Alexa Rank क्या है? इसके फायेदे जाने.
(Alexa Ranking Kya hay, Alexa Traffic Rank, Alexa Rank Meaning In Hindi)
Alexa इस्तेमाल करने के कई फायेदे है. अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है. और आप अलेक्सा का इस्तेमाल करने वाले है तो बहुत अच्छी बात है.
Alexa से जुड़े आपको इसमें बहुत important जानकारी मिलने वाली है.
आप इसमें जानेंगे की Alexa Rank क्या है? Alexa Rank के क्या फायेदे है? Alexa का इतिहास, Alexa Rank से क्या-क्या जान सकते है? Alexa Rank कैसे Check करते हैं? Alexa Rank कैसे Improve करे?
तो अब जानते है की Alexa क्या है? या अलेक्सा रैंक क्या है?
Alexa Ranking Kya Hai, What Is Alexa Ranking In Hindi, Alexa Ranking List, alexa Ke Bare Me Jane, Crowd1 Alexa Ranking India, dtechin |
Alexa Rank क्या है?
(What Is Alexa Rank In Hindi)
Alexa Rank किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की लोकप्रियता, रैंकिंग Position इत्यादी को दर्शाता है.
Alexa रैंक का मतलब किसी भी साईट की Position को दिखता है.
यानि जिस Site की Alexa रैंक स्कोर कम होगी उतनी हीं Site को बेहतर माना जायेगा.
कम Popular, कम विजिटर या New Site की Alexa रैंकिंग स्कोर ज्यादा बताती है.
Traffic, Bounce Rate, Dwell Time और Ranking Keywords इत्यादी के आधार पर किसी वेबसाइट के बारे में अनेको Important जानकारियां Provide करता है.
पिछले तीन महीने में किसी साइट पर हुई Activities के आधार पर Data दिखाता है.
Alexa Rank के क्या फायेदे है? Alexa रैंक क्यों जरुरी है?
अगर आपको ब्लॉग या वेबसाइट की Alexa Ranking अच्छी है तो इसके कई फायेदे निम्न है.
अगर कोई जानना चाहता है कि आपकी साइट कितनी बड़ी है तो ऐसा Alexa Rank से हीं पता चल जाता है.
कोई भी Advertiser अपना विज्ञापन देने के लिए उस Site की Alexa रैंक से रैंकिंग पता कर लेता है.
अच्छे रैंकिंग से Visitor के साथ Impression बनता है.
Alexa रैंक किसी भी वेबसाइट की Popularity को दिखाता है.
इसमें बताता है की आपकी Site दुनिया में कौन-से नंबर की वेबसाइट है.
इसी प्रकार अनेको फायेदे है.
Alexa का इतिहास
Alexa Rank को Brewster Kahle और Bruce Gilliat ने 1996 में बनाया था.
सुरु में उन्होंने इसका नाम Alexa Internet रखा था.
फिर साल 1999 में Amazon ने इसे खरीद लिया.
Alexa Rank से क्या-क्या जान सकते है?
Alexa में ऐसे बहुत से फीचर है जो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए काफी फायदेमंद है.
इसमें दिए गए फीचर निम्न है. जिसे:-
Competitive Website Analysis
Target Audience Analysis
Keyword Research
Website Traffic Analysis
SEO Analysis
Check Backlink
Find Similar Site
Competitor Keyword Checker
Keyword Difficulty
On-Page SEO Checker
Competitor Backlink Checker
Alexa Rank कैसे Check करते हैं?
(Alexa Ranking Check)
किसी भी Site की Alexa रैंक चेक करने के लिए आपको अलेक्सा की वेबसाइट "alexa.com" पर विजिट करना होगा.
उसके बाद उसमे Free ट्रायल का आप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करे या Purchase पर क्लिक करे.
इसमें केवल एक महीने के लिए फ्री ट्रायल दिया जाता है. उसके बाद आपको Alexa का प्लान खरीदना होगा.
इसका प्लान Monthly है. जिसमे Basic से Advance Category का प्लान है. और सभी का अलग-अलग Monthly चार्ज है.
फ्री ट्रायल इस्तेमाल करने के लिए आपको Account बनाना होगा.
उसके बाद आप जिस साईट को चेक करना चाहते है उसे Search बॉक्स में टाइप करके Ok करना होगा.
Alexa में कई फीचर है जिसे आप क्लिक करके उन सभी के बारे में वेबसाइट से जुड़े जानकारी ले पाएंगे.
Site की Alexa Rank कैसे Improve करे?
(Alexa Ranking India, Improve Website Ranking)
किसी भी साईट की अच्छी Alexa रैंकिंग के लिए ज्यादा-से-ज्यादा ट्रैफिक का होना जरुरी है.
यानि जिस साइट पर आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है उसकी Alexa Rank भी ज्यादा होती है.
Site की Bounce Rate कम होनी चाहिए. ज्यादा Bounce Rate तब होता है जब Visitor आपकी साइट को जल्दी से छोड़कर चले जाते हैं.
अच्छे रैंक वाले बड़े Popular Site से Back Link Create करे.
ब्लॉग की अच्छी रैंकिंग के लिए हमेशा Original कंटेंट पोस्ट करे. Duplicate या किसी साईट से कॉपी किया हुआ नहीं.
ब्लॉग पर ज्यादा दिन तक आर्टिकल पोस्ट करना बंद ना करे.
ब्लॉग से हमेशा Update रहे. और अच्छे से SEO करे.
अच्छे Keyword पर पोस्ट लिखे.
किसी भी साइट की Alexa Rank सिर्फ उसी साइट पर ही Depend नहीं करता है बल्कि यह दूसरी साइटों पर भी Indirectly Depend करता है.
जबकि दूसरी साइटों की मोज़ रैंक, डीए, पीए घटने-बढ़ने पर हमारी साइट की Rankings पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
इसमें आपने जाना की Alexa Rank क्या है? Alexa Rank के क्या फायेदे है? Alexa का इतिहास, Alexa Rank से क्या-क्या जान सकते है? Alexa Rank कैसे Check करते हैं? Alexa Rank कैसे Improve करे?
अगर आपको इसमें दिए गए जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया आप इसे जरुर शेयर करे?
Alexa Ranking Kya hai, What Is Alexa Ranking In Hindi, Alexa Ranking List, What Is Alexa Ranking, Crowd1 Alexa Ranking, Alexa Ranking Check, Alexa Traffic Rank, Alexa Ranking India, What Is A Good Alexa Rank, Website Ranking.