Liabilities क्या होता है? इसके बारे में जाने
Liabilities Meaning, Liabilities Definition
Liabilities के बारे में यह हम सभी को पता है कि Accounting में Use होने वाला बहुत की Common Word है.
किसी भी व्यवसाय के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन
में भी Liabilities का महत्वपूर्ण रोल होता है.
इसमें आप जानेंगे की Liabilities क्या
है ? Liabilities के प्रकार, Current Liabilities क्या
होता है? Non-Current Liabilities क्या होता है? Non-Current Liabilities
Example.
Liabilities Kya Hai, Liabilities Meaning In Hindi, What Is Liabilities In Accounting, Types Of Liabilities Examples, Liabilities Definition, dtechin
Liabilities क्या है?
What Is Liabilities Meaning.
Liabilities जिसका अर्थ दायित्व, कर्ज
या ऋण भी होता है.
इस शब्द से ही पता चलता हैं कि आपके ऊपर किसी
भी चीज का एक दायित्व या उत्तरदायित्व है.
वह धन जो किसी दुसरे को देना है Liabilities कहलाता है.
किसी से कर्ज लेना, कोई भी सामान
उधार लेकर बाद में पैसे देना, बैंक से लोन लेना इत्यादी. ये सभी Liabilities
के
अंतर्गत आता है.
यानि पैसे चुकाने की प्रक्रिया एक दायित्व होता
है.
Liabilities के प्रकार
Types of Liabilities
Liabilities दो प्रकार के होते हैं
Current Liabilities
Non-Current Liabilities
Current Liabilities क्या होता है?
Current Liabilities Meaning
Current Liabilities को हम Short Term Liabilities भी
कहते हैं.
कुछ सीमित समय में पैसे को चुकाना Current
Liabilities के अंतर्गत आता है.
ऐसे कर्ज को हमें एक फाइनेंसियल ईयर या इससे कम
अवधि में चुकाना होता है.
Current Liabilities Example
Or, Short Term Liabilities Example
Example of Current Liabilities
- Light or Electricity Bill
- Payments to Employees
- Tax Paying
- Bank Overdraft
- Outstanding Expenses
- Short Term Loan
- Other Current Liabilities
Non-Current Liabilities क्या होता है?
Non-Current Liabilities Meaning
Non-Current Liabilities को Long Term Liabilities भी
कहा जाता है.
ऐसी दायित्व जिसका भुगतान One Financial
Year या इसके बाद चुकाना होता है वो Non-Current Liabilities कहलाती
है.
इसमें ऋण एक लम्बे समय के लिए लिया जाता है.
Non-Current Liabilities Example
Or, Long Term Liabilities Example
Example of Non-Current Liabilities
- Long Term Borrowings
- Derivative Liabilities
- Long Term Provisions
- Deferred Tax Liabilities
- Other Long Term Liabilities
इसमें आपने जाना की Liabilities क्या
है ? Liabilities के प्रकार, Current Liabilities क्या
होता है? Non-Current Liabilities क्या होता है? Non-Current Liabilities
Example.
हमें उम्मीद है की आपको Liabilities के
बारे में दिए गए जानकरी अच्छा लगा होगा. अगर इससे हेल्प मिला हो तो कृपया शेयर
जरुर करे.
Liabilities Kya Hai, Liabilities Meaning In Hindi, Current
Liabilities Meaning In Hindi, Liabilities Meaning In Accounting, What Is
Liability, What Is Liabilities In Accounting, Long-Term Liabilities, Types Of
Liabilities, Liabilities Examples, Liabilities Definition.