O, A, B, C Level कोर्स क्या है? - D Tech Info -->

O, A, B, C Level कोर्स क्या है?

O, A, B, C Level कोर्स क्या है?

O Level course, A Level course, B Level course, C Level course

O, A, B, C Level एक कोम्पुटर course है.

कंप्यूटर शिक्षण क्षेत्र में National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

इस संस्थान के द्वारा O, A, B, C Level कोर्स संचालित किये जाते है.

इन कोर्सों को आप अपनी योग्यता के अनुसार कर सकत है. जो इस प्रकार है.

 

O A B C Level Computer Course Details In Hindi, Nielit C Level Registration, C Level Fee, O Level Course Online, B Level Course Duration, dtechin
O A B C Level Computer Course Details In Hindi, Nielit C Level Registration, C Level Fee, O Level Course Online, B Level Course Duration, dtechin

O Level course

NIELIT के द्वारा संचालित यह कोर्स को कंप्यूटर शिक्षण का बेसिक कोर्स कहा जाता है.

इस कोर्स में कुल चार पेपर होते है.

एक प्रैक्टिकल भी होता है.

इस कोर्स की समयावधि एक वर्ष की है. लेकिन इससे ज्यादा भी समय लगता है.

 

Eligibility

O Level course की योग्यता

इंटरमीडियट उत्तीर्ण

या 10 + 2 के अंतर्गत सरकारी मान्यता प्राप्त कोई डिप्लोमा

या 10 वीं के बाद आईटीआई उत्तीर्ण

इस कोर्स के करने के बाद कई प्रकार के jobs मिल सकते है जैसे:-

शिक्षण सहायक

कंप्यूटर ऑपरेटर

जूनियर प्रोग्रामर

लैब असिस्टेंट

कार्यक्रम सहायक

इत्यादी.

 

A Level course

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संचालित यह कोर्स o level के बाद आता है.

इसे एडवांस डिप्लोमा कोर्स के समकक्ष मान्यता प्रदान की गयी है.

वैसे तो लेवल कोर्स की अवधि एक वर्ष छ: महीने है लेकिन O Level करने वालो के लिए यह अबधि एक वर्ष है.

 

Eligibility

A Level course करने के लिए योग्यता इस प्रकार है.

o level उत्तीर्ण

या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से X / XII के बाद पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा

 

B Level course

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संचालित यह कोर्स A Level से उच्च श्रेणी का कोर्स है.

o level के बाद B Level कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है.

B Level कोर्स को एमसीए के समकक्ष मान्यता  है.

इसके कोर्स की अबधि एक वर्ष छ: महीने का है.

 

Eligibility

A Level उत्तीर्ण

सरकारी मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए,  पीजीडीसीए, पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा / स्नातक

 

B Level कोर्स करने के बाद jobs की कई opportunities है. जैसे:-

सिस्टम एनालिस्ट

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

ट्रेनिंग फैकल्टी

R & D साइंटिस्ट

EDP मैनेजर

 

C Level course

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संचालित इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य प्रोजेक्ट मैनेजर्स / कंसल्टेंट्स / विशेषज्ञ /  वैज्ञानिकों को तैयार करना है.

C level कोर्स के द्वारा नवीनतम टेक्नोलॉजी,टूल्स और टेक्निक्स बिकसित करने होते है.

C level कोर्स की अवधि दो वर्ष है.

 

Eligibility

B level कर चूका हो.

या, BTech / BE / MCA / MSc

या, Master's Degree in Mathematics / Statistics / Operation Research / MBA (or equivalent) with BSc

या, BA (Mathematics / Statistics)


C level Course करने के बाद कई opportunities है. जैसे:-

प्रोजेक्ट मैनेजर

आईटी कंसलटेंट

ट्रेनिंग फैकल्टी

आर & डी साइंटिस्ट

सिस्टम स्पेशलिस्ट

 

O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्था में एडमिशन ले सकते है.

या, National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) की वेबसाइट (https://student.nielit.gov.in)पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं.

 

तो यह था जानकारी O, A, B, C Level कोर्स के बारे में, जिसमे आपने जाना की O, A, B, C Level कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है.

अगर आपको यहाँ जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.

 

A level computer course, a level computer course details in Hindi, b level computer course details in Hindi, o level computer course syllabus, o level course online, o level computer course jobs, o level computer course near me, c level computer course duration, c level course fee, doeacc c level jobs, b level computer course, a level computer course, nielit c level registration, nielit c level recognition.

B लेवल कोर्स क्या है,  लेवल कोर्स क्या है, c लेवल कोर्स क्या है, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स फ्री, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स जॉब्स, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे, B लेवल कोर्स क्या है, ओ लेवल जॉब सैलरी, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स फ्री 2020, ओ लेवल जॉब्स, सीसीसी बराबर प्रमाण पत्र.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट