Question Hub क्या है? इसके फायेदे जाने. - D Tech Info -->

Question Hub क्या है? इसके फायेदे जाने.

Question Hub क्या है? इसके फायेदे जाने.

क्या आप Question Hub के बारे में जानते है. यदि नहीं तो आप इसमें जानेंगे की Question Hub क्या है? Question Hub कैसे काम करता है? Google Question Hub इस्तेमाल करने के क्या फायेदे है? Google Question Hub का इस्तेमाल कैसे करें? Question Hub में Questions और Answer कैसे किया जाता है?


बहुत से नए ब्लॉगर को नए पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक ढूंढने में परेशानी होती है. या बहुत से ऐसे यूजर है जिन्हें कुछ Important Question करने या उसके Answer पाने में काफी दिक्कत होती है.


विशेष रूप से यह Blogger के लिए काफी फायेदेमंद है. यह एक ऐसा Platform है जहाँ पर हम अपने जानकारियों को साझा कर सकते है. इसमें अपने सवाल को भी रख सकते है.

Blogger के लिए Question Hub एक ऐसा Tool है जिसके बारे में अच्छे से जानन बहुत जरुरी है.

Google Question Hub Kya Hai, Question Google, Google Question Answer, How To Use Google Question Hub, Question Hub Sign Up, dtechin
Google Question Hub Kya Hai, Question Google, Google Question Answer, How To Use Google Question Hub, Question Hub Sign Up, dtechin


Question Hub क्या है?

Question Hub एक Google का Tool है जो इंटरनेट पर Unanswered Questions पर Focus करता है.

New Bloggers को आर्टिकल लिखने के लिए Topics ढूंढने में परेशानी होती है.

इसलिए Google ने ब्लॉगर्स के लिए एक नया प्लेटफार्म Google Question Hub लॉन्च किया है.

जिससे Users उस Platform पर अपने Question कर सकता है. और इस Question का Answer किसी अन्य Blogger दे सकता है.

इसमें Blogger स्पस्ट रूप से यह जानकारी प्राप्त कर पाता है की लोगो की किस प्रकार की जानकारी चाहिए.

इससे Content Creators को अच्छे और Valuable Content लिखने में सहायता मिलता है.


Question Hub कैसे काम करता है?

Users के पास बहुत से ऐसे Question होते है जिनके Answer के लिए वो इन्टरनेट पर कई Platform का सहारा लेते है लेकिन सीधी तौर पर उन्हें इसका Answer नहीं मिल पाता है.

इस प्रकार के परेशानियों को दूर करने के लिए Google ने Question Hub Tool का विकाश किया है.

जिसमे आप कुछ भी पुच सकते है. उसके बाद कोई भी जिसे उस Question का Answer आता हो वो इसका जबाब दे सकता है.

इससे Question पूछना भी आसान है और Publishers को उन सवालों के जवाब भी देने में आसानी होगी.


Google Question Hub के फायदे

Question Hub का इस्तेमाल करने के कई फायदे है.

किसी को भी मन में कोई Question है तो उसे Question Hub के माध्यम से लोगो से पूछ सकता है.

उस Question का Answer भी देना आसान है.

इससे ब्लॉग के लिए New Post लिखना का आइडिया मिलता है.

Post की Rank को Increase करने में मददगार है.

Traffic बढ़ता है,

Question Hub की मदद से High Quality Content लिखने में भी मदद करता है.


Google Question Hub का इस्तेमाल कैसे करें?

Google Question Hub में Question और Answer करने के लिए इसका उपयोग करना बहुत आसान है.

Question Hub Join करने के लिए आपको सबसे पहले Question Hub की Official Website [https://questionhub.withgoogle.com] पर क्लिक करे.

अब आपको Sign Up के Button पर Click करना है.

उसके बाद अब आपको अपने Gmail Account से Login कर लेना है.

अब Account Permission को Allow कर देना है.

फिर Question Hub का इस्तेमाल करने के लिए Verified Sites Choose करनी है.

इसके लिए अपने Site को सेलेक्ट करके Next कर देना है.

फिर Language, Country And Email सेलेक्ट करनी है.

उसके बाद Topics Select करना होता है.

Category चुने और done पर क्लिक करे.


Question Hub में Questions और Answer कैसे किया जाता है?

Question Hub में Account Open होने के बाद Add Question पर क्लिक करके आप किसी भी Question को Add कर पाएंगे.

उसके बाद Answer Button पर क्लिक करके उस Question का Answer टाइप कर सकते है.


हमें उम्मीद है की आपने जाना की Question Hub क्या है? Question Hub कैसे काम करता है? Google Question Hub इस्तेमाल करने के क्या फायेदे है? Google Question Hub का इस्तेमाल कैसे करें? Question Hub में Questions और Answer कैसे किया जाता है?

अगर आपक इस Question Hub के बारे में दिए गए जानकरी से संतुस्ती मिली हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.


Google Question Hub Kya Hai, Google Question Hub, Question Hub, Google Question, Question For Google, Question Google, Google Question Answer, How To Use Google Question Hub, Question Hub Sign Up, Question Hub Sign In.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट