[Difference]Direct Plan vs. Regular Plan में कौन अच्छा हैं?
Direct Plan vs. Regular Plan in Mutual Funds
जब आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए किसी फण्ड को choose करते हैं तो आपको एक ही प्लान के दो ऑप्शन नजर आते हैं. जिनमे से एक Regular Plans और दूसरा Direct Plans होते है.
इसमें आप इन्ही दोनों में अंतर के बारे में जानेंगे की डायरेक्ट प्लान क्या होते हैं? डायरेक्ट प्लान किसके लिए बेस्ट हैं? रेगुलर प्लान क्या होते हैं? रेगुलर प्लान किसके लिए बेस्ट हैं? रेगुलर से डायरेक्ट में ट्रांसफर, Direct Plan और Regular Plan की पहचान कैसे करे?
किसी भी म्यूच्यूअल फंड के Regular Plans और Direct Plans में निवेश करने पर income में अंतर हो जाता है.
इन सभी के बारे में आगे जानेंगे.
Direct vs. Regular Plan Me Kya Antar Hai, Direct vs. Regular Mutual Fund Returns, Difference between Direct and Regular Mutual Funds, dtechin |
Direct vs regular mutual fund
Difference between Direct and Regular Plans in Mutual Funds
रेगुलर और डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड में प्लान अलग होता है लेकिन फण्ड तो एक ही होता है.
दोनों म्यूच्यूअल फंड प्लान को एक ही फंड मैनेजर मैनेज करता है.
दोनों फंड के पोर्टफोलियो भी एक ही समान होते हैं.
दोनों फंड का पैसा भी एक ही जगह लगा होता है.
direct और regular प्लान में अंतर समझने के लिए अलग-अलग इसके बारे में जाने?
डायरेक्ट प्लान क्या होते हैं?
What is Direct Plans meaning in Hindi?
Direct Plans उसे कहते हैं जिसमे निवेशक और म्यूच्यूअल फंड कंपनियां के बिच कोई भी एजेंट, ब्रोकर या म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर नहीं होता है.
Regular Plans पहले से चल रहा था. लेकिन सभी म्यूच्यूअल फंड कंपनियां ने Regular Plans के आलावा 1 जनवरी 2013 के बाद से अपने डायरेक्ट प्लान को लॉन्च किया.
Direct Plans जिससे निवेशक बिना किसी एजेंट या म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के म्यूच्यूअल फंड खरीद सकता है.
डायरेक्ट प्लान में किसी भी प्रकार का कोई कमीशन किसी को भी नहीं दिया जाता है.
जिससे डायरेक्ट प्लान का expense ratio रेगुलर प्लान के expense ratio से कम होता है.
यानि Direct Plans में agent का कमीशन ना लगने से बचत ज्यादा होता है.
डायरेक्ट प्लान किसके लिए बेस्ट हैं?
Who are Direct Plans best for?
अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी है तो Direct Plans सेलेक्ट करे.
अगर आपके पास फण्ड की पोर्टफोलियो की देख-रेख के लिए समय है तो Direct Plans सेलेक्ट करे.
Direct Plans में म्यूचुअल फंड्स का चुनाव करके खुद ही निवेश करने होते है.
डायरेक्ट प्लान में एडवाइजर की कोई भूमिका नहीं होती है. खुद हीं manage करना होता है.
रेगुलर प्लान क्या होते हैं?
What is Regular Plans meaning in hindi?
रेगुलर प्लान उसे कहते है जिसमें निवेशक और म्यूच्यूअल फंड कंपनी के बीच में थर्ड पार्टी के रूप में कोई एजेंट या म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहता है.
म्यूच्यूअल फंड कंपनी इस एजेंट को कमीशन देता है. यह पैसे अलग से नहीं वल्कि म्यूचुअल फंड मे निवेश किया हुआ हमारे पैसे मे से ही काट लिया जाता है.
रेगुलर प्लान किसके लिए बेस्ट हैं?
Who are the regular plans best for?
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में नहीं जानते है तो रेगुलर प्लान को सेलेक्ट करे.
अगर आपके पास अपने फण्ड को manage और देख-रेख करने के लिए समय नहीं है तो रेगुलर प्लान को सेलेक्ट करे.
रेगुलर प्लान में निवेशक को कुछ नहीं करने होते है.
रेगुलर से डायरेक्ट में ट्रांसफर
आप अपने फण्ड को रेगुलर से डायरेक्ट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ट्रांसफर करने पर एग्जिट लोड चार्ज देना होता है.
एग्जिट लोड, फंड से तय वक्त से पहले बाहर निकलने का चार्ज होता है.
इसमें समय सीमा और पैसे के अनुसार कुछ शर्तों के साथ एग्जिट लोड नहीं देने होते है.
Direct Plan और Regular Plan की पहचान कैसे करे?
How to recognize direct plan and regular plan?
अगर आपके मन में सवाल होगा की कैसे पता करें कि निवेशक रेग्युलर और डायरेक्ट प्लान में से किस प्लान में निवेश किया है?
तो इसको जानना आसान है.
एकाउंट स्टेटमेंट/ फंड होल्डिंग स्टेटमेंट में लिखा होता है कि कि आपका म्यूचुअल फंड प्लान रेग्युलर है या डायरेक्ट.
mutual fund की प्लान लेते समय उसमे डायरेक्ट प्लान है या रेगुलर प्लान लिखा होता है.
जैसे:
SBI Bluechip Fund- Regular
SBI Bluechip Fund- Direct
हमें उम्मीद है की आपको Direct Plan vs Regular Plan के बारे में जानकारी मिल गया होगा.
इसमें आपने जाना की डायरेक्ट प्लान क्या होते हैं? डायरेक्ट प्लान किसके लिए बेस्ट हैं? रेगुलर प्लान क्या होते हैं? रेगुलर प्लान किसके लिए बेस्ट हैं? रेगुलर से डायरेक्ट में ट्रांसफर, Direct Plan और Regular Plan की पहचान कैसे करे?
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.
direct vs regular plan me kya antar hai, direct vs regular mutual fund returns, how to buy direct mutual funds online in India, direct vs regular mutual fund return calculator, direct vs regular mutual fund returns, direct vs regular mutual fund? - quora, the difference between direct and growth mutual funds, disadvantages of direct plan mutual fund, direct and indirect funds.