हो तो उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगी. जिससे Sensex घटेगी.

 

सेंसेक्स के फायदे

इससे निवेशक को बाजार में होने वाले भविष्य के परिवर्तनो के बारे में पता चलता है.

अगर सेंसेक्स बढ़ता हैं तो इसका कारन यह है कि BSE में रजिस्टर्ड ज्यादातर कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया होगा.

अगर सेंसेक्स गिरता हैं तो इसका कारन यह हैं कि अधिकांश कंपनियों का प्रदर्शन ख़राब रहा होगा.

 

तो यह था सेंसेक्स से जुड़े जानकारी, जिसमे आपने जाना की Sensex क्या है? सेंसेक्स कैसे बढ़ता या घटता है? सेंसेक्स के क्या फायेदे है?

हमें उम्मीद है की आप सेंसेक्स के बारे में समझ गए होंगे. अगर जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.


Sensex Kya Hai, Sensex Index, Sensex Meaning, Sensex Highest In 2021, Sensex Today, Sensex Full Form, Sensex Highest In History, Sensex Today India, What Is Sensex.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट