Input Device के बारे में जाने.
Input Device Definition, Input Device Kya Hai
इसमें आप इनपुट Device के बारे में जानेंगे. अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है या किसी तरह की एग्जाम के लिय इसके बारे में जानना जरुरी है.
Input Devices से जुड़े आप इसमें जानेंगे की Computer में इनपुट डिवाइस क्या होता है, इनपुट Device के प्रकार, Types of Input Devices, Input Devices इत्यादी.
अब इसके बारे में आगे जानते है.
Input Device Kya Hai, What Is Input Devices, List of Input Devices Name, Examples of Input Devices Of Computer, Input Device Definition, dtechin.com
इनपुट डिवाइस क्या है?
What Is Input Device In Hindi
Computer में डेटा या कमांड एंटर करने की अनुमति देने
वाला Device को Input Device कहते है.
बिना Input Device के यूजर
कंप्यूटर को कोई भी निर्देश (Command) नही दे पायेंगे।
ऐसे हार्डवेयर के माध्यम से हीं कंप्यूटर में
किसी भी काम को करना संभव और आसान बनाता है.
एक इनपुट डिवाइस कंप्यूटर पर डेटा भेजने के लिए
उपयोग किया जाने वाला हार्डवेयर या बाह्य उपकरण है.
इनपुट Device के प्रकार
Type of Input Device, Input Devices of Computer
Input Device का दो भाग होता है. जिसमे से एक
मैन्युअल इनपुट डिवाइस और दूसरा डायरेक्ट इनपुट है.
Input Devices Examples के साथ इन दोनों के बारे में जानेंगे.
Manual Input Devices:- इनमें डेटा को कंप्यूटर में मैन्युअल
रूप से एंटर किया जाता है। इसके लिए Mouse, Joystick, Microphone, Digital
Camera, Webcam और Touch Screen जैसे इनपुट Device की
जरुरत होती है.
Direct Input Devices:- इन डिवाइस द्वारा डेटा को सीधे
कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है। इसके लिये Barcode Scanner, Optical Mark
Reader, Optical Character Reader, Biometric Scanner और Sensor
की
जरुरत होती है.
Input Devices के नाम और कार्य
Input Devices, Input Devices Name
बिविन्न Input Devices List और
उसके कार्य के बारे में जानेंगे.
Keyboard:- Keyboard कंप्यूटर का सबसे अधिक प्रचलित इनपुट उपकरणों में से एक है.
इसका उपयोग Computer में Text और Character
के Form
में
Input देने के लिए किया जाता है।
Mouse:- Mouse एक इनपुट डिवाईस है, इसे
Pointing Device भी कहा जाता है, इसमें Right
Click, Left Click और तीसरे बटन Scroll Wheel होता
है.
Scanner:- स्कैनर Input Devices है. जिसका
इस्तेमाल किसी भी प्रकार के Document को स्कैन करके उसके Soft कॉपी
प्राप्त किया जाता है.
Light Pen:-Light Pen एक Pointing Device होता
है जिसका उपयोग Graphical Work के लिए होता है. जैसे Computer
Screen पर कुछ Draw करने के लिए होता है.
Microphone:- माइक्रोफोन एक Input Device है,
जिससे
Voice Record करके Sound को कंप्यूटर में
Input किया जाता है.
OCR Reader: - Optical Character Recognition (OCR) एक Input
Device है जिसके द्वारा डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को स्कैन करके उन्हें Machine
Readable Code में कन्वर्ट करता है.
Web Camera: - Web Camera एक ऐसे Input Device होता
है जीसके सहायता से अपने Computer या Laptop से Connect
करके
Image या Video Capture और
Video Conferencing के लिए इस्तेमाल करते हैं.
Joystick: - Joystick एक Input Device होता है जिसमें
एक Stick (छड़ी) लगा हुआ होता है और इसका उपयोग
Video गेम में Device के Direction
को Control
करने
के लिए किया जाता है.
Card Reader: - कार्ड रीडर एक Input Device होता
है जिसका इस्तेमाल Memory Card और Digital Camera Card को Read
करने
के लिए किया जाता है.
OMR (Optical Mark Reader):- OMR एक Input
Device होता है जिसका इस्तेमाल OMR Sheet को Read करने
के लिए किया जाता है.
BCR (Barcode Reader):- यह एक Input Device होता
है जिसका इस्तेमाल Barcode Lines में छुपे हुए Code को Read
करने
के लिए होता है.
Biometric Devices:- बॉयोमेट्रिक डिवाइस एक ऐसी इनपुट
डिवाइस है, जिससे Biometric
Data लिया जाता है. इससे Face Scanner, Fingerprint Scanner और Retinal
Scanner जैसे कार्य होता है.
इसमें आपने जाना की Computer में
इनपुट डिवाइस क्या होता है, इनपुट
Device के प्रकार, Types Of Input Devices, Input Devices के
नाम और कार्य इत्यादी के बारे में.
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज इसे जरूर शेयर करे.
Tags:- Input Device Kya Hai, Input Devices, Input Devices Of
Computer, Input Devices Name, Input Devices Examples, Input Devices List, Put
Device Definition, What Is Input Device