Assets का मतलब क्या होता है?
Asset Kya Hota Hai? Assets Meaning In Hindi.
Assets का मतलब क्या होता है? इसके बारे में अगर आप नहीं जानते है तो इसे जरुर Read करे.
अगर आप Accounting, इनवेस्टमेंट या किसी भी प्रकार की Business करते है तो आपको इसके बारे में जानना जरुरी है.
Assets के बारे में इसके जानकारी दिया गया है की Assets क्या है? Assets के प्रकार के बारे में बताया गया है.
Assets Kya Hai, What Is Assets Meaning In Hindi, Fixed Assets Meaning In Hindi, Current Assets Meaning In Hindi, Assets In Accounting, dtechin |
Assets क्या है?
What Is Assets Meaning?
Assets का मतलब सम्पत्तियाँ होती है.
सम्पत्तियाँ वे स्त्रोत्र हैं जो भविष्य में लाभ पहुँचाते हैं.
जिनका मूल्य होता हो और जिन्हें मुद्रा में व्यक्त किया जा सके उसे Assets कहते है.
कोई भी चीज जो हमें भविष्य में लाभ देगा वो Assets होते हैं.
समय के अनुसार Assets दो प्रकार के होते है.
Current Assets
Non-Current Assets
Current Assets
Current Assets Meaning In Hindi
Current Assets का मतलब "वर्तमान संपत्ति" होता है.
इसके अंतर्गत ऐसी संपत्ति होती है जो 1 साल या उस से कम समय में पैसे दे.
Non-Current Assets
Non-Current Assets Meaning In Hindi
इसके अंतर्गत वो संपत्ति आता है जिसे बेचकर पैसा जुटाने में 1 साल से ज्यादा लगे.
संपत्ति के अनुसार Assets दो प्रकार के होते है.
Tangible Assets
Intangible Assets
Tangible Assets
Tangible Assets Meaning In Hindi
भौतिक संपत्ति Tangible Assets अंतर्गत आता है.
भौतिक संपत्ति ऐसी संपत्ति होते है जिसे आप छू सकते है.
Intangible Assets
Intangible Assets Meaning In Hindi
वो संपतिया जो कोई भौतिक स्वरूप में न हो वो Intangible Assets के अंतर्गत आता है.
भौतिक स्वरूप में न होना यानि उस संपत्ति को आप नहीं छु सकते है.
Assets के कई और प्रकार होते है.
Financial Assets
फ़िक्स्ड डिपॉज़िट, शेयर आदि में किया जाने वाला निवेश Financial Assets होता है.
Fixed Assets
सालो तक चलने वाले ऐसे संपती जिसे छूया जा सके.
जैसे प्लान्ट या कोई भी मशीन इत्यादी.
Inventory
किसी भी कंपनी की उसके पास पड़ा हुआ माल भी उसकी Inventory संपती ही कहलाती है.
Assets Kya Hai, Assets Meaning In Hindi, Fixed Assets Meaning In Hindi, Current Assets Meaning In Hindi, Asset Meaning In English, What Is Assets, What Is Assets In Accounting, Assets Meaning In Accounting.
सेट क्या है, एसेट्स का मतलब, एसेट मीनिंग इन हिंदी, एसेट का हिन्दी अर्थ, एसेट्स मीनिंग इन हिंदी.