Mutual Funds में NAV क्या होता है? - D Tech Info -->

Mutual Funds में NAV क्या होता है?

Mutual Funds में NAV क्या होता है?

What is NAV in sip? NAV kya hai

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको NAV बारे में पता जरुर होना चाहिए.

NAV की बारिकियों को समझ गए तो म्यूचुअल फंड में निवेशित रकम की गणना काफी आसानी से कर पाएंगे.

अगर आप NAV के बारे में जानना चाहत है की NAV क्या होता है? NAV का full form क्या है? Mutual Funds में Units क्या है? NAV का कैसे calculation करे? NAV कैसे निकाले? Units कैसे निकाले?

तो इसे पूरा जरुर पढ़े.

Nav Kya Hai, Nav In Mutual Fund, What Is Nav Calculation, Nav Meaning In Hindi, What Is Nav In Sip, Nav Full Form, Nav Formula, dtechin
Nav Kya Hai, Nav In Mutual Fund, What Is Nav Calculation, Nav Meaning In Hindi, What Is Nav In Sip, Nav Full Form, Nav Formula, dtechin 


NAV क्या होता है?

What is NAV in mutual fund?

जिस प्रकार किसी एक शेयर या स्टॉक का मूल्य होता है. same वैसा हीं म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की NAV होती हैं.

चुअल फंड में निवेश की प्रति यूनिट के आधार पर नेट एसेट वैल्यू को तय किया जाता है.

म्यूचुअल फंड में फंड के एक यूनिट की कीमत उसकी NAV में नापी जाती है.

NAV को म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट की बुक वैल्यू भी कहा जाता है.

हर कोई व्यवसाय में दिन के अंदर NAV उपर नीचे जाता रहता है.

Net Asset Value का मूल्य प्रत्येक दिन के अंत में बदलता रहता है.

NAV को हर दिन कारोबार के अंत मे AMC (Asset Management Company) के द्वारा तय किया जाता है.


NAV का full form क्या है?

NAV full form

NAV का full form "Net Asset Value" है.


Mutual Funds में Units क्या है?

जिस तरह से शेयर बाज़ार में अलग-अलग कंपनीओ को उनके 1 Share के अनुसार खरीद/बिक्री किया जाता है.

उसी तरह Mutual Funds को भी छोटे छोटे हिस्सों में बांटा जाता है. उस हर एक हिस्से को 1 Unit कहते है.

Mutual Funds को Units के अनुसार ही ख़रीदा/बेचा जा सकता है.


NAV को कैसे calculation करे? NAV कैसे निकाले?

How to calculate NAV of mutual fund with example

NAV calculation, NAV formula

सभी शेयरों के बाजार मूल्य के कुल योग में से देनदारियों को घटाने के बाद बकाया जो भी बचे उसे इकाइयों की कुल संख्या से विभाजित करके NAV निकाला जाता है.


NAV= Assets- Liabilities/Total Number of Units


Assets- निवेश का current value 

Liabilities- Expenses

इस तरह से होती है NAV की गणना.


Units कैसे निकाले?

How to calculate unit in mutual fund

माना की अगर आप Mutual Funds में 5000 रुपये निवेश किया है. 

अभी NAV 20 रुपये है.


Units = 5000 / 20 = 250 Units


निवेश का total value कैसे निकाले.

माना की आपने 5000 रुपये निवेश किया था.

आपके पास कुल 100 यूनिट्स है जिसकी बर्तमान NAV 60 है.


Total Amount = NAV * Units = 60 * 100 = 6000


तो इस प्रकार Mutual Fund में निवेश की गई रुपये की current value, NAV और Units निकाल पाएंगे.


अब आपको NAV के बारे में जानकारी मिल गया होगा की NAV क्या होता है? NAV का full form क्या है? Mutual Funds में Units क्या है? NAV का कैसे calculation करे? NAV कैसे निकाले? Units कैसे निकाले?

अगर इस जानकारी से आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इसे शेयर जरुर कर दे.

 

NAV kya hai, NAV in a mutual fund, NAV meaning, what is NAV, NAV calculation, NAV meaning in Hindi, what is NAV in the sip, how to calculate NAV of mutual fund with an example, NAV full form in Hindi, NAV meaning in a mutual fund, NAV formula, what is NAV in a mutual fund, NAV in Hindi, NAV calculation.

नव मीनिंग इन हिंदी, नव के अर्थ, नव के दो अर्थ, म्यूचुअल फंड कौन सा सही है?

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट