Equity Fund क्या होता है? निवेश करने से पहले जरुर समझे.
Equity Fund kya hai
निवेश करने से पहले हम सभी को Equity Fund के बारे में जानना बहुत जरुरी है.
इसके लिए आज हम आपके लिए इक्विटी फंड्स से जुडी इस पोस्ट में कुछ खाश जानकरी लाये है.
अगर Equity Fund के बारे में जनना चाहते है तो इसे पूरा जरुर पढ़े.
इसमें आप जानेंगे की Equity Fund क्या है? इक्विटी फण्ड के प्रकार, Equity Funds से लाभ, इक्विटी फंड्स में निवेश कैसे करे?
Equity Fund Kya Hai, What Is Equity Fund Meaning, Equity Fund Calculator, Type Of Equity Fund Examples, dtechin |
Equity Fund क्या है?
what is Equity Fund meaning in Hindi
इक्विटी फंड म्यूच्यूअल फंड की एक स्कीम है, जो कंपनी के शेयर्स/ स्टॉक्स में निवेश करती है.
Equity Fund को ग्रोथ फंड (वृद्धि फंड) भी कहा जाता है.
इक्विटी फण्ड में ज्यादा मुनाफा है तो इसमें जोखिम भी उतना ही ज्यादा है.
Equity Fund का ज्यादातर हिस्सा शेयर बाजारों में निवेश किया जाता है.
इक्विटी फण्ड के प्रकार
equity funds examples, type of equity fund
Equity Funds में मुख्य रूप से Large Cap, Mid Cap, और Small Cap आता है.
इसके आलावा भी कई फंड्स है.
Large Cap Equity Funds :- इस फंड्स को ज्यादातर बड़ी कंपनियों में ही निवेश किया जाता हैं.
लार्ज कैप वाली कंपनियों को निवेश के लिए सुरक्षित माना जाता है.
इस तरह के फण्ड कम जोखिम के साथ हुए साधारण रिटर्न प्रदान करते है.
Mid Cap Equity Funds :- इस फंड्स को मध्यम आकर की कंपनियों में ही निवेश किया जाता हैं.
इन कंपनियों में किया जाने वाला निवेश में कुछ जोखिम शामिल होता है.
Small Cap Equity Funds :- इस फंड्स का पैसा छोटी कम्पनियों में निवेश करते है.
इस तरह के स्कीम में किया गया निवेश, मिड कैप और लार्ज कैप फंड्स की तुलना में काफी ज्यादा जोखिम भरे होते है.
लेकिनsmall cap में मुनाफा भी लार्ज या मिड कैप स्कीम की तुलना में काफी ज्यादा होती है.
Sector Funds:- इन फंड्स को सिर्फ किसी विशेष क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता हैं.
इसमें किया गया निवेश सिर्फ एक ही क्षेत्र पर केंद्रित रहता है. जो जोखिम भरा होता है.
Tax Saving Funds या Equity Linked Savings Scheme:- आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक निवेश के करों में छूट प्रदान की जाती है.
इस तरह के फण्ड तीन साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आते है. यानि तीन वर्ष तक इन फंड्स को निकाला नहीं जा सकता है.
Diversified Equity Fund:- ये फंड विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न उद्योगों की कंपनियों में निवेश करती है.
बड़ी कंपनियों, मध्य आकार की कंपनियों और छोटे कंपनियों आदि में निवेश करते हैं.
Equity Funds से लाभ
हमारे द्वारा पैसे लगाने के बाद आगे की सभी प्रोसेस फण्ड मेनेजर द्वारा कर लिया जाता है.
Equity Fund में निवेश करके अच्छे income के साथ-साथ जोखिम उठाने के लिए भी तैयार रहते है. तो यह एक अच्छा बिकल्प है.
जो भी पैसा हम निवेश करते है वो फंड मेनेजर द्वारा निम्न बातो को ध्यान में रखकर किसी भी कंपनियों में निवेश किया जाता है.
जैसे:- बाज़ार की जांच, कंपनियों के प्रदर्शन,, सबसे बेहतर विकल्पों को चुनना, इत्यादी.
इक्विटी फंड्स में निवेश कैसे करे?
इसमें निवेश करने के लिए आप किसी ब्रोकर या एजेंट का इस्तेमाल कर सकते है या आप खुद से ऑनलाइन निवेश शुरू कर सकते है.
अगर आप इसमें नए है तो ब्रोकर की सहायता लेकर निवेश करना चाहिए.
ऐसे में किसी एक्सपर्ट की सहायता से निवेश करने से अच्छे तरीके से निवेश किया जायेगा. जिससे हमें इसका फायेदा होगा.
ऐसे सर्विस के लिए ब्रोकर व एजेंटआपसे कुछ फीस लेते है.
ऑनलाइन या फिर डायरेक्ट निवेश में आप अपनी निवेश की गतिविधियों को खुद हैंडल करना होगा. इसमें किसी भी ब्रोकर से हेल्प नहीं मिल पायेगी.
Invest करने के लिए Top Equity Funds का चुनाव कर सकते है.
फिर उनके वेबसाइट पर आपको अपने details, बैंक डिटेल्स, KYC इत्यादी करने पड़ेगी.
आप किसी भी कंपनी के फण्ड का चुनाव कर सकते है. जैसे SBI, Birla, HDFC इत्यादी.
तो यह था जानकारी Equity Funds के बारे में, जिसमे आपने जाना की Equity Fund क्या है? इक्विटी फण्ड के प्रकार, Equity Funds से लाभ, इक्विटी फंड्स में निवेश कैसे करे?
अगर आपको इस इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Equity fund kya hai, equity fund in Hindi, what is an equity fund, equity fund meaning, equity funds examples, equity fund calculator, equity fund vs mutual fund.
लिक्विड फंड क्या है, Etf क्या है, म्यूचुअल फंड कौन सा सही है, इक्विटी क्या है, इक्विटी शेयर क्या है, इक्विटी परिभाषा, म्यूचुअल फंड प्रकार, म्यूचुअल फंड का भविष्य, इक्विटी का अर्थ, सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है.