[NSE/BSE] Stock Exchange क्या है? - D Tech Info -->

[NSE/BSE] Stock Exchange क्या है?

[NSE/BSE] Stock Exchange क्या है?

Stock exchange definition, stock exchange meaning

अगर आप नहीं जानते है की स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है. तो आपको इसमें बहुत हीं सिंपल तरीके से जानकरी मिलेगी.

इसमें आप जानेंगे की स्टॉक एक्सचेंज क्या है? स्टॉक एक्सचेंज क्या काम करता है और स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है? स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास क्या है? भारत में स्टॉक एक्सचेंज, National Stock Exchange(NSE), Bombay Stock Exchange(BSE)

तो अब आगे इन सभी के बारे में जानते है.

Stock Exchange Kya Hai, What Is Stock Exchange Definition, Amsterdam Stock Exchange Meaning, Types Of Stock Exchange (India),  Nse, Bse, dtechin
Stock Exchange Kya Hai, What Is Stock Exchange Definition, Amsterdam Stock Exchange Meaning, Types Of Stock Exchange (India),  Nse, Bse, dtechin


स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?

What is Stock Exchange In Hindi

Stock Exchange जहां सभी कंपनिया लिस्टेड होती है.

स्टॉक एक्सचेंज किसी कंपनी और निवेशक के बीच में मध्यस्थ का काम करते है.

किसी भी कंपनी को जब शेयर बाजार से पैसा उठाना होता है तो अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवा लेती है.

फिर लोग उस कंपनी में निवेश कर पाते है.

स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट की जाने वाली इस प्रक्रीया को आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कहते है.

आईपीओ में निवेशक सीधे कंपनी से शेयर खरीदता है.

उसके बाद एक निवेशक किसी दूसरे निवेशक से शेयर खरीदता और बेचता है.

कोई भी व्यक्ति सीधे स्टॉक एक्सचेंज से Share खरीद नहीं सकता है बल्कि ब्रोकर के माध्यम से खरीद/बिक्री कर सकता है.

अनेको ब्रोकर है जो यह सर्विस देती है. ये सभी ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर होते है.

ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट open करा कर उस अकाउंट के जरिये शेयर को Buy और Sell करना होता है.

स्टॉक एक्सचेंज में शेयर्स के अलावा बांड्स, डिबेंचर, म्युचअल फण्ड, डेरिवेटिव्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटी की भी ट्रेडिंग होती है.


स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास

Stock Exchange History in hindi

सन 1602 में Dutch East India Company के द्वारा दुनिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज Netherland में स्थापित किया गया था.

आज इस स्टॉक एक्सचेंज को Euronext Amsterdam Stock Exchange के नाम से जाना जाता है.


उस समय स्टॉक मार्किट में शेयर की खरीद/बिक्री सर्टिफिकेट के रूप में होता था.

वर्तमान समय में इलेट्रॉनिक तरीके से ऑनलाइन शेयर्स की खरीद/बिक्री होती है.


भारत में स्टॉक एक्सचेंज 

stock exchange (india), types of stock exchange

भारत का सबसे पहला और सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज " बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज " है.

इस स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 1875 में हुयी थी. या स्टॉक एक्सचेंज वर्तमान में भी कार्यरत है.


भारत में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंज में से केवल 2 राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज है.

इनमे से एक NSE (National Stock Exchange) और दूसरा BSE (Bombay Stock Exchange) है.

इसके आलावा 21 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज है. इनमे से 15 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज को सेबी द्वारा बंद करने का आदेश दे दिया गया.


Stock Exchange

National Stock Exchange(NSE)

यह सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी सुरुआत सन 1992 में हुयी थी.

भारत में सबसे ज्यादा खरीदी/बिक्री NSE में होती है.

NSE में लगभग 2000 कम्पनिया लिस्टेड है.

इलेट्रॉनिक तरीके से Share को Buy और Sell करने वाला सर्विस सबसे पहले nse ने ही सुरु किया था.

NSE का प्रमुख Index "Nifty 50" है.

इसके लिए Depository Service प्रोवाइड NSDL करती है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट:- https://www.nseindia.com/ 


Bombay Stock Exchange(BSE)

यह स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे पुराना है.

यह दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.

BSE की शुरुआत सन 1875 में हुयी थी.

इसमें 6000 से भी ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है.

BSE का प्रमुख Index "Sensex 30" है.

इसके लिए Depository Service प्रोवाइड CDSL करती है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट:- https://www.bseindia.com/


Commodity Exchange

Multi Commodity Exchange(MCX)

यह एक कमोडिटी एक्सचेंज है जिसमे Gold, Silver, Crudeoil, Zinc etc ट्रेड होती है.

MCX की वेबसाइट:- https://www.mcxindia.com/


National Commodity and Derivatives Exchange(NCDEX)

यह भी एक कमोडिटी एक्सचेंज है. लेकिन इसमें केवल Agriculture Commodity ही ट्रेड की जाती है.

जैसे:- चना, दाल, जीरा, सोया बीन, etc.

NCDEX की वेबसाइट https://www.ncdex.com/


तो यह था जानकरी स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े, जिसमे आपने जाना की स्टॉक एक्सचेंज क्या है? स्टॉक एक्सचेंज क्या काम करता है और स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है? स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास क्या है? भारत में स्टॉक एक्सचेंज, National Stock Exchange(NSE), Bombay Stock Exchange(BSE)

हमे उम्मीद है की आपको यह जानकरी अच्छा लगा होगा. अगर इससे कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.


Stock Exchange Kya Hai, Stock Exchange Definition, What Is Stock Exchange Meaning, National Stock Exchange, Bombay Stock Exchange, Types Of Stock Exchange, Stock Exchange (India), Amsterdam Stock Exchange, Stock Exchange News, Stock Exchange Timings, Stock Exchange Holidays.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है, बीएसई क्या है, भारत में स्टॉक एक्सचेंज की संख्या कितनी है, भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कैसे किया जाता है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज क्या है, स्टॉक एक्सचेंज क्या है in Hindi, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इन हिंदी, स्टॉक एक्सचेंज के लाभ, शेयर मार्केट कैसे सीखे, स्टॉक एक्सचेंज के कार्य.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट