[Debt Fund]डेब्ट फण्ड क्या है? इसमें निवेश कैसे करे?
What is Debt Fund meaning in Hindi
अगर आप debt fund के बारे में नहीं जानते है और आपके मन में इससे जुड़े कई सवाल है तो इसमें आप डेब्ट फण्ड से जुडी जरूरी बातो को जानेगे.
Debt Fund में निवेश करने से पहले इसमें दिए गए जानकारी को प्र जरुर पढ़े.
इसमें आप जानेंगे की डेब्ट फण्ड क्या है? क्या डेब्ट फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करना सही है? डेब्ट फण्ड के फायदे, डेब्ट फण्ड के नुकसान, डेब्ट फण्ड कितने प्रकार के होते हैं? आदि.
Debt Fund Kya Hai, Debt Fund Meaning, What Are Debt Funds Types, Debt Fund Returns, Debt Fund Taxation, Debt Fund Interest Rate, dtechin |
डेब्ट फण्ड क्या है?
Debt Fund Meaning in Hindi, Debt Fund kya hai?
Debt Fund को हिंदी में “ऋण फण्ड” या “कर्ज फण्ड” कहते है?
डेब्ट फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड की तरह ही एक फण्ड होता है. इसे आय फंड और बांड फंड के नाम से भी जाने जाते हैं.
Debt Fund अपने पैसों को मुख्य रूप से कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपाजिट में या फिर बांड्स में निवेश करता है?
इसके आलावा शेयर्स में भी इन्वेस्ट किया जाता है.
डेब्ट फण्ड के फायदे
Debt Fund Advantages, Debt Fund Benefit in Hindi
इसमें पैसों के डूबने का खतरा काफी कम रहता है.
इसका पैसा फिक्स्ड रिटर्न देने वाले बांड में लगाया जाता है.
इसमें जोखिम काफी कम है.
डेब्ट फण्ड के नुकसान
Debt Fund disadvantages
डेब्ट फण्ड का पैसा फिक्स्ड डिपाजिट जैसे बांड्स में लगाने के कारन इससे ज्यादा रिटर्न नहीं मिलते है.
यही कारण है की लोग इसमें निवेश कम करते है.
डेब्ट फण्ड की इंटरेस्ट रेट
Debt Fund Interest Rate in Hindi
डेब्ट फण्ड में बैंक फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न मिलता है.
यानि इसका Interest Rate बैंक के फिक्स्ड deposit में मिलने वाले Interest Rate से ज्यादा होता है.
डेब्ट फण्ड रिटर्न्स
Debt Fund Returns in Hindi
अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते है और बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न चाहते है तो Debt Fund सबसे अच्छा option है.
डेब्ट फण्ड कितने प्रकार के होते हैं?
Types of Debt Funds
डेब्ट फण्ड निम्न प्रकार के होते हैं. जैस:-
Income Fund:-Income Funds ऐसे फण्ड में निवेश करते हैं जिनकी परिपक्वता अवधि अधिक समय की होती है.
Liquid Fund:- Liquid Fund को मनी मार्केट फण्ड भी कहा जाता है.
लिक्विड फण्ड जो की शार्ट टर्म निवेश की सुबिधा देता है. जिसकी अब्धि 1 - 90 दिन के लिए होती है.
Gilt Fund:- इस तरह के फंड्स सरकारी सिकियॉरिटीज़ में निवेश करते हैं. इसमें रिस्क कम माना जाता है.
इसमें टोटल एसेट का 80% गवर्नमेंट के अलग अलग सिक्योरिटी मे निवेश होता है.
Dynamic Bond Fund:- इस फण्ड में रिस्क और return दोनों ज्यादा है.
इस फण्ड में फण्ड मैनेजर बदलती इंटरेस्ट के अनुसार पोर्टफोलियो change करते रहते है.
Fixed Maturity Fund:-ये कॉरपरेट फण्ड और सरकारी Instruments में ज्यादा निवेश करते हैं.
इसमें बेहतर रिटर्न की कोई ज्यादा संभावना नहीं होती है.
इसमें निवेश की गई money को एक निश्चित समय के लिए lock in period में रखा जाता है.
Short & Ultra Debt Fund:- इस तरह के फण्ड Short term में निवेश करते हैं.
इसमें अच्छा रिटर्न पाने की सम्भावना होती हैं. इसकी अब्धि 1-3 साल की होती है.
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की डेब्ट फण्ड क्या है? क्या डेब्ट फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करना सही है? डेब्ट फण्ड के फायदे, डेब्ट फण्ड के नुकसान, डेब्ट फण्ड कितने प्रकार के होते हैं? आदि.
अगर इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Debt fund kya hai, debt fund meaning, debt funds types, debt funds vs FD, how to invest in debt funds, best debt funds to invest, what are debt funds, debt fund returns, debt fund taxation, debt fund calculator, debt fund interest rate.
डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है, म्यूचुअल फंड कौन सा सही है, debt क्या है, म्यूचुअल फंड का भविष्य, म्यूचुअल फंड परीक्षा प्रश्न व उत्तर.