[Mutual Fund]म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? - D Tech Info -->

[Mutual Fund]म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?

[Mutual Fund]म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?

Mutual fund me invest kaise kare in hindi

म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए इसके बारे में कुछ जानकरी होना जरुरी है. 

अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है तो इसमें दिए गए जानकारी से समझ पाएंगे की म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे किया जाता है.

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए कई बातो का ध्यान देना होगा. जिसके बारे में निचे बताया गया है.

इसमें आप जानेंगे की म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें? म्यूच्यूअल फण्ड प्लान, डायरेक्ट प्लान, रेगुलर प्लान, lump sum और sip, म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार, म्यूच्यूअल फण्ड में account open करने के लिए document,अदि.


म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया गया पैसा शेयर बाजार, बांड और गवर्नमेंट सिक्युरिटीज जैसे एसेट्स में निवेश करती हैं. 

देश में अलग-अलग कई म्यूचुअल फंड कंपनियां है. इन सभी में manage करने के लिए professional मेनेजर होता है. 


जब निवेशक किसी भी फण्ड में इन्वेस्ट करता है, उसके बाद उसे कुछ नहीं करना होता है. इसे फण्ड मेनेजर के द्वारा manage किया जाता है. 

इसके लिए म्यूच्यूअल फण्ड कुछ पैसे लेता है.

Mutual Fund Me Invest Kaise Kare in Hindi, Mutual Fund Investment in India, How To Invest In Mutual Funds for Beginners in India, dtechin
Mutual Fund Me Invest Kaise Kare in Hindi, Mutual Fund Investment in India, How To Invest In Mutual Funds for Beginners in India, dtechin


म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?

How to invest in mutual funds for beginners in india

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश आप ऑनलाइन उस कंपनी की वेबसाइट या application के माध्यम से कर सकते है.

आप किसी एजेंट की सहायता से भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है.

अपने नजदीकी म्यूच्यूअल फण्ड की office में जाकर भी आप निवेश कर सकते है.


निवेश करने के लिए आपको एक account open करना या करवाना होगा.

आप दो तरीके से account को open कर पाएंगे.

इसमें से एक डायरेक्ट प्लान है. और दूसरा रेगुलर प्लान है.


डायरेक्ट प्लान 

अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट खुद से account open करके निवेश करना चाहते है तो वो डायरेक्ट प्लान होगा. 

डायरेक्ट प्लान में आपको खुद सबकुछ करना होगा. 

इसमें बचत कुछ ज्यादा होता है. लेकिन इसके लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी होना जरुरी है.

इसके लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड में समय देना होगा. क्योकि डायरेक्ट प्लान में खुद से manage कारन होता है.

डायरेक्ट प्लान में account open करने के लिए उस म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या application के माध्यम से कर पाएंगे.


रेगुलर प्लान 

रेगुअल प्लान किसी एजेंट के माध्यम से खुलवा सकते है.

इसे आप म्यूच्यूअल फण्ड की office में जानकारी खुद से भी खुलवा सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ एक बार जाना होगा.

किसी एजेंट या ब्रोकर से खुलवाने पर आपको आगे कुछ नहीं करना होगा. 

आपको सिर्फ निवेश करना है. इसके बाद सबकुछ manage उन्ही के द्वारा किया जाता है.

रेगुलर प्लान में म्यूच्यूअल फण्ड आपसे एजेंट या ब्रोकर का भी कमीशन लेता है. जो काफी कम amount होता है.


आप बैंक के माध्यम से भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है.

कई ऐसे बैंक है जो Mutual Fund में invest करने या खरीदने की सुविधा प्रदान करते हैं.

बैंक एक intermediary होने के कारण रेगुलर प्लान के द्वारा ही म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने की सुविधा देते हैं.


अगर आपके पास किसी भी ब्रोकर का Demat account है तो आप उस डीमैट एकाउंट के माध्यम से भी निवेश कर सकते है.

इसके लिए आपको उसमे चेक करना होगा की वह ब्रोकर mutual funds में invest करने की सुविधा प्रदान करता है या नहीं.


lump sum और sip

इसमें दो आप्शन आते है. जिसमे आपको choose करना है की आप किस तरह से निवेश करना चाहते है.

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में किसी फण्ड में एक बार में ही total amount निवेश करना चाहते है. तो इसके लिए lump sum प्लान choose करना होगा.

अगर आप थोड़े-थोड़े पैसे monthly लगाना चाहते है तो इसके sip आप्शन choose करना होगा.

Monthly investment में आपके account से प्रत्येक month खुद राशी debit होती रहेगी. आप app के माध्यम मैन्युअल भी निवेश कर सकते है.


म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार 

ग्रोथ/इक्विटी म्यूचुअल फंड 

इनकम स्कीम/डेट म्यूचुअल फंड 

बैलेंस्ड /हाइब्रिड म्यूचुअल फंड 

सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड


म्यूच्यूअल फण्ड में account open करने के लिए document

म्यूच्यूअल फण्ड में अकाउंट open करने के लिए आपके पास pan card होना जरुरी है.

इस के आलावा address proof, passport size photo, email, मोबाइल नंबर होना चाहिए.

इसमें kyc verify होना होता है.


तो यह था जानकरी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें? म्यूच्यूअल फण्ड प्लान, डायरेक्ट प्लान, रेगुलर प्लान, lump sum और sip, म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार, म्यूच्यूअल फण्ड में account open करने के लिए document,अदि.

अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया शेयर करना ना भूले.


mutual funds me invest Kaise Kare, mutual fund me invest Kaise kare in Hindi, mutual funds to invest in, mutual fund investment, mutual fund investment app, mutual fund investment plan, mutual fund investment guide, mutual fund investment in India, how to invest in a mutual fund, investing in mutual funds for beginners, how to invest in mutual fund online, how to invest in mutual funds directly, how to invest in mutual funds online quora, how to invest in mutual funds for beginners in India.

म्यूचुअल फंड से कमाई, म्यूचुअल फंड रिटर्न, म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें, म्यूचुअल फंड में निवेश के लाभ, म्यूचुअल फंड के नुकसान,  म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किसके द्वारा होता है, म्यूचुअल फंड नियमों और हिंदी में स्थिति, निवेश करने के कई फायदे, म्युच्युअल फंड फायदे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट