Demat Account क्या है? इसका उपयोग जाने.
शेयर बाजार में जुड़ने से पहेल कोई प्रकार की जानकारी रखने होते है. जिसमे से एक Demat Account भी है.
यह शेयर मार्केट से जुड़े नाम है. जिसके बारे
में आप इसमें जानेंगे.
बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि डीमैट
अकाउंट क्या है, इसका उपयोग क्या है, डीमैट खाता
खोलने के लाभ क्या है इत्यादी.
शेयर मार्केट से जुड़ने से पहले Demat
Account को खोलना जरुरी होता है.
तो अब इसके बारे में निचे में जानेंगे.
What Is Demat Account What Is The Use Of It, Demat Account Opening Online, Best Demat Account, Zerodha Demat Account, Demat Account Charges, dtechin |
Demat Account क्या है?
Demat का पूरा नाम Dematerialized होता
है.
Demat Account एक ऐसा Account है जिसमे अपना
ख़रीदा गया शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप में Store रहता है.
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है,
तो
सबसे पहले अपना Demat Account खुलवाना पड़ेगा.
भारत में 1996 के Depository
Act के
बाद से डीमैट खाते की शुरुआत हुई थी
इसके पहले प्रत्येक शेयर के लिए एक सर्टिफिकेट
होता था.
सर्टिफिकेट को संभाल कर रखना बहुत ही मुश्किल
होता था.
गुम हो जाने का तथा चोरी हो जाने का भी खतरा
रहता था.
इसी समस्याओ का समाधान के लिए Demat Account आया.
जहाँ पर हमारा शेयर पूर्ण सुरक्षित
इलेक्ट्रॉनिक रूप में रहता है.
18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति जिसके पास
जरूरी कागजात है. वो Demat खाता खुलवा सकता है.
इसके लिए Pan Card
बैंक पासबुक
Address Proof
फोटो
इत्यादी.
डीमैट खाता खोलने के लाभ
सभी अलग-अलग निवेश (ऋण या इक्विटी) को रखने के
लिए एक स्थान है.
सभी प्रतिभूतियां इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने से
चोरी, क्षति या धोखाधड़ी का कोई खतरा नहीं है.
डीमैट खाते पर स्वचालित अपडेट मिलते हैं.
ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बहुत आसान और जल्दी
है
आपने इसमें जाना की डीमैट अकाउंट क्या है,
इसका
उपयोग क्या है, डीमैट खाता खोलने के लाभ क्या है इत्यादी.
हमें उम्मीद है की Demat Account के
बारे में इसमें दिए गए जानकारी आप समझ गए होंगे.
अगर इस जानकारी से आपको कुछ सिखने को मिला हो तो
कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Demat Account Kya Hai, What Is Demat Account What Is The Use
Of It, Demat Account Opening Online, Demat Account Login, Best Demat Account,
Zerodha Demat Account, Demat Account Charges, Demat Account Sbi, What Is Demat
Account In Hindi, What Is Demat Account In Upstox.
डीमैट खाता शुल्क, डिमैट अकाउंट
क्या होता है, डीमैट अकाउंट के नुकसान, डीमैट अकाउंट
कैसे खोलें.