कमोडिटी एक्सचेंज क्या है? इसके बारे में जाने.
Commodity exchange kya hai, commodities, national multi
commodity exchange
अगर आपने कमोडिटी एक्सचेंज के बारे में सुना होगा. और अगर नहीं जानते है की commodity exchange क्या होता है? तो इस पोस्ट में बने रहे.
इसमें आप जानेंगे की कमोडिटी एक्सचेंज क्या है?
कमोडिटी
के प्रकार, भारत में कमोडिटी एक्सचेंज, देश
के दो प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों है, कमोडिटी उत्पाद, कारोबार के लिए
सबसे अच्छी कमोडिटी, कमोडिटी में निवेश कैसे करें?
Commodity Exchange Kya Hai, Types of Commodity Exchange in India, What Is Commodity Exchange Meaning, Commodities, Indian Commodity Market, dtechin
कमोडिटी एक्सचेंज क्या है?
Commodity exchange meaning, what is commodity exchange in Hindi
जिस तरह शेयर बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री
की जाती है, उसी तरह कमोडिटी बाजार में कमोडिटी की
खरीद-बिक्री होती है.
कमोडिटी एक्सचेंजों में सोना-चांदी, मेंथा,
चना,
सोयाबीन,
कपास,
कैस्टर,
हल्दी
और जीरा जैसी कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है.
कमोडिटी में निवेश करने वाले फसल के उत्पादन,
पैदावार,
मौसम
और किसी खास फसल या अनाज की मांग-सप्लाई पर नजर रखते हैं.
कई कमोडिटी में रिटर्न और जोखिम बहुत ज्यादा
है.
कई कमोडिटी में सीजन के हिसाब से उतार-चढ़ाव पर
रिटर्न निर्भर करता है.
कमोडिटी के प्रकार
Commodity type, number of Commodity
Commodity 2 प्रकार की होती है.
Agriculture Commodity
एग्रीकल्चर कमोडिटी कृषि क्षेत्र से सम्बंधित
है.
जैसे:- जौ, गेहूं, सोयाबीन,
धनिया,
जीरा,
हल्दी,
कपास
आदि.
Non Agriculture Commodity
यह एग्रीकल्चर से सम्बंधित नहीं है.
लेकिन इन बस्तुओ का इस्तेमाल डेली करते है.
जैसे:-
सोना, चांदी, प्लैटिनम, क्रूड ऑइल,
नेचुरल
गैस आदि.
भारत में कमोडिटी एक्सचेंज
Indian commodity exchange
भारत में कई कमोडिटी एक्सचेंज मौजूद हैं.
ये सभी कमोडिटी एक्सचेंज सेबी से रेगुलेट होते
हैं.
देश के दो प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों है.
Types of commodity exchange, commodity market
इसमें कई तरह की कमोडिटी में ट्रेडिंग होती है.
जैसे एग्री और नॉन-एग्री.
Multi Commodity Exchange (MCX)
इसमें ज्यादातर नॉन-एग्री कमोडिटी में कारोबार
होता है.
National Commodity and Derivatives Exchange (NCDEX)
इसमें
सबसे ज्यादा एग्री कमोडिटीज में कारोबार होता है.
कमोडिटी उत्पाद
विभिन्न कमोडिटी श्रेणियों में कारोबार कर सकते
हैं. जैसे:-
धातुएं – चांदी, सोना,
प्लेटिनम
और तांबा
ऊर्जा – कच्चा तेल,
प्राकृतिक
गैस, मिट्टी का तेल
कृषि – मक्का, चावल, गेहूं,
और
अन्य
पशुधन और मांस – अंडे, मांस,
पशु,
अन्य
कारोबार के लिए सबसे अच्छी कमोडिटी.
सोना, कच्चा तेल, कॉपर कैथोड,
चांदी,
जिंक,
निकल,
प्राकृतिक
गैस, कृषि कमोडिटी.
कमोडिटी में निवेश कैसे करें?
इसमें Trading करने के लिए
किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना होगा.
जिस ब्रोकर से account open करवा
रहे है वो MCX और NCDEX Exchange का मेंबर होना
चाहिये.
ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए कुछ
डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है.
जैसे:- बैंक अकाउंट, पैन कार्ड,
और
एड्रेस प्रूफ.
तो यह था जानकारी कमोडिटी एक्सचेंज के बारे में,
जिसमे
आपने जाना की कमोडिटी एक्सचेंज क्या है? कमोडिटी के प्रकार, भारत
में कमोडिटी एक्सचेंज, देश के दो प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों है,
कमोडिटी
उत्पाद, कारोबार के लिए सबसे अच्छी कमोडिटी, कमोडिटी में
निवेश कैसे करें?
अगर इस जनकारी से आपको हेल्प मिला हो तो शेयर
करना ना भूले.
commodity exchange kya hai, mcx trading time, commodity
exchange in india, national multi commodity exchange, indian commodity
exchange, commodity exchange meaning, types of commodity exchange, multi
commodity exchange, commodity exchange pdf, commodity market, what is commodity
exchange, commodities.