Captcha Code के बारे में जाने. - D Tech Info -->

Captcha Code के बारे में जाने.

Captcha Code के बारे में जाने.

know details about Captcha code number

Online की दुनिया में अपने Data की सिक्यूरिटी सबसे जरूरी है, चाहे आपके ब्लॉग/वेबसाइट हो या किसी भी प्रकार की apps.

जब से Captcha Code की implementation हुई है तब से इसका इस्तमाल बहुत ही बढ़ गया है. ये एक ऐसा program है जो की हमारे website और blogs की सुरक्षा करते हैं.


Captcha एक ऐसा सिक्यूरिटी test तैयार करते हैं जिसे की clear करना bots के पक्ष में संभव नहीं है. 

इसमें आप Captcha से जुड़े जानकारी प्राप्त करने बाले है. इसमें आप जानेंगे की CAPTCHA का full form क्या होता है? Captcha Code क्या है? Captcha Code क्यूँ इस्तमाल करते हैं? Captcha Code कैसे generate होता है? Captcha code कैसे solve होता है? Captcha के प्रकार इत्यादी के बारे में.

captcha code kya hota hai, what is captcha code kaise dale, solve CAPTCHA code meaning in hindi, captcha code number, Captcha की परिभाषा, dtechin
captcha code kya hota hai, what is captcha code kaise dale, solve CAPTCHA code meaning in hindi, captcha code number, Captcha की परिभाषा, dtechin


CAPTCHA का full form क्या होता है?

full form of Captcha

इसका full form "Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart" होता है.


Captcha Code क्या है?

What is Captcha Code in Hindi, Captcha code kya hota hai

Captcha Code या CAPTCHAs फीचर का इस्तमाल कर हम real और automated users यानि bots में अंतर पता कर सकते हैं.

Captcha को सबसे पहले इसे दुनिया में Carnegie Mellon University के professor Luis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford के द्वारा सन 2000 में लाया गया था.

Captcha के द्वारा Security Check के तरह मशीन या रोबोट system से एक्सेस को रोकता है.

इसके इस्तमाल से Spams और Unauthorised Access को भी रोका जाता है.


Captcha Code क्यूँ इस्तमाल करते हैं?

अपने किसी भी साईट या apps में Captcha Code का इस्तमाल एक security measure के रूप में इस लिए किया जाता है ताकि कोई मशीन या रोबोट excess ना कर सके. इसे केवल इंसान ही solve या excess कर सकते हैं.

Captcha Code को generate करने के लिए उसके image में text और numbers को include करने के बाद उस image को विकृत कर दिया जाता है.

ऐसे होने के बाद उन अक्षरों को कोई भी OCR Technology नहीं पहचान सकता है. इसलिए इसे केवल मनुष्य की आँखों से ही पढ़ा और समझा जा सकता है.


Captcha code कैसे काम करता है?

Captcha Code का एक database होता है जहाँ बहुत सारे image और characters होते हैं.

उसका Algorithm randomly एक puzzle तैयार करता है, यदि user का लिखा हुआ code match कर जाता है तो यूजर उस वेबसाइट को enter कर सकते हैं.

यदि code match नहीं करता है तो दूसरा puzzle तुरंत आ जाता है. इसी तरह गलत Captcha डालने पर change होते रहता है.


Captcha के प्रकार

Types of Captcha in Hindi

वेबसाइट या apps के अनुसार कई प्रकार के Captcha होते है.

Image (identiPIC):- इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे Image based होते हैं

Text (reCAPTCHA):- इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे text based होते हैं.

Social (Facebook CAPTCHA):- इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे Friends Profile Photo based होते हैं. ऐसा Captcha मुख्यतः Social Media Website में इस्तमाल होता है.

User interaction (Sliders Type):- इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे Interaction based question होते हैं

Logic questions (textCAPTCHA):- इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे logic question based होते हैं. जिसमे question पूछा जाता है.


Captcha code कैसे solve होता है?

How to Solve Captcha Code in Hindi, how to enter Captcha correctly

Screen पर जो Captcha होगा उसे ध्यान से देखकर पहचाने.

Captcha अगर Text Form में हो तो उसे वैसा ही लिखे.

अगर Captcha Code जिस letter में हो उसे वैसे हीं लिखे. जैसे Small Letter में है तो उसे Small Letter में ही डाले।

Audio Captcha Code आ जाए तो जो Audio Sound सुनाई दे रहा है वही Code डालना है.

Captcha Image Form में  जो Image Select करने को कहा जाये उस तरह की इमेज Select करे.


तो यह था जानकारी Captcha से जुड़े जिसमे आपने जाना की CAPTCHA का full form क्या होता है? Captcha Code क्या है? Captcha Code क्यूँ इस्तमाल करते हैं? Captcha Code कैसे generate होता है? Captcha code कैसे solve होता है? Captcha के प्रकार इत्यादी के बारे में.

अगर इस जानकरी से लाभ मिला हो तो इसे जरुर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट