Share Market में Index क्या है?
Index kya hai, index meaning in Hindi, What does index mean?
जब हम शेयर बाजार के सूचकांक की बात करते हैं तो इसके बारे में जानना जरुरी हो जाता है की Index क्या है? सूचकांक किसे कहते हैं, Index का इस्तेमाल किस लिए होता है.
शेयर मार्केट में अलग-अलग अनेको प्रकार की बाजार से जुड़े जानकारियों के लिए उस तरह की सॉफ्टवेर system प्रणाली होती है.
जिससे बाजार के प्रदर्शन इत्यादी के बारे में हमें जानकरी मिलती रहती है.
इसी में से एक है index जिसके बारे में आगे जानेंगे.
Index Kya Hai, Index Meaning In Hindi, Index Funds, Index Of, What Is Index In Stock Market, Stock Market Index India, Index Today, dtechin |
Index क्या है?
What is index in stock market?
शेयरों की कीमतों के आधार पर बाजार या किसी उद्योग के शेयरों की कीमतों के प्रदर्शन को नापने के मानक को Index कहते हैं.
यह एक शेयरों के समूह की कीमतों के बदलाव को ट्रैक करता है.
इंडेक्स या सूचकांक बाजार की स्थिति या रुख को दर्शाता है.
इंडेक्स का बढ़ना और घटना बाजार की उम्मीदों को दर्शाता है.
इंडेक्स के आधार पर देश की अर्थव्यवस्था का भी अनुमान लगाया जाता है.
स्टॉक मार्केट इंडेक्स का उपर होने का मतलब बाजार का भविष्य अच्छा होगा.
जबकि index का निचे होना बाजार down की तरह जाने का संकेत होता है.
भारतीय शेयर बाजारों के राष्ट्रीय सूचकांक निम्न है.
NSE के सूचकांक (INDEX) को “NIFTY” के नाम से जाना जाता है.
इसमें अच्छे प्रदर्शन वाली टॉप के अलग-अलग सेक्टर या क्षेत्र की 50 companies की शेयर को सामिल किया जाता है.
BSE के सूचकांक (INDEX) को “SENSEX” के नाम से जाना जाता है.
इसमें भी सबसे बड़ी मार्किट कैपिटलाइजेशन वाली अलग-अलग सेक्टर की 30 कंपनीयों के शेयरों को शामिल किया जाता है.
इसकी गणना में बेस इंडेक्स वैल्यू का इस्तेमाल होता है.
सेंसेक्स 100 की बेस इंडेक्स वैल्यू और निफ्टी 1000 की बेस इंडेक्स वैल्यू का उपयोग करता है.
इसके गणना सूत्र इस प्रकार है:- [मौजूदा मार्केट वैल्यू/बेस मार्केट कैपिटल] x बेस इंडेक्स वैल्यू
अब आप समझ गए होंगे की index क्या है. शेयर मार्केट में इसका क्या role है. इत्यादी.
हमें उम्मीद है की आप इसे समझ गए होंगे. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर जरुर करे.
Index kya hai, index meaning in Hindi, index in Hindi, index funds, index of, index, stocks, what is index, what is the index in the stock market, what is an index fund, how to read stock market index, types of stock market indices in India, stock market index India, stock index list, stock market indices ppt, stock market index today.
इंडेक्स in Hindi, इंडेक्स फंड में कैसे निवेश करें, इंडेक्सिंग क्या है, बेस्ट निफ्टी इंडेक्स फंड, इंडेक्स को परिभाषित करो, इंडेक्स कैसे बनाते हैं, इंडेक्स नंबर क्या है.