Digital Marketing क्या है और कैसे शरू करे?
digital marketing kya hai in hindi
आपने डिजिटल मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा. परन्तु इसके बारे में कुछ विशेष जानकरी नहीं होने से इससे दूर रहते होंगे.
डिजिटल मार्किंग एक ऐसा रास्ता है जिसपर चलकर आप एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है.
क्योकि अब Digital Marketing का विस्तार बहुत तेजी से होने के कारन हर कंपनी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल करती है।
इसमें हम बताने वाले है की digital marketing क्या होता है. digital marketing कैसे किया जाता है. इत्यादी के बारे में.
अब इसके बारे में जानेंगे.
digital marketing kya hai,digital marketing meaning examples,what is digital marketing coursein hindi,types of digital marketing google, dtechin.com |
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
digital marketing meaning
किसी भी product या service को digitally advertise करना, बेचना या service देना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है.
जिसे बेचने के लिए हम digital technologies जैसे internet और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते है.
Digitally advertisement का मतलब है digital डिवाइस पर Advertise करना होता है. ना की ऑनलाइन.
क्योकि Digital marketing के लिए internet होना ज़रूरी नहीं है.
यह ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग यानि दोनों ही डिजिटल मार्केटिंग के हिस्से है.
ऑनलाइन की बात करे तो उन डिवाइस को टारगेट करना होता है जो इंटरनेट से connect है.
offline की बात करे तो वो है sms. SMS मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है जो बिना इंटरनेट के की जा सकती है.
डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी.
digital marketing examples
दिन-प्रतिदिन mobile और internet user काफी बढ़ रहे है.ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप बहुत ज्यादा है.
डिजिटल रूप से ads की campaign चलाने में हमे सभी तरह की जानकारिया मिलती रहती है. जैसे
कितने लोगो ने आपके ad या वेबसाइट को देखा.
किस age के लोग ज्यादा ads देखते है.
किस location से देखा
किस Keyword पर देखा.
उनका gender क्या था
इत्यादी.
ऐसे जानकरी होने से अपने चलाये गए ads को मॉनिटर करके जिस location से जिस तरह के लोग देखते है. वैसा हीं तरह से ads चलाया जाता है.
ads चलाने के अगले दिन पता चल जाएगा की उसने कैसा perform किया. फिर उसी अनुसार इस data के base पर आप आपने ads में बदलाव करके फिर दुबारा चलाएगे.
जरुरत के अनुसार ads चलाया जाता है. जैसे की अगर आपके प्रोडक्ट की ज़रूरत पूरी दुनिया में है, तो आप पूरी दुनिया में अपनी वेबसाइट का Ads चला सकते है.
अनेको कंपनियां अपने Product को online promote में लाखों रुपये खर्च कर देते है. जिसका इनपुट भी बहुत अच्छे मिलते है।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे?
digital marketing course, types of digital marketing
डिजिटल मार्केटिंग को हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दो part में divide कर सकते है.
ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग
ऑनलाइन platform का इस्तेमाल करते हुए marketing करना online digital marketing कहलाता है.
जैसे?-
Search engine optimization:-सर्च इंजन optimization का मतलब है अपनी वेबसाइट को किसी कीवर्ड के लिए सर्च इंजन ज्यादा-से-ज्यादा रैंक कराना.
Content marketing:-Content marketing का मतलब है, अपने customer के लिए अच्छा content जैसे आर्टिकल, video, इमेज इत्यादी create करना.
Social media marketing:- सोशल मीडिया marketing का मतलब social मीडिया पर अपने product को advertise कराना होता है.
Search engine marketing:-इसमें पैसे देकर अपने keyword को सर्च इंजन में रैंक कराना होता है.
Pay per click advertising:-जिस क्लिक पर पैसे कतरे है वो Pay per click advertising कहलाता है. जैसे किसी भी ब्लॉग/ वेबसाइट पर का ads.
Affiliate marketing:-किसी भी कंपनी का हमारे द्वारा बनाये गए प्रोफाइल से जब किसी प्रोडक्ट का Affiliate लिंक create करते है. तब उस लिंक से ख़रीदा गया प्रोडक्ट से हमें commission मिलता है.
E-mail marketing:-ईमेल marketing में अपने customer के Email address collect करके उसको किसी भी प्रोडक्ट का mail भेजते है.
ऑफलाइन
offline में हम sms के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर को जानकरी देते रहते है.
Digital Marketing platform
इसके लिए कई platform है. जहाँ से आप Digital Marketing कर सकते है. जैसे:-
अपना ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.
YouTube channel बनाकर उसमे अपने प्रोडक्ट के बारे में एक अच्छा जानकारी दे सकते है.
दुसरे के वेबसाइट या YouTube channel पर pay करके भी अपने business का advertise करा सकते है.
सोशल media जैसे Facebook, instagram इत्यादी के माध्यम से भी कर सकते है.
Google AdWords पर pay करके अपने प्रोडक्ट का ads चलाकर Digital Marketing कर सकते है.
Affiliate marketing करके commission पाना.
Email Marketing कर सकते है.
sms मार्केटिंग भी कर सकते है.
अपनी कम्पनी का apps बनाकर भी प्रमोट कर सकते है.
इसी प्रकार और कई तरीके है.
हमें उम्मीद है की आपको digital मार्केटिंग से जुड़े कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हॉट तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.