Depository क्या होता है? इसके कार्य क्या है?
depository account, depository services
अगर आप स्टॉक मार्किट से जुड़े हुए है और आपने depository के बारे में नहीं जानते है तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की स्टॉक मार्किट में depository का मतलब क्या होता है? इसके क्या कार्य होते है? भारत में कितने depository है?
इसक आलावा Depository से जुड़े और कुछ जानने के लिए पुरे पोस्ट को जरुर पढ़े.
Depository Kya Hai, Depository Meaning In Stock Market, Depository System, Role of Depository, Types Of Depository Services, SNDL, CDSL, dtechin |
Depository क्या होता है?
depository meaning in stock market
Depository का मतलब भंडार या संग्रहस्थान होता है.
स्टॉक मार्किट में Depository एक ऐसी संस्था है जो shareholders का लेखा जोखा संभाल कर रखती है.
ब्रोकर द्वारा खोला गया हमारा Demat account Depository में हीं संग्रह होती है.
यानि वो Demat account Depository में हीं खुलती है.
म्यूच्यूअल फंड, डिवेंचर, यूनिट और सिक्योरिटी भी इसी खाते में होती है.
Share Market में Depositories का क्या कार्य है?
role of depository
आपका डीमेट खाता डिपॉजिटरी में खुला होता है. जहाँ अपना शेयर रखते है.
डिपॉजिटरी आपके शेयर और डेब्ट सिक्योरिटी का पूरा रिकॉर्डर अपने पास रखती है.
ओनरशिप रिकॉर्ड मेंटेनेंस और शेयर की ट्रेडिंग की जिम्मेदारी डिपॉजिटरी के ऊपर होती है.
इलेक्ट्रॉनिक transactions की सुविधा भी मुहैया करवाती है.
भारत में कितनी Depositories है?
types of depository in india
भारत में दो Depositories है.
NSDL
CDSL
NSDL का full form क्या है?
nsdl full form
NSDL का full form "National Securities Depositories Ltd" है.
यह भारत की सबसे पहली Depository है.
National Securities Depositories Ltd की शुरुआत 8 November 1996 में हुई थी.
NSDL के Promoters में National Stock Exchange यानी NSE सामिल है.
इसके अलावा NSDL के शेयर धारक में कई Bank शामिल है.
CDSL का full form क्या है?
full form of cdsl
CDSL का full form "Central Depositories Services Ltd" है.
यह भारत की दूसरी Depository है.
Central Depositories Services Ltd की शुरुआत फ़रवरी 1999 में मुंबई में हुई थी.
यह Bombay Stock Exchange(BSE) के अंतर्गत आती है.
NSDL और CDSL में क्या अंतर है?
Difference betweeb NSDL and CDSL, functions of depositories
NSDL और CDSL दो अलग-अलग Depositories संस्था है. लेकिन दोनों का काम करने का मकसद एक हीं है.
शेयर बाज़ार में निवेश के लिए अपना एक Demat Account खुलवाना होता है.
ब्रोकर द्वारा हमारा Demat Account NSDL या CDSL में खोला जाता है.
Demat Account खुलने के बाद आपके पास एक mail आता है. जिसमे Depository का नाम लिखा होता है.
तो यह था जानकरी Depository के बारे में जिसमे आपने जाना की Depository क्या होता है? Share Market में Depositories का क्या कार्य है? भारत में कितनी Depositories है? CDSL का full form क्या है? NSDL और CDSL में क्या अंतर है?
हमें उम्मीद है की आप समझ चुके होने. अगर आपको Depository के बारे में दिए गए जानकारी से हेल्प मिला हो तो इस शेयर जरुरु करे.
depository kya ha, depository meaning in the stock market, depository bank, depository system, the role of depository, depository institutions, depository participant, depository services, NSDL full form, full form of CDSL, what is CDSL, types of depository in India, what is depository in the stock market, functions of depositories, depository account, depository receipt.